Loading

09 August 2017

समाचार

  • देश आज भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। संसद के दोनों सदनों में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गरीबीकुपोषण और भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लेने का आग्रह।
  • प्रधानमंत्री न्यू इंडिया अभियान के तहत आज शाम वेब कास्टिंग के जरिये जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे।
  • भारतीय जनता पार्टी का गुजरात से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने का संकेत।
  • भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवर लाल जाट का निधन।
  • चीन में शक्तिशाली भूकम्प में 19 लोगों की मौत और लगभग ढाई सौ घायल।
  • और सेंसेक्स लगभग ढाई सौ अंक की गिरावट के साथ 32 हजार के नीचे।
--------------------------------------
देश आज भारत छोड़ों आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर देश भर में संगठन और स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष का मुख्य विषय है- 'संकल्प से सिद्धि'
इस अवसर पर संसद के दोनों सदनों में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
--------------------------------------
लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबीकुपोषण और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए ईमानदारी से काम करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने देश की विकास यात्रा को बुरी तरह झकझोरा है और हमारी व्यवस्था को खोखला कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से 2022 तक का भारत के 75 वर्ष होने का समय ठीक वैसा ही है जैसा 1942 से 1947 तक का समय था जब भारत आजाद हुआ। 1942 में भारत ने करेंगे या मरेंगे का प्रण लिया था और अब हमें करेंगे और करके रहेंगे का प्रण लेना है।
महात्मा गांधी ने नारा दिया था करो या मरो। उस समय का सूत्र थाकरेंगे या मरेंगे। आज 2017 में 2022 को भारत कैसा हो यह संकल्प लेकर अगर चलना है तो हम सब मिल करके देश से भ्रष्टाचार दूर करेंगे और करके रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत छोड़ो आन्दोलन के वर्षगांठ जैसे अवसर देशवासियों  को ताकत प्रदान करते हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत का स्वतंत्र होना मात्र केवल एक घटना नहीं थी। इससे अंग्रेजों के उपनिवेशवाद का पतन भी शुरू हुआ था और यह विश्वभर में फैला।
भारत आजाद होना सिर्फ भारत की आजादी नहीं थी। 1942 के बाद विश्व के जिन-जिन भू-भाग में अफ्रीकाएशिया में इस उपनिवेशवाद के खिलाफ एक ज्वाला भड़की उसकी प्रेरणा केंद्र भारत बन गया था। इसलिए भारत सिर्फ भारत की आजादी नहींएक आजादी की ललक विश्व के कई भागों में फैलाने मेंभारत के जन सामान्य का संकल्प और कर्तव्यों का कारण बन गया था।    
श्री मोदी ने कहा कि भारत की आजादी का आन्दोलन कई वर्षों तक चला और समाज के हर वर्ग ने इसमें अपना योगदान दिया। लोग महात्मा गांधी के करो या मरो के मंत्र को लेकर आजादी के आन्दोलन में कूद पड़े थे।
इव अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में पंडित जवाहर लाल नेहरू कई वर्षों तक जेल में रहे और अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जेल में मृत्यु भी हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर अंग्रेजों ने अनेक अत्याचार किए लेकिन कभी कोई पीछे नहीं हटा। श्रीमती गांधी ने कहा कि अब ऐसा लगता है कि देश के धर्मनिरपेक्षउदार और स्वतंत्र विचारों पर खतरा पैदा हो गया है।
ऐसा लगता है कि इस सृष्टि पर आज नफरत और विभाजन की राजनीति के बादल छा गए है। पब्लिक स्पेस में असहमतिबहस और विचारों की विभिन्नता की गुंजाइश कम होती जा रही है। कई बार कानून के राज पर भी गैर-कानूनी शक्तियां दिखाई देती है। 
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि संकल्प से सिद्धि के प्रधानमंत्री के आहवान का समर्थन किया जाना चाहिए। बीजू जनता दल के तथागत सतपति ने कहा कि हमें एक होने का संकल्प लेना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस नेता प्रोफेसर सुगत बोस ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
सभी दलों के नेताओं ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
--------------------------------------
राज्यसभा में सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने देश की सम्प्रभुताएकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। उपस्थित सांसदों ने स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कुछ देर मौन रखा।
सदन के नेता अरूण जेटली ने कहा कि देशगरीबीआतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि देश ने पिछले 70 वर्ष में उल्लेखनीय प्रगति की है। श्री जेटली ने कहा कि भारत ने बहुदलीय लोकतंत्रनिर्वाचन प्रणाली और संसदीय व्यवस्था अपनाई है।
आज हमारी चुनावी प्रक्रियान्यायिक प्रक्रियाहमारी मल्टी पार्टीडेमोक्रेसी हमारा पार्लियामेंट्री सिस्टम इसमें बहुत बड़ी क्षमता है कि किस प्रकार से देश के अंदर अलग-अलग विचार रखने वाले लोग उनको देश के निर्णय लेने की जो प्रक्रिया है उसके अंदर हम लोग शामिल करे। आज भी कई ऐसी दिशाएं है जिसमें इस लोकतंत्र को और मजबूत करने की आवश्यकता है।
श्री जेटली ने कहा कि विधायिका और न्यायपालिका के अधिकारों के बीच लक्ष्मण रेखा है। इसकी मर्यादा का पालन होना चाहिए।
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भारत छोड़ो आन्दोलन का विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने इस आन्दोलन में कांग्रेस कार्यकारिणी और मुस्लिम लीग के योगदान का भी जिक्र किया। श्री आजाद ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान कहीं कोई दंगा नहीं हुआ था।
एक सबसे बड़ी बात क्विट इंडिया मूवमेंट की हुई थी कि कोई दंगा क्रिमिनल दंगा हुआ। क्योंकि महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू दोनों ने 8 अगस्त को अपने भाषणों में कहा था कि एक हिंदू और मुसलमान मिल के रहेंगे तो ये हम आजादी हासिल करके रहेंगे।
--------------------------------------
राज्यसभा ने आज सर्वसम्मति से  स्वतंत्रता संग्राम के आदर्श और मूल्यों पर चलने का संकल्प लिया। सदन ने देश के सशक्आत्मनिर्भरसमावेशीधर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप के प्रति दृढ़ विश्वास व्यक्त किया। विभिन्न दलों के नेताओं के वक्तव्य के बाद सभापति हामिद अंसारी ने संकल्प पारित होने की घोषणा की।
--------------------------------------
भारत में ब्रिटिश राज समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 अगस्, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया और 15 अगस्, 1947 को भारत आजाद हो गया। एक रिपोर्ट
देश आज भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन बेहद महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजी शासन को देश से उखाड़ फेंकने के लिए देशभर के लोग एकजुट हुए थे। इस अवसर पर देशभर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष के आयोजन का विषय संकल्प से सिद्धि है। इसके तहत वर्ष 2022 तक भारत को स्वच्समृद्धभ्रष्टाचारआतंकवाद और जातिवाद मुक्त बनाने का सपना साकार करना है। भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई आज के दिन को भारत जोड़ो अभियान के तौर पर मना रही है। सुपर्णा के साथ समाचार कक्ष से भूपेन्द्र सिंह।
--------------------------------------
जम्मू विश्वविद्यालय ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ और राष्ट्रव्यापी महाअभियान संकल्प से सिद्धि की शुरूआत पर सामूहिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रोंविद्वानोंशिक्षकों और कर्मचारियों ने साफ सफाई रखने और आतंकवादभ्रष्टाचारजातिवाद तथा साम्प्रदायिकता से देश को मुक्त कराने की शपथ ली।
--------------------------------------
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में रक्तदान शिविर लगाये गये हैं। पचास हजार से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है। आज रक्तदाताओं के नाम वाली एक निदेशिका भी जारी की जाएगी। गोरखपुर और कानपुर के सरकारी अस्पतालों में ब्लड बैंक की भी आज शुरूआत होगी।
--------------------------------------
मध्य प्रदेश में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में सेमिनाररैलियां और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज शाम शौर्य स्मारक पर युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा इसमें युवा दिव्यांग भी भाग लेंगे। युवा मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सवाल रखेंगे। श्री चौहान युवाओं को कार्यक्रम में भ्रष्टाचारआतंकवादजातिवाद और सांप्रदायिकता के खिलाफ शपथ भी दिलाएंगे। शारिक नूरआकाशवाणी समाचार,भोपाल।
--------------------------------------
असम में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने रंगिया में एक कार्यक्रम में कई स्वतंत्रता सेनानियों को सम्ानित किया। प्रदेश भाजपा की युवा शाखा आज शाम गुवाहटी में मशाल रैली निकालेगी।
--------------------------------------
तमिलनाडु में आज भी लोग महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए गर्वजोश और देशभक्ति के भाव से सरोबार हो जाते हैं। 
--------------------------------------
भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागारभारत छोड़ो आन्दोलन और आजाद हिंद फौज की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज से नई दिल्ली में विशेष प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। एक रिपोर्ट-
एक सितम्बर तक चलने वाली भारत छोड़ो-पचहत्तर-चलो दिल्ली नाम की प्रदर्शनी को आम जनता आज शाम से देख सकेगी। प्रदर्शनी में लोग भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़े मूल दस्तावेज और आजाद हिंद फौज से संबंधित फाइलें देख सकेंगे। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। 1997 मेंभारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार को रक्षा मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक की गई आजाद हिंद फौज से जुड़ी 990 फाइलें प्राप्त हुई थीं। अभिलेखागार ने पिछले वर्ष जनवरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी एक सौ फाइलों को पहली बार सार्वजनिक किया था। समाचार कक्ष से मैं मनीषा खन्ना। 
--------------------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात साढ़े नौ बजे संकल्प से सिद्धि पर रेडियो ब्रिज कार्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारित करेगा। इस विशेष कार्यक्रम में दिल्ली स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञ गुवाहाटीमुम्बईचेन्नईबेंगलूरूभोपालहैदराबादलखनऊपटनाजम्मूमणिपुर और कटक स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे। इसे राजधानीएफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकेगा।
--------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया अभियान और वर्ष 2022 के लिए विकास एजेंडा पर आज शाम जिला अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे। अपनी तरह के इस पहले संबोधन को न्यू इंडिया मंथन नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री वेबकास्ट के माध्यम से जिला अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री की राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मुख्य सचिवों के साथ बदलते भारत में उनकी भूमिका पर महीने भर पहले हुई बैठक के बाद ये बातचीत हो रही है।
--------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह राज्यसभा चुनाव में दो कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद मतपत्र को कथित रूप से अनाधिकृत लोगों को दिखाये जाने के आरोपों पर दोनों मतों को अवैध घोषित करने के चुनाव आयोग के फैसले के विरूद्ध कानूनी प्रक्रियाओं पर विचार कर रही है। संसद से बाहर पार्टी नेता कैलाश विजय वर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी को आत्ममंथन करना चाहिए।
इस बीचकांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने अपने स्तर पर श्री अहमद पटेल को हराने के लिए हरसंभव कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकी।  उन्होंने कहा कि अंत में सत्य की जीत हुई।
--------------------------------------
जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले में आज आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने कहा है कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने त्राल के गुलाब बाग इलाके की घेराबंदी कर तलाशी की कार्रवाई शुरू की थी। इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। ताजा समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी
--------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के अजमेर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर सांवर लाल जाट का आज नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे। श्री जाट को पिछले महीने की22 तारीख को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर प्रवास के समय दिल का दौरा पड़ा था। वे कोमा में चले गए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री जाट के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
--------------------------------------
चीन में सिचुआन प्रांत में कल रात आए भूकम्प में छह पर्यटक सहित 19 लोगों की मृत्यु हो गयी और 247 लोग घायल हुए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता सात मापी गयी है। चीन के भूकम्‍प विज्ञान केन्‍द्र के अनुसार भूकम्‍प का केन्‍द्र प्रसिद्ध पर्यटक स्‍थल चियुझांग के पास 20 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
--------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। तीसरे पहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक डेढ़ सौ अंक से अधिक की गिरावट के साथ 32 हजार के स्तर से नीचे आ गया। 
निफ्टी भी 46 अंक घटकर 9 हजार 932 पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज पन्द्रह पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 78 पैसे का बोला गया।
--------------------------------------

No comments:

Post a Comment