Loading

02 April 2017

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश के समक्ष सभी मुद्दे जनभागीदारी, नवाचार और प्रौद्योगिकी के जरिए सुलझाए जा सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री आज जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर बनी देश की सबसे लम्‍बी चेनानी-नाशरी सड़क सुरंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • तिरूअनंतपुरम में संदिग्‍ध विषाक्त भोजन से केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के करीब चार सौ जवान बीमार। 
  • अमरीकी गायक और गीतकार बॉब डिलन ने स्‍वीडन की अकादमी के साथ निजी कार्यक्रम में नोबल साहित्‍य पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।
  • कोलंबिया में मिट्टी खिसकने से करीब दो सौ लोगों की मृत्‍यु, चार सौ से अधिक घायल।
  • इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में नई दिल्‍ली में ओलंपिक रजत पदक विजेता पी. वी. सिंधू का मुकाबला ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगा।

----------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि देश के समक्ष सभी मुद्दे जनभागीदारी, नवाचार और प्रौद्योगिकी से सुलझाये जा सकते हैं। स्‍मार्ट इंडिया हैकेथॉन के प्रतिभागियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का वास्‍तविक सार जनभागीदारी है। उन्‍होंने कहा कि लोग तकनीक के युग में रह रहे हैं इसलिए ज्‍यादा से ज्‍यादा तकनीक और नवाचार का इस्‍तेमाल किये जाने की जरूरत है।
श्री मोदी ने स्‍टार्टअप इंडिया और मुद्रा योजना का उल्‍लेख करते हुए कहा कि यह उद्यमशीलता और नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि देश तकनीक से नकदी रहित अर्थव्‍यवस्‍था की ओर बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने हैकेथॉन में भाग ले रहे देश के विभिन्‍न केन्‍द्रों से विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी की।
देश के इंजीनियरिंग विद्यार्थी 36 घंटे के नॉन स्‍टॉप डिजिटल उत्‍पाद विकास प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। पहली बार विभिन्‍न मंत्रालयों के अंतर्गत 29 विभागों ने विद्यार्थियों के समक्ष नवाचार समाधान के लिए 598 चुनौतीपूर्ण सवाल रखे। दस हजार विद्यार्थियों ने आखिरी दौर में भाग लिया।
----------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर में देश की सबसे लम्बी, चेनानी-नाशरी सड़क सुरंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह सुरंग जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई गयी है यह सुरंग बारह महीने खुली रहेगी।
नौ दशमलव दो किलोमीटर लम्बी यह सुरंग जम्मू को श्रीनगर से जोड़ती है और इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में दो घंटे कम लगेंगे। इस सुरंग के बनने से लोगों को बर्फ से ढकी ऊंची पहाड़ियों के 31 किलोमीटर मार्ग से गुजरना नहीं पड़ेगा। इस सुरंग में सुरक्षा और रखरखाव की कई बेहतरीन विश्व-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है। सुरंग में दोनों तरफ से यातायात आ सकता है और इसकी चौड़ाई नौ दशमलव तीन-पांच मीटर है तथा ऊंचाई पांच मीटर है। इसमें एकीकृत यातायात नियंत्रण प्रणाली, निगरानी, स्वच्छ हवा का प्रबंध और प्रसारण प्रणाली, अग्नि शमन व्यवस्था और हर डेढ़ सौ मीटर पर आपातकाल पर फोन करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इस सुरंग के साथ-साथ एक समानांतर सुरंग भी बनाई गई है ताकि आपातकाल की स्थिति में लोगों को बाहर निकालने में उसका इस्तेमाल किया जा सके। सुरंग से जम्मू और उधमपुर से रामबन, बनिहाल और श्रीनगर तक यात्रा करने वालों को सुरक्षित मार्ग मिल जाएगा। इस परियोजना पर ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इस सुरंग के निर्माण में पूरी तरह पर्यावरण हितैशी निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है और इसके निर्माण के दौरान पेड़ नहीं काटे गये हैं। इस सुरंग के निर्माण से प्रतिदिन लगभग 27 लाख रुपए के ईंधन की बचत भी होगी। जम्मू से योगेश शर्मा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से रवि कपूर।
श्री मोदी का उधमपुर जिले के बट्टल बालियान में दोपहर बाद जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
----------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की 150वीं वर्षगांठ के समापन समारोह में आज भाग लेंगे। राज्‍यपाल राम नाईक और मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी, बमरौली हवाई अड़डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति जे.एस. खेहर, कानून और न्‍याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद तथा उच्‍चतम न्‍यायालय और विभिन्‍न उच्‍च न्‍यायालयों के कई न्‍यायाधीश भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के डेढ़ सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्‍य में समारोहों का आरंभ राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मार्च 2016 में किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह सवा दस बजे संगम नगरी पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे के आसपास यहां से रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ सार्वजनिक मंच पर होंगे। मुख्य कार्यक्रम हाईकोर्ट परिसर में होगा, लेकिन पूरे शहर के लोग भी अपने गणमान्य अतिथियों को सुन सकें, इसके लिए कई जगहों पर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का इंतजाम किया गया है। सुशील चंद्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद
----------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल शाम झारखंड के दो दिन के दौरे पर रांची पहुंचे। राष्ट्रपति का स्वागत राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया। और ब्यौरे के साथ हमारे संवाददाता -
आज राष्ट्रपति रांची में रविन्द्र भवन का शिलान्यास तथा हज हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास करने के बाद देवघर जायेंगे जहां वे अन्य कार्यक्रमों के अलावा देवघर-बासुकीनाथ सोलर स्ट्रीट का उद्धाटन करेंगे तथा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क व ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। राष्ट्रपति के इस दो दिवसीय झारखंड यात्रा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची
----------
केरल में पल्लिपुरम में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के करीब चार सौ जवान कल शाम विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गए। लगभग दो सौ जवानों को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी जवानों का उपचार अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि स्थिति चिंताजनक नहीं है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कल रात अस्पताल का दौरा किया।
----------
विपक्षी दलों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की कथित शिकायतें मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने आंध्रप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी भंवर लाल के नेतृत्व में उच्चस्तरीय अधिकारियों के एक दल को मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की निगरानी के लिए तैनात किया है। मध्यप्रदेश विधानसभा के अटेर और बांधवगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में इस महीने की नौ तारीख को वोट डाले जाएंगे।
----------
भारत और मलेशिया अपना परस्पर व्यापार 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों के सीईओ फोरम की बैठक में बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और लघु तथा मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
----------
अमरीकी गायक और गीतकार बॉब डिलन ने साहित्य के लिए प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार स्वीकार कर लिया है हालांकि नोबेल पुरस्कार वितरण समारोह तीन महीने पहले आयोजित किया गया था। स्वीडन के मीडिया ने खबर दी है कि स्टॉकहोम में संगीत के निर्धारित समारोह से पहले एक निजी कार्यक्रम में बॉब डिलन ने नोबेल पुरस्कार स्वीकार किया। इससे पहले स्वीडन की अकादमी के अधिकारियों ने कहा था कि डिलन अपना नोबल भाषण नहीं देंगे। नौ लाख डॉलर के नोबल पुरस्कार को स्वीकार करते हुए ऐसा भाषण देने की परंपरा है। उम्मीद है कि वे बाद में अपना रिकार्डेड भाषण देंगे। अगर वे जून 2017 तक भाषण नहीं देंगे तो उनकी पुरस्कार राशि जब्त कर ली जाएगी।
----------
कोलंबिया के दक्षिण पश्चिम में मूसलाधार वर्षा के बाद चट्टाने खिसकने के कारण 206 लोगों की मौत हो गई और दो सौ से अधिक लोग घायल हो गये हैं। रातभर मूसलाधार वर्षा से नदियों में उफान के कारण बाढ़ आ गई और पुतुमायो प्रांत में घर दलदल में दब गए। रेडक्रास और अन्य अधिकारियों के अनुसार घर तबाह होने के बाद 200 लोग लापता हैं।
----------
इंडिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में आज पी.वी. सिंधू का मुकाबला स्‍पेन की केरेलीना मारिन से होगा। नई दिल्‍ली में कल पी.वी. सिंधू ने सेमीफाइनल में कोरिया की सुंग जी ह्युन को हराया। मारिन ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
----------
ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने केरोलाइन वोजनियाकी को हराकर मयामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिगल्‍स का खिताब जीत लिया है।
पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में आज रोजर फेडरर का मुकाबला राफेल नडाल से होगा। महिला डबल्‍स के फाइनल में आज सानिया मिर्जा और चेक गणराज्‍य की बारबोरा स्‍ट्रीचोवा का सामना गाबरिएला दाब्रोवस्‍की और शु युफान की जोड़ी से होगा। 
----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
धन्यवाद, चंद्रिका। आज प्रकाशित अखबारों ने देशभर में प्रवर्तन निदेशालयों के तीन सौ फर्जी कंपनियों पर छापेमारी की खबर को सुर्खियों में दिया है।राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है 16 राज्यों में सौ स्थानों पर तलाशी। हरिभूमि ने बॉक्स में लिखा है कालेधन के खिलाफ, देश का ऑपरेशन।
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के देश में तीस प्रतिशत फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस का पता चलने और ड्राईविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया कड़ी करने को राष्ट्रीय सहारा ने अहमियत दी है। 
फर्जीवाड़े में यूनिटेक के एम डी चन्द्रा बंधुओं की गिरफ्तारी लगभग सभी अखबारों में है। हिन्दुस्तान ने लिखा है आर्थिक अपराध शाखा ने अपने घर का सपना दिखाकर 365 करोड़ ठगने के आरोप में गिरफ्तारी की।
वीर अर्जुन की खबर है - योगी से प्रभावित नीतीश, पड़ोसी राज्य बिहार में सात अवैध बूचड़खाने सील।
स्टेट बैंक में सहयोगी बैंकों का विलय भी अखबारों के पहले पन्नों की खबर है।
-------------

No comments:

Post a Comment