Loading

16 January 2011

रोड की मरम्मत करने के लिए राज्य सरकार ने 34 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की

सिरसा, 16 जनवरी। 
         सिरसा जिला के मुसाहिबवाला वार्डर से ऐलनाबाद रोड -हनुमानगढ़-टिब्बी सड़क राजस्थान बार्डर तक को मजबूत एवं मरम्मत करने के लिए राज्य सरकार ने 34 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे इस रोड की मरम्मत एवं मजबूत किया जाएगा और जिला के लोगों को यातायात के लिए और ज्यादा सुविधा होगी।
    उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सीजी रजिनीकांथन ने बताया कि राज्य सरकार ने इस सड़क की मजबूती और मरम्मत के लिए धनराशि की स्वीकृति कई खण्डों में दी है। उन्होंने बताया कि 10.08 किलोमीटर से 25.13 किलोमीटर राजस्थान बॉर्डर तक सरदूलगढ़-सिरसा-ऐलनाबाद-हनुमानगढ़-टिब्बी सड़क के लिए 226 लाख रुपये, 25.13 किलोमीटर से 29 किलोमीटर राजस्थान बॉर्डर तक सरदूलगढ़-सिरसा-ऐलनाबाद-हनुमानगढ़-टिब्बी सड़क के लिए 425 लाख रुपये, 29 किलोमीटर से 34.80 राजस्थान बॉर्डर तक सरदूलगढ़-सिरसा-ऐलनाबाद-हनुमानगढ़-टिब्बी सड़क के लिए 704 लाख रुपये, 34.80 किलोमीटर से 44.80 किलोमीटर राजस्थान बॉर्डर तक 7 लाख रुपये, 44.80 किलोमीटर से 69.19 किलोमीटर राजस्थान बॉर्डर तक सरदूलगढ़-सिरसा-ऐलनाबाद-हनुमानगढ़-टिब्बी सड़क के लिए 1285 लाख रुपये, 70.76 किलोमीटर से 78.76 किलोमीटर राजस्थान बॉर्डर तक 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की विभिन्न सड़कों की मरम्मत की स्वीकृति भी प्रदान की गई है, जिन पर कुल 183.46 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी, जिसमें करनाल, जींद, फतेहाबाद, भिवानी और हिसार जिले की सड़कें शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment