ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत पांचवें दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने साफ सफाई के साथ साथ वृक्षों के तनों और रास्ते के दोनों ओर लगी ईंटों पर सफेदी पोती तथा क्यारियों को व्यवस्थित कर श्रमदान किया।
इस दौरान सुख सहायक बजीर सिंह की देखरेख में स्वयंसेवकों ने सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की। प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने स्वयंसेवकों को कैरियर बनाने के अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने गुरूओं की कुर्बानियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डीपीई बलविंद्र सिंह और राविंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक उपस्थित रहे। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आज रविवार को शीतकालीन सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ ईश्ववंदना के साथ किया गया। आज स्वयंसेवकों ने गौशाला की सफाई करते हुए वहां झाड़ू लगाई और गोबर इक_ा किया। इस मौके पर शिविर प्रभारी पवन कुमार, रोहताश, माडूराम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।
छायाचित्र: क्यारियों के दोनों ओर लगी ईंटों पर सफेदी पोतते स्वयंसेवक।
No comments:
Post a Comment