Loading

31 July 2017

समाचार

  • अमरीकी प्रतिबंधों के बाद रूस ने अमरीका के 755 राजनयिकों से देश छोड़ने को कहा।
  • भारत और पाकिस्तान सिंधु-जल संधि के तहत पन-बिजली परियोजनाओं पर आज वाशिंगटन में बातचीत करेंगे।
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आतंकी फंडिंग के मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नईम ज़फर गिलानी को तलब किया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहाकेन्द्र अगले वर्ष से हेपेटाइटस-सी का टीका नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा।
  • आयकर रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख। समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।
  • राजस्थान में बाढ़ की स्थिति गंभीर। ओडि़सा में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर सात। गुजरात के मुख्यमंत्री आज बाढ़ग्रस्त जिले पाटण का दौरा करेंगे।  
----
रूस पर नए अमरीकी प्रतिबंधों के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमरीका के सात सौ पचपन राजनयिकों को रूस छोड़ कर जाना होगा। अमरीका के विदेश विभाग ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई बताया है।
रूस के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को रूस में अमरीकी राजनयिकों की संख्या में सितम्बर तक कमी करने का आदेश दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि दूतावासों और वाणिज्यिक दूतावासों में अमरीकी राजनयिकों की संख्या कम कर 455 की जानी चाहिए।
श्री पुतिन ने एक टेलीविजन चैनल से भेंट में कहा कि अब समय आ गया है कि उनका देश अमरीकी प्रतिबंधों का समुचित जवाब दे।
----
भारत और पाकिस्तान आज सिंधु-जल संधि के तहत पन-बिजली परियोजनाओं पर वाशिंगटन में बातचीत करेंगे। विश्व बैंक मुख्यालय में भारत की दो पन-बिजली परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी।
केंद्रीय जल संसाधन सचिव अमरजीत सिंह भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे।
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर की दोनों परियोजनाओं की रूपरेखा पर अपनी चिंता को लेकर पिछले वर्ष विश्व बैंक से सम्पर्क किया था।
----
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण - एन.आई.ने आतंकी फंडिंग के मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बड़े बेटे नईम ज़फर गिलानी को आज अपने मुख्‍यालय में तलब किया है। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले गिलानी के दूसरे बेटे और अलगाववादी गुट तहरीक--हुर्रियत का प्रमुख नसीम गिलानी को बुधवार को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था।
जांच एजेंसी ने आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के सिलसिले में जम्मू में गिलानी के निकट सहयोगी के दो स्थानों पर कल छापे मारे थे। आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में जम्मू में दूसरी बार छापा मारा गया।
----
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू - कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर कल रात भारतीय चैकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया । राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात साढ़े 10 बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की।
----
 इस बीचसुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में दो आतंकवादियों को मुठभेड में मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तहाब गांव में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान शुरू करने के बाद यह मुठभेड़ हुई।
----
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि सरकार अगले साल से हेपेटाइटस-सी का टीका मुफ्त उपलब्ध करायेगी। इससे लीवर संबंधी बीमारियों से निपटने में मदद मिलेगी। श्री नड्डा ने शिमला में भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए बजट में ढाई हजार तीन हजार करोड़ रूपये की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम आदमी के फायदे के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाएं शुरू की हैं।
----
आयकर रिटर्न भरने की समय-सीमा  नहीं बढ़ाई जाएगी। वित्त वर्ष 2016-17 का आयकर रिटर्न भरने का आज अंतिम दिन है। पीटीआई के अनुसार आयकर विभाग ने कहा है कि अब तक दो करोड़ से अधिक रिटर्न इलेक्ट्रोनिक रूप से भरे जा चुके हैं और अवधि बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
ऑनलाइन रिटर्न भरने में आ रही दिक्कत की खबरों पर आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा कि अनुरक्षण प्रक्रिया के कारण एक-दो बार की बाधाओं के अलावा विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट को लेकर किसी  कठिनाई की सूचना नहीं है।
इस वर्ष पहली जुलाई से आयकर रिटर्न भरने के लिए स्थाई खाता संख्यापैन के साथ आधार संख्या जोड़ना अनिवार्य किया गया है।
----
राजस्थान में जालौरपालीसिरोही और बाड़मेर सहित बाढ़ग्रस्‍त जिलों में बचाव और राहत कार्य जारी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जवाई बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पाली और सिरोही जिलों के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
बाड़मेर जिले में लोनी नदी उफान पर होने से लगभग 60 गांव का सम्पर्क टूट गया है। बाड़मेर के जिला कलेक्टर ने बताया कि इन गांवों से दो हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। जिले में चार स्थानों पर राहत शिविर स्थापित किए गये हैं। जिले में अभी कई स्थानों पर बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एन.डी.आर.एफऔर जिला प्रशासन जुटा हुआ है। मुरारी गुप्ताआकाशवाणी समाचारजयपुर।        
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान जोधपुर और उदयपुर मंडलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
----
ओडिसा में बाढ़ में मरने वालों की संख्या सात हो गई है। राज्य में ब्राह्मणीबैतरणी और सुबर्णरेखा नदियों की सहायक नदियां भी अनेक स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर हैं। अंगुल जिले में रिंगाली बांध से पानी छोड़े जाने के बाद ब्राह्मणी नदी में बाढ़ आ गई है। बैतरणी और सुबर्णरेखा नदियां भी भारी बारिश के कारण उफान पर हैं। जाजपुर जिले में पचास गांव पानी में डूबे हैं। केंद्रपाड़ा जिले में बाढ़ के कारण 40 गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है।
----
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आज बाढ़ से दूसरे सर्वाधिक प्रभावित जिले पाटण का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अगले चार दिन तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेंगे।
श्री रूपाणी ने कल कंकरेज तालुका में बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित गांवों का दौरा किया जो अब भी पानी में डूबे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी नुकसान का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को भेजा गया है।
----
पश्चिम बंगाल में अधिकांश नदियों में जलस्तर कम होने से बाढ़ की स्थिति में और सुधार हो रहा है।
----
भारतीय महिला फुटबॉल टीम आज क्वालालम्पुर में मलेशिया के साथ मैत्री मैच खेलेगी। मैच शाम सवा छह बजे शुरू होगा। नए कोच मेमॉल रॉकी की देखरेख में यह पहला मैच होगा।
----
ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की दो धावक दूती चंद और जौना मुरमू को विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करने पर पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुक्रवार से लंदन में शुरू हो रही है।
----
अमरनाथ तीर्थ यात्रियों का 31वां जत्था आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ। इस जत्थे में 173 तीर्थ यात्री हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जत्था तड़के लगभग तीन बजे छह  वाहनों में भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
----
बूढ़ा अमरनाथ के लिए भी 590 यात्रियों का तीसरा जत्था आज सवेरे 6 बजे जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पुंछ के लिए रवाना हुआ।
----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : भारत में खेल : चुनौतियां और समाधान। कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर आज रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0-1 1-5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। स्टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल कर सकते हैं।  ट्वीटर हैंडल @airnews alerts पर भी #tag आस्क एआईआर का इस्तेमाल करते हुए सवाल पोस्ट किए जा सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डीटीएच सेवा पर भी उपलब्‍ध रहेगा।
----
.
समाचार पत्रों से
आतंकी फंडिंग के मामले में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी वकील के परिसर पर छापे अखबारों की बड़ी खबर है।हिन्दुस्तान की सुर्खी हैगिलानी के दस्तख्त वाले भारत विरोधी सबूत मिले। एन आई ए के छापे में मिला कलैंडरपथराव और हिंसा का पूरा खाका।
चीनी सेना के स्थापना दिवस के अवसर पर अहम परेड में चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग का बयान अखबारों के मुखपृष्ठ पर है। अमर उजाला की सुर्खी हैडोकलाम विवाद के बीच राष्ट्रपति बोले सेना हर जंग को तैयार।
आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर राष्ट्रीय सहारा लिखता हैपीएम का नया नारागरीबीगंदगीआतंकवादजातिवादसम्प्रदायवाद और भ्रष्टाचार छोड़ो भारत।
अन्न की बर्बादी का सचित्र उल्लेख करते हुए दैनिक जागरण लिखता हैपंजाब में आठ साल में साढ़े पांच लाख टन गेंहू खराब। गोआ जैसे राज्य का चार साल तक भर सकता था पेट। 18 करोड़ लोग रोज भूखे पेट सोने पर मजबूर।
हिन्दुस्तान की विशेष खबर हैनई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जी एस टी में ग्राहक के बजाय कंपनियां डकार रहीं हैं छूट का लाभ। छूट के खेल पर पत्र लिखता हैमंत्रालय को मिली अधिक कीमत वसूलने की 55 प्रतिशत शिकायतें।
बिहार की राजनीतिक हलचल का उल्लेख करते हुए देशबंधु का कहना हैनीतीश के भाजपा के साथ होने पर जनता दल युनाइटेड में जारी है असंतोषशरद यादव पर बढ़ा राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने का दबाव। उधरराजस्थान पत्रिका के कयास हैंउत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से अभी और टूट सकते हैं एम एल सी। प्रदेश में भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग शुरू।
----

30 July 2017

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए भारत के निर्माण के लिए लगातार सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने गरीबीभ्रष्टाचार और आतंकवाद जैसी सामाजिक समस्याओं को दूर करने का संकल्प लेने की अपील की। अगले पांच वर्ष के लिए संकल्प से सिद्धि महाअभियान का आह्वान।
  • प्रधानमंत्री ने जीएसटी के लाभ गरीबों तक पहुंचने पर संतोष व्यक्त किया।
  • श्री मोदी ने कहा कि सरकारी तंत्र ने बाढ़ पीडि़त लोगों को राहत मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना में किसानों के दावों का तुरंत भुगतान होगा। श्री मोदी ने महिला क्रिकेट टीम सहित देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों की सराहना की।
  • जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का चीन पर उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर अंकुश के लिए अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने का आरोप।
  • शिव थापामनोज कुमार और तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने चेक गणराज्य में उस्ती ना लाबेम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
--------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2017 को संकल्प वर्ष बनाने का आह्वान किया है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने इस वर्ष 15 अगस्त को संकल्प पर्व के रूप में मनाने की अपील की।
पांच साल बाद देश की आजादी के 75 साल मनाएंगे। तब हम सब लोगों को दृढ़ संकल्प लेना है आज 2017 हमारा संकल्प का वर्ष बनाना है। यही अगस्त मास संकल्पों के साथ हमें जुड़ना है और हमें संकल्प करना हैगंदगी भारत छोड़ोगरीबी भारत छोड़ोभ्रष्टाचार भारत छोड़ोआतंकवाद भारत छोड़ोजातिवाद भारत छोड़ोसंप्रदायवाद भारत छोड़ो।
श्री मोदी ने कहा कि आज करो या मरो की आवश्यकता नहीं बल्कि एक  साथ होकर नए भारत के निर्माण में पूरी शक्ति और संकल्प के साथ सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने संकल्प से सिद्धि महाअभियान चलाने का आह्वान किया।
आइए इस अगस्त महीने में 9 अगस्त से संकल्प से सिद्धि का एक महाअभियान चलाएं। प्रत्येक भारतवासी़सामाजिक संस्थाएंस्थानीय निकाय की इकाइयांस्कूलकॉलेज अलग अलग संगठन हर एक न्यू इंडिया के लिए कुछ न कुछ संकल्प लें। एक ऐसा संकल्प जिसे अगले पांच वर्षों में हम सिद्ध करके दिखाएंगे। युवा संगठनछात्र संगठनएनजीओ आदि सामूहिक चर्चा का आयोजन कर सकते हैं। आइए इस संकल्प के पर्व पर हम जुड़ें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार 1942 से 1947 तक के पांच वर्ष देश की स्वतंत्रता के लिए निर्णायक वर्ष थेउसी प्रकार 2017 से 2022 तक के पांच वर्ष भारत के भविष्य में एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
देश के कुछ भागों विशेष कर असमगुजरातराजस्थान और पश्चिम बंगाल में बाढ़ का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकारसशस्त्र बलराष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अर्द्धसैनिक बलों ने आपदाग्रस्त लोगों को राहत मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीमा कंपनियों के लिएविशेषकर फसल बीमा को ध्यान में रखते हुए एक योजना बनाई है।
खासकर के हमारे किसान भाइयों कोफसलों कोखेतों को जो नुकसान होता है इन दिनों तो हमने इंश्योरेंस कंपनियों को और विशेष करके क्रॉप इंश्योरेंस कंपनियों को भी प्रो एक्टिव होने के लिए योजना बनाई है ताकि किसानों के क्लेम्स सेटेलमेंट तुरंत हो सकें और बाढ़ की परिस्थिति को निपटने के लिए 24 बाय 7 कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर1078 लगातार काम कर रहा है। लोग अपनी कठिनाइयां बताते भी हैं।
वस्तु और सेवा कर-जीएसटी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि इसके लाभ गरीबों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार करना आसान हो गया है और व्यापारियों मे उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ रहा है।
जीएसटी जिसे मैं गुड एंड सिंपल टैक्स कहता हूं,  हमारे अर्थव्यवस्था पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और बहुत ही कम समय में उत्पन्न किया है। जिस तेजी से स्मूथ ट्रांजिशन हुआ हैजिस तेजी से माइग्रेशन हुआ हैनए रजिस्ट्रेशन हुए हैंइसने पूरे देश में नया विश्वास पैदा किया है और कभी न कभी अर्थव्यवस्था के पंडित,मैनेजमेंट के पंडितटेक्नॉलोजी के पंडित  भारत के जीएसटी के प्रयोग को विश्व के सामने एक मॉडल के रूप में रिसर्च करके जरूर लिखेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पर्व और त्यौहार सिर्फ आनंद और उल्लास के अवसर नहीं बल्कि वे अपने आप में सामाजिक सुधार के अभियान हैं। हर पर्व का सीधा संबंध देश के निर्धनतम लोगों की वित्तीय स्थिति से है। रक्षाबंधनजन्माष्टमीगणेश उत्सवदुर्गा पूजा और दीवाली जैसे त्यौहारों में गरीबों को भी कुछ आमदनी करने का अवसर मिल जाता है और इससे पर्व का वास्तविक उल्लास बढ़ता है। उन्होंने लोगों से गरीबों के हित में प्रकाश पर्वों पर बल्ब के स्थान पर मिट्टी के दीयों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाएं भी पर्यावरण अनुकूल होनी चाहिए।
हम फिर से एक बार गणेशोत्सव के इस वर्ष में निबंध स्पर्धाएं करेंचर्चा सभाएं करेंलोकमान्य तिलक के योगदान को याद करेंऔर फिर से तिलक जी की जो भावना थी उस दिशा में हम सार्वजनिक गणेशोत्सव को कैसे ले जा जाएंउस भावना को फिर से कैसे प्रबल बनाएंऔर साथ साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए इको फ्रेंडली गणेशमिट्टी से बने हुए ही गणेश। ये हमारा संकल्प रहे।
हर क्षेत्र में बेटियों की उपलब्धि से देश का नाम रोशन होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया।
पहली बार हुआ कि जब हमारी बेटियां विश्व कप में सफल नहीं हो पाईं तो सवा सौ करोड़ देशवासियों ने उस पराजय को अपने कंधे पर ले लिया। मैं इसमें एक सुखद बदलाव देखता हूं और मैंने इन बेटियों को कहा कि आप देखिए ऐसा सौभाग्य सिर्फ आप ही लोगों को मिला है। आप मन में से निकाल दीजिए कि आप सफल नहीं हुए हैं। मैच जीते या ना जीते आपने सवा सौ करोड़ देशवासियों को जीत लिया है।
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के लिए लोगों से माईजीओवी डॉट आईएन या नरेन्द्र मोदी ऐप पर अपने सुझाव भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि जब वे लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हैं तो यह उनका नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों का सामूहिक स्वर होता है।
--------------------------------------------
कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात संबोधन से भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब नहीं मिलता। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज नई दिल्ली में कहा कि मन की बात संबोधन का जनता की सोच से कोई संबंध नहीं है।
--------------------------------------------
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज तड़के तहाब गांव में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान यह मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था। इलाके की घेराबंदी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई मे दो आतंकवादी मारे गए।
राज्‍य के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैं।
तहाब गांव जो पुलवामा जिला में आता है वहां कोई इंफर्मेशन मिली थी मिलिटेंट की प्रेजेन्स की तो सिक्योरिटी फोर्सेस अरजेंटली पुलिस ने उस गांव को कॉर्डन करने की कोशिश की। इसी दौरान एनकाउंटर स्टार्ट हुआ और  दो टेरिरिस्ट एलीमिनेट  हुए। दोनों हिजबुल मुजाहिद्दीन से ताल्लुक रखते हैं। लोकल हैं और उनकी शिनाख्त की जा रही है।
--------------------------------------------
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें चीन के रवैये से बेहद निराशा हुई है। श्री ट्रम्प ने ट्वीट संदेशों में कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर अंकुश लगाने के लिए चीन ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की है। श्री ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती के नेताओं पर इस बात की अनदेखी का आरोप लगाया कि चीन ने अमरीका के साथ व्यापार से अरबो डॉलर कमाये लेकिन उत्तर कोरिया के मुद्दे पर उसने अमरीका से कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि अमरीका  इस स्थिति को और अधिक समय तक जारी रहने नहीं दे सकता।
--------------------------------------------
इस बीचअमरीका के बम वर्षक विमानों ने आज कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी। पिछले शुक्रवार को उत्तर कोरिया के अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण  के बाद अमरीका ने यह कदम उठाया है। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कहा था कि इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने पूरे अमरीका को निशाना बनाने की क्षमता हासिल कर ली है।
अमरीकी कमांडर जनरल टेरेंस ओ शॉगनेसी ने एक बयान में कहा कि प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता के लिए उत्तर कोरिया सबसे बड़ा खतरा है और अमरीका इस मामले में सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा। 
--------------------------------------------
पाकिस्तान की संसदबर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जगह मंगलवार को नये प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पनामा पेपर मामले में श्री नवाज शरीफ को पद के अयोग्य ठहराया था तथा उनके और उनके परिजनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
--------------------------------------------
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए बनासकांठा के खारिया गांव पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी नौका से गांव पहुंचे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री रूपाणी बाढ़ग्रस्त बनासकांठा में पांच दिन तक रूकेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से अब अगले पांच दिनों तक राज्य सरकार के सभी काम बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर से होंगे। हरिया गांव की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री रूपाणी ने बाढ़ पीडि़त लोगों से बातचीत की और उन्हें राहत सामग्री मिल रही है या नहींउनकी जानकारी मांगी। श्री रूपाणी कल उत्तर गुजरात के अन्य बाढ़ पीडि़त जिला पाटन की मुलाकात करेंगे। इस बीच बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। कल वायु सेना के हैलीकॉप्टर ने बनासकांठा जिले के    सांदलपुर ताल्लुका के पानी से घिरे गांव अभियाणा से एक किडनी के मरीज को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। योगेश पांडयाआकाशवाणी समाचार,अहमदाबाद ।
--------------------------------------------
ओडिशा में जाजपुर में ब्राह्मणी नदी के तटबंध में सौ से एक सौ पचास फीट चौड़ी दरार पड़ने की खबर है। इससे जाजपुर ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों के 18 गांव प्रभावित हैं।
राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में भी लगातार बारिश से जन-जीवन अस्-व्यस्त है।
असम में बाढ़ में सुधार है लेकिन छह जिले अब भी चपेट में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को असम जाएंगे।
--------------------------------------------
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में कानून -व्यवस्था की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की है और कहा है कि लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा स्‍वीकार्य नहीं है।
कल रात तिरूअनन्तपुरम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे।
--------------------------------------------
इस बीचराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता राजेश एडावाकोडे की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ने आरोप लगाया है कि इस हमले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का हाथ है। भारतीय जनता पार्टी ने आज इस घटना के विरोध में राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
--------------------------------------------
भारतीय मुक्केबाजों ने चेक गणराज्य में ग्रां प्री उस्ती नालाबिम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्णदो रजत और एक कांस्य पदक जीता है।
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा ने 60 किलोग्राममनोज कुमार ने 69 किलोग्रामअमित फांगल ने 52, गौरव बिधुड़ी ने 56 और सतीश कुमार ने 91 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग में कल रात स्वर्ण पदक हासिल किए।
--------------------------------------------
केन्द्र ने सभी गैर-सरकारी टेलीविजन और रेडिया चैनलों से कहा है कि वे सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम - मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निदेशक अमित कटोच ने इस संबंध में सभी टी.वी और एफ.एमरेडियो चैनलों को पत्र लिखा है।
--------------------------------------------

सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में डाली 5100 आहुतियां

ओढ़ां
इच्छापूर्ण भगवान श्री शनिदेव मंदिर ओढ़ां में विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में 14वें दिन पंडित दीपक भृगुवंशी की अगुवाई में विद्वान ब्राह्मणों ने जजमानों के हाथों मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा अर्चना के मध्य पर्यावरण संरक्षण की कामना को लेकर 5100 आहुतियां डलवाई।
इस अवसर पर पुनीत सक्सेना, सीमा सक्सेना, सोहम सक्सेना, दीपक कुमार, सुखदीप कौर किंगरा, गगनदीप सिंह किंगरा, पूनम शर्मा, मोहित शर्मा, जयवीर कश्यप, रीना कश्यप, सोमनाथ दहिया, अंजू दहिया, संजय दहिया, जसबीर सिंह, सुखपाल सिंह सिद्धू, राहुल नागपाल, दीपक कटारिया, लोकेश ज्याणी, संदीप सोनी, विशाल जिंदल और कौशल्या देवी गोदारा आदि श्रद्धालुओं ने 11 शिवलिंगों का संयुक्त रूप से रूद्राभिषेक किया।
इस मौके पर जजमान पुनीत सक्सेना के परिवार की ओर से मिष्ठान और फल वितरण तथा ब्रेड पकोड़े का लंगर लगाया गया। इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

सही समय पर लिए गए निर्णय जिंदगी को बदल सकते हैं- सतीश

निर्णय लेने की क्षमता विषय पर सैमिनार आयोजित
ओढ़ां
जय भारत स्कूल पन्नीवाला मोटा में फ्यूचर एक्सपर्ट संस्था के सहयोग से युवाओं तथा विद्यार्थियों के लिए निर्णय लेने की क्षमता नामक विषय पर सैमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सतीश वर्मा (मोटिवेशनल स्पीकर तथा कार्यक्रम आयोजक ) ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में सबसे बड़ी समस्या स्वयं द्वारा निर्णय न लेने की हैं। हमारे द्वारा सोच -समझकर समय पर लिया गया निर्णय हमारी जिंदगी का परिवर्तनीय कदम हो सकता हैं। इनके साथ-साथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष आमंत्रित सदस्य दिलबाग सिंह जी (मोटिवेटर) , राकेश वर्मा, प्रवीण कस्वां, गोपी जी साहुवाला (म्यूजिक टीचर), बलराम वर्मा आदि ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में इतनी जागरूकता तथा क्षमता होनी चाहिए कि वह उचित समय पर सकारात्मक रहते हुए सही निर्णय ले सकें । व्यक्ति को अपने जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित करते समय, अपनी दैनिक दिनचर्या के दौरान भी अनेक छोटे-बड़े निर्णय लेने होते हैं। इन निर्णयों को लेते समय व्यक्ति को अपने आत्म-विश्लेषण तथा अपनी कार्यक्षमता को अहमियत देनी चाहिए। एवं बिना खुद की रूचि,दूसरों के प्रभाव तथा जल्दबाजी में उठाए गए कदमों का परिणाम गलत भी हो सकता हैं। किसी भी काम की शुरुआत करते समय हमेशा सकारात्मक रवैया रखना तथा सही दिशा चुनना ही सफलता का मार्ग हैं। इस अवसर पर सतीश वर्मा, बलराम वर्मा, राकेश वर्मा, प्रवीण कस्वां, रवि और सुखदेव आदि मौजूद रहे।

29 July 2017

जल संरक्षण हमारे दूरदर्शी पूर्वजों की युगान्तरकारी सोच का परिचायक : दीपक भृगुवंशी

सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में डाली 4100 आहुतियां
ओढ़ां
इच्छापूर्ण भगवान श्री शनिदेव मंदिर ओढ़ां में विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में तेरहवें दिन शनिवार को पंडित दीपक भृगुवंशी की अगुवाई में विद्वान ब्राह्मणों ने 21 जजमानों के हाथों मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा अर्चना के मध्य जल संरक्षण की कामना को लेकर 4100 आहुतियां डलवाई।
इस अवसर पर मोनू बांसल, पायल बांसल, संदीप गोयल, राजन, सीता देवी, रजनीश कुमार, राजू सिंहमार, सिमरन कौर, रेखा, किरण देवी, राधा सोनी, कुलवंत कौर खुरल, मनप्रीत खुरल, रानी देवी खुरल, बिरमा देवी वर्मा, अमित सैन, सुखदेवी, शिमला देवी, हरदेई देवी, रोहित जसूजा, संदीप यादव, रोशन लाल पुन्यानी आदि श्रद्धालुओं ने 11 शिवलिंगों का संयुक्त रूप से रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने जल को धर्म के साथ जोड़कर उसे मानव जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं में कुछ इस तरीके से सम्मिलित कर दिया कि मानव जल का महत्व कभी भी भूल न सके। यह निश्चय ही हमारे दूरदर्शी पूर्वजों की युगान्तरकारी सोच का परिचायक है।
इस मौके पर जजमानों द्वारा सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को मिष्ठान और फल वितरण करने के साथ साथ ब्रेड पकोड़े का लंगर लगाया गया। इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

31 जुलाई तक सभी खाते आधार से लिंक हो जाने चाहिए : बिरथल

एक दिवसीय डिजीटल इंडिया जागरूकता शिविर आयोजित
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय डिजीटल इंडिया जागरूकता शिविर का आयोजन रिजर्व बैंक, नाबार्ड और सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ओढ़ां के सौजन्य से लगाया गया।
इस शिविर में 90 के लगभग सीनियर विद्यार्थियों को डिजीटल इंडिया बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर हरदयाल बेरी एफएलसी ओढ़ां और अन्य बैंक अधिकारियों ने विद्यार्थियों को मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी विभाग से 14 महिलाएं भी शामिल हुई जिन्हें संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के स्वाबलंबन पर आधारित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जयकरण बिरथल ने आधार और मोबाईल सीडिंग बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक सभी खाते आधार से लिंक हो जाने चाहिए। अंत में कार्यकारी प्रिंसिपल कृष्ण कुमार दहिया ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। अंत में सेवा निवृत्त हैडमास्टर करनैल सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए समय पर नियमित पढ़ाई करने का उदाहरण देकर सरल शब्दों में समझाया कि सफलता कैसे अर्जित की जाए। इस मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों सहित अनेक अभिभावकगण व गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

समाचार

  • प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल और ओडिसा में 293 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की।
  • एन आई ए ने विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाक़िर नाईक को भगोड़ा अपराधी घोषित किया। उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू।
  • गुजरात कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए उन्हें बेंगलुरू भेजा।
  • उत्तरी गुजरात में बाढ़ की स्थिति में सुधारकेंद्रअसम में बाढ़ में मरे लोगों के निकटतम संबंधी को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगा।
  • उत्तर कोरिया ने दस हजार किलोमीटर अनुमानित मारक क्षमता की एक और इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
  • सरकार ने पिछले वित्तवर्ष में शिक्षास्वच्छ भारत और कृषि कल्याण समेत कई प्रकार के उपकरों से दो लाख 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि का संकलन किया।
--------
प्रवर्तन निदेशालय ने रोज़ वैली चिटफंड घोटाला मामले में 293 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की है। पश्चिम बंगाल और ओडिसा में रोज़ वैली चिटफंड कंपनी ने हजारों लोगों को कथित रूप से ठग लिया था। निदेशालय के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने मनी लॉड्रिंग रोधी नियम के तहत अस्थाई कुर्की के आदेश जारी किए हैं।
निदेशालय ने रोज वैली कंपनी के अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ 2014 में मनी लॉड्रिंग रोधी अधिनियम के तहत आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की थी।
--------
विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक को भगोड़ा घोषित करने के साथ-साथ उसके खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसीएनआईए आतंक और मनी लॉड्रिंग के आरोपों के तहत जाकिर की संपत्ति की छानबीन कर रही है। पिछले वर्ष नवम्बर में एजेंसी ने अपनी मुम्बई शाखा में विवादास्पद प्रचारक जाकिर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोधी अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
बंगलादेश में आतंकवादियों द्वारा जाकिर के विचारों से प्रेरित होने के दावे के बाद पिछले वर्ष जुलाई में जाकिर भारत से भाग गया था।
--------
गुजरात कांग्रेस ने अपने विधायकों को कांग्रेस शासित कर्नाटक में भेज दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आठ अगस्त को होने वाले राज्य सभा चुनाव के मद्देनज़र विधायकों को एकजुट रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। ज्यादातर विधायक पहले ही बैंगलूरू पहुंच गए हैं। जो विधायक कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहते हैंवे बैंगलुरू जाने से मना कर रहे हैं। पार्टी विधायक और नव नियुक्त मुख्य सचेतक शैलेष परमार को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों ने बताया कि 44 विधायक कर्नाटक पहुंच गए हैं।
--------
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर जा रहे हैं। वे स्थानीय नेता और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ कई बैठकें करेंगे। पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रव्यापी यात्रा के तहत यह दौरा आयोजित किया गया है।
--------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ग्यारह बजे आकाशवाणी से मन की बात करेंगे। ये मन की बात कर्यक्रम की 34वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क और दूरदर्शन से प्रसारित किया जायेगा। प्रधानमंत्री कार्यालयसूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डी डी न्यूज के यू ट्यूब चैनलों पर भी यह कार्यक्रम प्रसारित होगा।
--------
गुजरात में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित उत्तरी भाग में स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। बनासकांठा और पाटन समेत कुछ जिलों में स्थिति सामान्य होती जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।
48 टन खाने का सामान हैलीकॉप्टर द्वारा प्रभावित लोगों तक पहुंचाया गया है। जबकि राहत संस्थाओं द्वारा 20 लाख फूड पैकेट का वितरण किया गया है। राज्य प्रशासन अब सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। 250 डॉक्टरों के साथ दो हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभावित क्षेत्रों में ढाई लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। ओआरएस के पैकेट और क्लोरिन टैबलेट भी प्रभावित लोगों को बांटी जा रही है। योगेश पंड्याआकाशवाणी समाचारअहमदाबाद।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तथा दीवदमन और दादरा  नागर हवेली में भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। 
--------
उधरराजस्थान से हमारे संवाददाता ने बताया है कि बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है।
सिरोहीपाली और जालौर जिलों में सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से यातायात पर बुरा असर पड़ा है। इन जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को नाव और हैलीकॉप्टर के जरिए भेजा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के चार-चार दल तथा सीआरपीएफ और सेना के तीन -तीन टीमें जुटी हुई हैं। उधरउदयपुर में कल हुई तेज बारिश के कारण जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। इससे जिले के कई गांव जिला मुख्यालयों से कट गए हैं। मुरारी गुप्ताआकाशवाणी समाचारजयपुर।
मौसम विभाग ने बीकानेर के अलावा पूरे राज्य में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
--------
इस बीचकेन्द्र सरकार ने असम में इस वर्ष बाढ़ से संबंधित मामले में हुई मृत्यु पर मृतक के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बाढ़ में 79 लोगों की जान चली गई है। इनमें से आठ लोगों की मौत गुवाहाटी में हुई है।
गुहावाटी में एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ में घायल लोगों को 50-50 हजार रूपये के मुआवजे की भी घोषणा की है।
--------
सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में शिक्षास्वच्छ भारत और कृषि कल्याण समेत कई प्रकार के उपकरों से दो लाख 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का संकलन किया। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में कल एक लिखित उत्तर में बताया कि प्रत्यक्ष करों के अंतर्गत उपकरों और अधिभार से प्राप्त कुल राजस्व लगभग 47 हजार करोड़ रुपये था। अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत उपकरों और अधिभार से वर्ष 2016-17 में लगभग एक लाख 88 हजार करोड़ रुपये की वसूली हुई।
--------
उत्तर कोरिया ने एक और इंटरकांटिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। एक महीने में ऐसा यह दूसरा परीक्षण है। अमरीकी सेना ने कहा कि कल रात इस मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया। यह 45 मिनट में लगभग एक हजार किलोमीटर दूर तक पहुंची। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मिसाइल की लगभग दस हजार किलोमीटर मारक क्षमता है और इससे अमरीका के लॉस एंजेलस और अन्य शहरों को निशाना बनाया जा सकता है।
--------
भारत आज गॉल में श्रीलंका के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन से आगे खेलेगा। भारत को अब तक 498 रन की बढ़त मिल चुकी है।
--------
आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस है। बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
वर्ल्ड वाइल्ड लाईफ फंड के अनुसार पूरे विश्व में तीन हजार आठ सौ नब्बे बाघ बचे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा ढाई हजार बाघ भारत में हैं।
--------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
पनामागेट मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफको अयोग् करार दिए जाने को अखबारों ने अलग-अलग शीर्षक से प्रकाशितकिया है। शरीफ भ्रष्टाचार के दोषीपद छोड़ा हिन्दुस्तानदेशबंधु की सुर्खी है।नवभारत टाइम् लिखता है - नवाज अब शरीफ नहीं। अमर उजाला का कहना है भ्रष्टाचार में लुटी शराफत। नवाज शरीफ द्वारा अपने भाई को सत्ता सौंपनेकी संभावनाओं पर राष्ट्रीय सहारा की टिप्‍पणी है खुद भ्रष् और भाई शरीफ।दैनिक भास्कर ने लिखा है - नवाज तीसरी बार पीएम पद से हटाये गये।
एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में उपचार कराने के लिए वीज़ा जारी करवानेके अनुरोध पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सकारात्मक रूख को अनेकअखबारों ने प्रमुखता से दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है - सुषमा कीदरियादिली से अभिभूत हुई पाकिस्तानी महिला मरीज। पत्र ने विदेश मंत्री केसंबंध में पाकिस्तानी महिला का बयान दिया है - 'काश आप हमारी पीएम होतीं'दैनिक जागरण ने अपने अंतिम पृष् पर लिखा है - विदेश मंत्री की आत्मीयतासे गदगद पाकिस्तानी महिला। पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बनी मानवतावादीकूटनीति।
जनसत्ता ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच नीतीश कुमार कोविश्वास मत हासिल होने को पहली खबर बनाया है।
दैनिक जागरण ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कैग की रिपोर्ट के हवाले सेलिखा है आयकर विभाग ने नियमों की अनेदखी कर अस्पतालों को पहुंचायाफायदा। मरीज रेफर करने वाले डॉक्टरों को दिए गये करोड़ों रूपये के कमीशन परआयकर से छूट दी। हिन्दुस्तान ने लिखा हैधर्मार्थ काम बगैर अस्पतालों नेलाभ उठाए। देशबंधु ने कैग की रिपोर्ट दी है - बैंकों को बेतरतीब लुटाया गयासरकारी खजाना।
--------