मलिकपुरा में ग्राम पंचायत ने चलाया पौधारोपण अभियान
ओढ़ां
गांव मलिकपुरा में ग्राम पंचायत द्वारा डेरा प्रेमियों और गांववासियों के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान के तहत डेरा प्रेमियों और गांववासियों ने गांव के गुरूद्वारा और सरकारी स्कूल सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सैकड़ों पौधे रोपित किए।
पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए गांव के सरपंच गुरमीत सिंह ने कहा कि पौधारोपण आज के समय की सबसे बड़ी मांग है क्योंकि विश्व पर्यावरण पर मंडराते खतरे को अधिक से अधिक पौधारोपण करके ही कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गांव में लिंगानुपात में सकारात्मक सुधार देखने को मिल रहा है क्योंकि गांव में 2017 में जन्मे 18 बच्चों में 13 लड़कियां और 5 लड़के हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच गुरबचन सिंह, गुरमीत सिंह, गुलजार सिंह, इकबाल सिंह, जगतार सिंह मिठडी, गुरूद्वारा के ग्रंथी व प्रधान भाग सिंह सहित अनेक गांववासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment