Loading

13 August 2017

समाचार

  • गोरखपुर में बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों की मौत की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। 
  • जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन जवान शहीद।
  • झारखंड विधानसभा ने जबरन धर्म परिवर्तन रोकने संबंधी धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पारित किया। 
  • पाकिस्तान में एक जबरदस्त विस्फोट में आठ सैनिकों सहित 15 लोगों की मौत।
  • विश्व एथेलेटिक चैंपियनशिप में उसेन बोल्ट अपनी अंतिम रेस पूरी नहीं कर सके, मोहम्‍मद फारा को पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक, दोनों ने एथेलेटिक से विदाई ली।
----------
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों की दुखद मौत की जांच के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समिति से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उच्च स्तरीय समिति और जिला अधिकारियों द्वारा शुरू की गई मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोहराया है कि किसी भी बच्चों की मृत ऑक्सीजन की कमी के वजह से नहीं हुई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने गोरखपुर में स्थलीय तथ्यों के परीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दे दी है। उनकी रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में विस्तार से चर्चा भी हुई है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
---------------
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में जारी मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के वरिष्ठ प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया कि कल शाम आतंकवादियों के सफाए के लिए कार्रवाई शुरू की गई जो अब भी जारी है। हालांकि मुठभेड़ में अभी तक कोई आतंकवादी नहीं मारा गया है। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
---------------
कल शाम पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में शाम पांच बजे के आसपास भारतीय सेना की चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
---------------
उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हाजिन में वहाब पार्रे मोहल्‍ला में सेना और पुलिस के तलाशी दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घेराबंदी और तलाशी अभियान अभी जारी है। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
---------------
झारखंड विधानसभा ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2017 पारित कर दिया है। इसका उद्देश्य राज्य में जबरन धर्म परिवर्तन रोकना है। विधेयक अब राज्यपाल के पास भेजा जाएगा, जिनके अनुमोदन के बाद  इसे राष्ट्रपति की सहमति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नौ अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए न्‍यू इंडिया मंथन विषय पर जिला कलेक्‍टरों को संबोधित किया था। इसके बाद सभी जिला अधिकारियों ने अपना दृष्टिकोण पत्र बनाना शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत त्रिपुरा के धलाई जिला प्रशासन ने न्‍यू इंडिया मंथन पर काम करना शुरू कर दिया है।
आकाशवाणी से बात करते हुए धलाई के जिला अधिकारी श्री विकास सिंह ने कहा कि धलाई देश की सबसे पिछड़े और सबसे करीब जिलों में एक है। जिले की लगभग चार लाख आबादी में साठ प्रतिशत जनजातीय आबादी है। उन्होंने कहा कि जिले में लोगों के संपूर्ण विकास के लिए बहुत से क्षेत्रों पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े कई मुद्दों को प्रस्तावित दृष्टि के दस्तावेज में शामिल किया जाएगा जबकि उनका मुख्य ध्यान बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य देख भाल पर होगा।
इन दोनों प्रमुख मुद्दों के अलावा श्री सिंह ने कहा कि अन्य प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करने और प्रसार करने के लिए गहरी कार्य योजना जैसे शिक्षा, आपदा प्रबंधन, डिजिटल भारत, खाद्य निगरानी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण और वस्तु और सेवा कर भी शामिल होंगे। निशित जोशी, आकाशवाणी समाचार, अगरतला
----------
हिमाचल प्रदेश में आधी रात के करीब बादल फटने की घटना में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मंडी जिले के उरला इलाके में बादल फटने से पठानकोट-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रही दो बसें और एक मोटर साइकिल पानी के बहाव में बह गए।
बताया जाता है कि एक बस एक किलो मीटर तक नीचे बह गई है और यहां तक की यह दिखाई भी नहीं दे रही है। बचाव दल वहां तर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। परिवहन मंत्री जी एस बाली ने बताया कि मनाली जा रही बस यात्रियों से भरी हुई थी जबकि वोल्वो बस में करीब नौ लोग सवार थे। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
----------
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया है और वाहनों को कटोला के रास्‍ते आगे जाने दिया जा रहा है।
----------
असम में 17 सौ से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। असम में ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कल उपरी माजूली में ब्रह्मपुत्र तटबंधों के नये इलाकों में पानी भर गया। आज असम के जल संसाधन मंत्री केशव महंता माजूली का दौरा करेंगे। बाढ़ से उन्नीस जिलों के ग्यारह लाख लोग प्रभावित है। तिरसठ हजार लोगों राहत शिवरों में शरण लिये हुए हैं और जिला प्रशासन खाने-पीने के समान बांट रहे हैं। एक लाख हेक्टर कृषि भूमि भी बाढ़ की चपेट में है। राहत और बचाव अभियान जोड़ो पर है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी
----------
पश्चिम बंगाल में भी राज्य के उत्तरी हिस्से में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल कहा कि बाढ़ से उत्तरी बंगाल के पांच जिले प्रभावित हुए हैं और लगभग एक सौ चाय बागान जलमग्न हो गए हैं।
----------
उधर, नेपाल में भी लगातार भारी वर्षा के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 33 लोगों की मौत हुई है।
बाढ़ से प्रभावित 15 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
तराई में हजारों घर बाढ़ के पानी में डूब गये हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पुलिस तथा सेना के आठ हजार तीन सौ कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। फंसे हुए लोगों को निकालने तथा खाद्य और अन्य सामाग्री बांटने में हेलीकॉप्टर और मोटर बोट इस्तेमाल की जा रही है। विभिन्न नदियों के जल स्तर बढ़ रहा है और कई खतरे के निशान को पार कर गई है। मौसम विभान ने तराई तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राजकुमार , आकाशवाणी समाचार, काठमांडू
----------
पाकिस्‍तान के दक्षिण-पश्चिम स्थित अशान्‍त बलूचिस्‍तान प्रान्‍त में सेना के एक ट्रक को नि‍शाना बनाकर किए गए शक्तिशाली बम विस्‍फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। इनमें आठ सैनिक भी हैं। विस्‍फोट में दस सैनिक समेत 24 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं।
----------
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंदन में कल सुपरस्टार उसेन बोल्ट दौड़ पूरी नहीं कर सके। वह चार गुणा सौ 4x100 मीटर दौड़ के फाइनल में आखिरी बार अपने देश जमैका के लिए दौड़ रहे थे।
एक-दूसरे चौंकाने वाला परिणाम लम्‍बी दूरी के धावक मोहम्‍मद फारा का रहा जो अपनी करियर की अंतिम पांच हजार मीटर की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे। दोनों ने एथेलेटिक्‍स से विदाई ले ली है।
----------
स्‍वतंत्रता दिवस के लिए आज दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है। निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल के बीच माल वाहनों के आने जाने पर मध्‍य रात्रि से आज दिन में ग्‍यारह बजे के बीच आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
----------

समाचार पत्रों की सुर्खियों से
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्‍चों की मौत की ख़बर लगभग सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निलंबित करने और मुख्‍यमंत्री के जांच कमेटी गठित करने की ख़बर भी साथ ही है। अखबारों ने मामले पर प्रधानमंत्री के रिपोर्ट मांगने और प्रधानमंत्री कार्यालय की कड़ी नज़र को भी सुर्खी बनाया है। हालांकि नवभारत टाइम्‍स, राष्‍ट्रीय सहारा और हिन्‍दुस्‍तान ने ऑक्‍सीजन की जगह अन्‍य कारणों को मौतों की वजह बताया है।
इस बीच, राष्‍ट्रीय सहारा ने मस्तिष्‍क ज्‍वर वार्ड के प्रभारी डॉक्‍टर कफील खान की सेवाओं की सराहना करते हुए लिखा है - सीमित निजी साधन होने के बावजूद वे काम करते रहे, लेकिन अनहोनी बचा नहीं सके। अखबार ने ख़बर का शीर्षक दिया है - डॉक्‍टर कफील बने फरिश्‍ता।
भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर हुई फ्लैग मीटिंग बेनतीजा - लिखा है देशबंधु ने। पंजाब केसरी लिखता है - डोकलाम को लेकर चीन कर रहा है बचकानी हरकतें, भारत का रवैया अनुभवी देश जैसा।
दिल्‍ली में स्‍वतंत्रता दिवस के लिए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था छह सौ सी.सी.टी.वी. कैमरे और चप्‍पे-चप्‍पे पर 20 हज़ार जवानों की तैनाती की ख़बर हरि भूमि में है। दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है - लालकिले की किलेबंदी, राहों पर पैनी नज़र।
दिल्‍ली में 14 अगस्‍त की शाम पांच बजे से 15 अगस्‍त दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्‍टेशनों की पार्किंग बंद रहने और स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर डी.एम.आर.सी. के लोगों को तोहफे के तौर पर 50 प्रतिशत की छूट की ख़बर भी है।
हिन्‍दुस्‍तान, वीर अर्जुन और अमर उजाला ने दिल्‍ली से लगे नोएडा में जे.पी. बिल्‍डर के खिलाफ निवेशकों के गुस्‍से की ख़बर पहले पन्‍ने पर दी है।
दैनिक भास्‍कर ने राजस्‍थान के झालावाड़ क्षेत्र में इलाके की हरी-भरी तस्‍वीर के साथ लिखा है - जिस जगह चारों तरफ सूखा पसरा रहता था, वहां पानी रुकने के स्‍ट्रक्‍चर बनाकर पौधे लगाए गए और पूरा इलाका हरियाली से भर गया।

----------

No comments:

Post a Comment