Loading

04 August 2017

समाचार

  • रक्षामंत्री अरूण जेटली ने आश्वासन दिया - देश की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए सेना को आधुनिक बनाया जा रहा है।
  • केन्द्र का देश में 14 नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान -  एम्स स्थापित करने का प्रस्ताव।
  • कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीकेशिवकुमार के परिसरों पर आज तीसरे दिन भी छापे जारी। अब तक 11 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी बरामद।
  • पटना में भारी वर्षा से जनजीवन अस्-व्यस्त। सभी स्कूल बंद।
  • अमरीका में भारतीय मूल के तीन अमरीकी नागरिकों को महत्वपूर्ण सरकारी पदों के लिए सीनेट की मंजूरी।
  • विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज से लंदन में शुरू । 25 भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे।
  • औरकोलम्बो में श्रीलंका के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन भारत के ताजा समाचार मिलने तक भारत के सात विकेट पर 526 रन।
------------------------------------------
रक्षामंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा को आश्वासन दिया है कि सीमा पर फायरिंग से रक्षा के लिए सुरक्षा चौकियों को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्धारित संचालन प्रक्रिया का पालन किया गया है ताकि दुश्मन सेनाओं की फायरिंग से कम से कम नुकसान हो। श्री जेटली ने सदन को बताया कि सरकार ने सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए सेना को आधुनिक बनाने और हर स्थिति के लिए तैयार रहने के उपाय किये हैं।
जितनी भी लाइन ऑफ कंट्रोल या इंटरनेशल बार्डर हैवहां पर राडारसेंसरथर्मल इमेजिस और उसकी सर्वलेंस के लिए जो भी आवश्यकता होती है पूरा देश की तरफ से जो भी सरकार रहती हैइसकी व्यवस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है और यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों में कि जितने अधिक इंफिल्टरेशन्स सेना ने केवल पंजाब में नहींजम्मू कश्मीर में भी जितने अधिक रोकने में सफलता प्राप्त की है उसमें इन सबका योगदान है।
------------------------------------------
सरकार का देश के विभिन्न हिस्सों में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के विभिन्न चरणों में 14 नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान - एम्स खोलने का प्रस्ताव है। स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने लोकसभा में देश में एम्स और स्वास्थ्य प्रणाली के बारे में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की क्षमता बढ़ाने पर भी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि एम्स में एक हजार 563 नये बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी और मौजूदा 73 चिकित्सा संस्थानों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉकट्रॉमा सैन्टर स्थापित कर उनका दर्जा बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कैन्सरमधुमेहहृदय रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत राज्यों में 20 कैंसर संस्थान और 50 कैन्सर देखरेख संस्थान खोलने में केन्द्र मदद करेगा। श्री नड्डा ने बताया कि देश में खसरा रोग पर अभी पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है ।
हम लोगों ने 2017 में मीज़ल और रूबेला दोनों का वैक्सीनेशन सिंगल डोस में कर दिया है। फाइव स्टे्टस में लांच हुआ था पहली दिस ईयर एंड नाओ अदर्स स्टे्टस को भी हम फेज बैनर में ले रहे है।
------------------------------------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि वे तेलंगाना में कुछ योजनाओं पर जी एस टी न लगाने के तेलंगाना राष्ट्र समिति की मांग को वस्तु और सेवा कर परिषद के ध्यान में लायेंगे। प्रश्नकाल के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति के एपीजितेन्द्र रेड्डी ने कहा कि राज्य में गरीब लोगों के कल्याण के लिए जारी योजनाओं को वस्तु और सेवा कर के दायरे से बाहर रखना चाहिए ताकि इन योजनाओं पर बजट को फिर से न बनाना पड़े।
------------------------------------------
राज्यसभा में आज शून्यकाल के दौरान विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किए जाने की प्रस्तावित योजना पर कार्यवाही में बाधा डाली। यह मुद्दा उठाते हुए श्री नरेश अग्रवाल ने कहा कि स्टेशन का जो नाम लम्बे समय से चला आ रहा है उसे सरकार कैसे बदल सकती है। जवाब में संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुम्बई में विक्टोरिया टर्मिनल का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल कैसे रखा गया।
इस बीचसमाजवादी पार्टी के कुछ सदस्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच पहुंच गए। हंगामा जारी रहने पर सदन की बैठक दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
------------------------------------------
भारतीय रेल कुछ रेलगाडि़यों में पहले से टिकट बुक कराने पर 10 प्रतिशत रियायत देगी। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह रियायत बाद में घटकर डेढ़ प्रतिशत तक रह जायेगी। रेल मंत्री ने कहा कि दलालों के चंगुल से बचने के लिए यात्रियों को यह रियायत दी जा रही है।
------------------------------------------
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीकेशिवकुमार और उनके सहयोगियों के बेंगलूरू परिसरों पर आज तीसरे दिन भी छापे की कार्रवाई जारी है। आयकर अधिकारियों ने अब तक 11 करोड़43 लाख रूपये से अधिक की नकदी बरामद की है। कथित कर चोरी से सम्बद्ध दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। आयकर अधिकारी बरामद किये गये आभूषणों का मूल्यांकन कर रहे हैं। रियल एस्टेट कारोबार में निवेश सहित कुछ कथित बेनामी सम्पत्तियों के दस्तावेजों की भी छानबीन की जा रही है। आयकर विभाग का कहना है कि श्री शिवकुमार के रियल एस्टेटआभूषण और अन्य कारोबार से सम्बद्ध दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
------------------------------------------
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीचिदम्बरम के बेटे कार्ती चिदम्बरम ने अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरोसी बी आई के लुकआउट नोटिस को मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। आई एन एक्स मीडिया कम्पनी से सम्बद्ध विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में जांच एजेन्सियों ने तीन दिन पहले यह नोटिस जारी किया।
इससे पहले  सी बी आई ने इस मामले में कार्ती चिदम्बरम को 27 और 29 जून को पेश होने के लिए निर्देश जारी किये थे लेकिन उन्होंने और समय की मांग की थी। कार्ती चिदम्बरम से सम्बद्ध कम्पनी Advantage Strategic Consulting Private Limited को दस लाख रूपये हस्तांतरित किये गये थे। सी बी आई के अनुसार श्री कार्ती ने वि देशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की सहायता के लिए यह फीस ली थी।
------------------------------------------
सरकार ने विदेशों में छिपे कालेधन की समस्या से निपटने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि सरकार कालेधन के बारे में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विदेशी सरकारों के साथ बराबर सम्पर्क में है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में विदेशों में अघोषित सम्पत्ति का पता लगाने के लिए भारतीय अधिकारियों द्वारा कर समझौतों के तहत विदेशी सरकारों से किये गये अनुरोध में तीन गुना वृद्धि हुई है।
------------------------------------------
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एन आई ए ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट आतंकी गुट को समर्थन देने के आरोप में दो लोगों से पूछताछ की है। पुलिस ने बताया है कि कुछ सोशल मीडिया साइट पर मौजूद पोस्‍ट के आधार पर एनआईए के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। इन दोनों ने फेसबुकवाह्टसएप और ट्विटर पर इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों के समर्थन की सामग्री पोस्ट की थी।
------------------------------------------
दिल्ली की अदालत ने चार कश्मीरी अलगाववादियों की एन आई ए हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ा दी है। इन अलगाववादियों में हुर्रियत नेता सैयद अहमद शाह गिलानी का दामाद अलताफ अहमद शाह भी शामिल है।
तीन अन्य अलगाववादियों को एक महीने की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन सभी सात अलगाववादियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आतंकी गतिविधियों की फंडिंग के मामले में पिछले महीने श्रीनगर से गिरफ्तार किया था।
------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास योजनाओं पर आज आठ राज्यों के सांसदों से विचार विमर्श किया। आन्ध्रप्रदेशअरूणाचल प्रदेशअसमकर्नाटककेरलमणिपुरतमिलनाडु और तेलंगाना के सांसदों ने श्री मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री अनन्त कुमार भी उपस्थित थे।
------------------------------------------
देश के नये उपराष्ट्रपति पद के लिए कल मतदान होगा। संसद भवन परिसर में सवेरे दस बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। एनडीए उम्मीदवार एम वेंकैया नायडु का मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी गोपाल कृष्ण गांधी से है। मतदान समाप्त होने के बाद वोटों की गिनती की जायेगी। परिणाम शाम सात बजे तक घोषित कर दिया जायेगा। वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल दस अगस्त को समाप्त हो रहा है।
------------------------------------------
बिहार में राजधानी पटना में भारी वर्षा से जनजीवन अस्-व्यस्त हो गया है। सभी स्कूलों में आज छुट्टी कर दी गयी है। पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश से शहर के निचले इलाकों में और सड़कों पर पानी भर गया है। पटना के जिलाधिकारी ने भारी बारिश के बाद बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्कूल बन्द करने के आदेश दिए। मौसम विभाग ने पटना में आज सवेरे तक 106 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की है।
उधरउत्तराखण्ड में पौड़ी गढवाल के कोटद्वार शहर में भारी वर्षा से छह लोगों की मृत्यु हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रशासन ने पीडि़त परिवारों की सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध किये हैं।
कोटद्वार में कल रात हुई भारी बारिश के चलते छह लोगों की मौत हो गईजबकि कई घरों में मलबा घुस गया। राज्य आपदा प्रतिवादन के दलों द्वारा राहत बचाब कार्य किया जा रहा है। भारी बारिश की इस घटना में 25 से 30 परिवार प्रभावित हुए हैं। उधरमौसम विभाग ने प्रदेश के गढ़वाल और कुंमायू दोनों क्षेत्रों में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादूनहरिद्वारपौढीचमौलीनैनीतालउधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में अ्रगले चौबीस घंटों  के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। संजीव सुन्द्रियालआकाशवाणी समाचार,देहरादून।
------------------------------------------
गुजरात सरकार ने बाढ़ग्रस्त बनासकाठा और पाटण जिलों में तीन महीनों के लिए किसानों के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कल बनासकाठा में 15 सौ करोड़ रूपये के राहत पैकेज देने का जो ऐलान किया था बिजली बिलों की यह माफी उसी का अंग है।
इससे पहलेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों जिलों के दौरे और हवाई सर्वेक्षण के बाद पांच सौ करोड़ रूपये की राहत राशि दिए जाने का ऐलान कर चुके हैं।
इस बीचराष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक संजय कुमार ने बताया है कि राज्यों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति सामान्य होती जा रही है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री कुमार ने कहा कि इस वर्ष गुजरातअसमराजस्थान और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ ने बाढ़ से 18 सौ से अधिक लोगों को बचाया और लगभग 9 हजार सात सौ व्यक्तियों को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाया।
------------------------------------------
उत्तरप्रदेश सरकारअपराधआगजनी और स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन सेवाओं के लिए अगले महीने से एक ही हैल्पलाइन शुरू करेगी। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने पुलिस सहायता के यूपी-100, आगजनी के लिए 101 और एंबुलेंस के लिए 108 नम्बर की हैल्पलाइन सेवाओं को एकीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस कदम से विभागों की कार्य क्षमता बढ़ेगी और लोगों तक कम समय में आपात सेवा पहुंच सकेगी।
परियोजना का क्रियान्वयन अंतिम चरण में है। परीक्षण के लिए सूचनाओं का आदान प्रदान हो रहा है और परियोजनाओं को लागू करने में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों आकलन किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को तकनीक से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी अग्निशमन केन्द्रों और एम्बूलेंस नियंत्रण कक्षों को मोबाइल डेटा पैनल लगाए जा रहे हैं। योजना के अनुसार यदि यूपी100 को स्वास्थ्य अथवा अग्निकांड से संबंधित सूचना प्राप्त होती है तो बिना किसी देरी के टर्मिनल के माध्यम से संबंधित को पहुंचाने में सुविधा मिलेगी।  सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
------------------------------------------
अमरीका में सीनेट ने भारतीय मूल के तीन अमरीकी नागरिकों को महत्वपूर्ण सरकारी पदों के लिए सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। नील चटर्जी को संघीय ऊर्जा नियामक आयोग का सदस्य बनाया गया है। विशाल अमीन को बौद्धिक सम्पदा प्रवर्तन समन्वयक के पद पर नियुक्त किया गया है। कृष्णा उर्स पेरू में अमरीका की राजदूत बनाये गये हैं।
------------------------------------------
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप आज से लंदन में शुरू हो रही है। दस दिन की इस प्रतियोगिता में 25 भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आज किसी भी भारतीय खिलाड़ी का मुकाबला नहीं है। एक रिपोर्ट-
1983 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में भारत ने हर बार  हिस्सा लिया है। 2003 में पेरिस में अंजू बाबी जार्ज ने लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था जो इस प्रतियोगिता में किसी भी भारतीय द्वारा जीता गया एकमात्र पदक है। चैंपियनशिप में जमैका के उसैन बोल्ट सभी के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे । वो सौ मीटर और चार गुना चार सौ मीटर में पदक के साथ खेलों से सन्यास लेना चाहेंगे। ब्रिटेन के फराह का लक्ष्य पांच हजार और दस हजार मीटर की दौड़ में पांचवी बार दोहरी सफलता प्राप्त करने का होगा। वे  इससे पहले 2012 और 2016 ओलंपिक के साथ इस प्रतियोगिता में भी 2013 और 2015 में मैडल हासिल कर चुके हैं। समाचार कक्ष से वीरेन्द्र कौशिश।
------------------------------------------
कोलम्बो मेंभारत ने श्रीलंका के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन आज पहली पारी में अंतिम समाचार मिलने तक सात विकेट पर 537 रन बना लिए हैं। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत एक-शून्य से आगे है।
------------------------------------------
एयर इंडिया ने वाराणसी से श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो के लिए हवाई सेवाएं आज से शुरू कर दी हैं। विमान सप्ताह में दो बार शुक्रवार और रविवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर वाराणसी से और शाम चार बजकर 55 मिनट पर कोलम्बो से रवाना होंगे।
------------------------------------------
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज बेंगलूरू में हैलीकॉप्टर सेवाहैलीटैक्सी की शुरूआत की। इस सेवा का वाणिज्यिक परिचालन कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगा। इस सेवा के शुरू होने से लोग केंपेगगोड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बेंगलूरू शहर तक हैलीकॉप्टर से आ-जा सकेंगे।
------------------------------------------

No comments:

Post a Comment