Loading

02 April 2017

शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित

स्कूल के नए सत्र के शुभारंभ हवन यज्ञ आयोजित

ओढ़ां
राजकीय उच्च विद्यालय आनंदगढ़ के नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ पर ग्राम पंचायत द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गांव की सरपंच दीपिका गोदारा, गांव के गणमान्य लोगों तथा उपस्थित अध्यापकों द्वारा हवन यज्ञ में आहुति डालकर स्कूल विद्यार्थियों व गांववासियों के लिए नववर्ष के मंगल की कामना की। इस अवसर पर सरपंच दीपिका गोदारा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नारी शिक्षा को बढावा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दिया है तथा सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए अनेक लाभ कारी योजनाएं शुरू की है जिनका अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु अभिभावकों को चहिए कि वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है। इस अववर पर शिक्षा, खेलों व अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि नए सत्र के दौरान जिन विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी, ग्राम पंचायत उनको विशेष रूप से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेगी। इस मौके पर पर विद्यालय की ओर से अभिभावकों व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर नंबरदार भोजराज, एसएमसी प्रधान हनुमान, शीशपाल, रिसाल सिंह, शेर सिंह और जगदीश गोदारा सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment