Loading

13 August 2017

प्रदीप बैनिवाल ने जल संरक्षण बारे ग्रामीणों को किया जागरूक

पानी के कनेक्शन स्वीकृत करने हेतु शिविर लगाया
ओढ़ां
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा 'ग्रामीण जल संरक्षण अभियानÓ के तहत पानी के कनेक्शन स्वीकृत करने हेतु गांव घुकांवाली के ग्राम सचिवालय में शिविर लगाया गया। शिविर के अंतर्गत 3 दर्जन के लगभग पानी के कनेक्शन स्वीकृत किए गए।
खंड संयोजक प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि कनेक्शन स्वीकृत करवाने के लिए विभाग द्वारा स्वयं फार्म भरे जाते हैं तथा रसीद काटकर मौके पर ही स्वीकृत किए जाते हैं, इस हेतु आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो और 500 रूपये फीस ली जाती है। उन्होंने बताया कि गांव घुकांवाली में टीम गठित करके और घर घर जाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान घरों में पानी की जांच फील्ड टेस्टिंग किट द्वारा की गई। इस दौरान लोगों को शुद्ध व स्वच्छ जल पीने तथा पानी बचाने के बारे में जागरूक किया गया।
इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से राजेंद्र सिंह पेट्रोलमैन, वेदपाल बेलदार और सक्षम टीम से मलकीत, सुमन, पुष्पा, संदीप और भरत लाल आदि ने ग्रामीणों में जागरूकता का संचार करते हुए जल संरक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment