सिरसा। निकटवर्ती गांव शाहपुर बेगू स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आज सिरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम ङ्क्षसह जी महाराज के पावन जन्ममाह को समर्पित नामचर्चा कार्यक्रम में सिरसा ब्लाक के विभिन्न गांवों से सैंकड़ों की संख्या में डेराप्रेमियों ने शिरकत की। नामचर्चा में डेराप्रेमी भजनों पर झूमझूम कर नाचे तथा जन्ममाह की खुशियां मनाई।
शाहपुर बेगू स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित नामचर्चा कार्यक्रम को लेकर भव्य सजावट की गई थी। मंच संचालन ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने किया। कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में सतगुरूजी की महिमा का गुणगान किया। 'जनवरी महीना भागों वाला , 'जनवरी छाई बहार के इसमें आए सृजनहार, जन्मदिन आया है , 'सतगुरू का जन्मदिन आ गया, सुन संगते , 'जलालआणे की धरती सजदा करो कबूल हमारा,'जलालआणं आए जलाल जीओ इत्यादि भजनों पर पंडाल में उपस्थित महिला व पुरूष श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। इस अवसर पर पंद्रह मैम्बर मनोहर लाल इन्सां ने समस्त साध संगत को शाह सतनाम ङ्क्षसह जी महाराज के पावन जन्ममाह की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे मानवता भलाई कार्यों में यूं ही अग्रणी बनी रहे। इस मौके पर सात मैम्बर जीत इन्सां , अमरजीत इन्सां , सतीश इन्सां , पंद्रह मैम्बर मीनू इन्सां, वीणा इन्सां, नीलम इन्सां, वीणा इन्सां, भंगीदास नटार जितेंद्र इन्सां, रमेश मोडिया, कमल सुखचैन, रमेश बेगू, नरेश डिंग, कपिल चत्तरगढ पट्टी, कश्मीर रंगडीखेड़ा, जोनी, विक्रमजीत, राजेंद्र, राजेश, गुलशन, सूरज, विक्की, सुशील, दवेंद्र, गुरदयाल, कृष्ण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शाहपुर बेगू स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित नामचर्चा कार्यक्रम को लेकर भव्य सजावट की गई थी। मंच संचालन ब्लाक भंगीदास कस्तुर इन्सां ने किया। कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में सतगुरूजी की महिमा का गुणगान किया। 'जनवरी महीना भागों वाला , 'जनवरी छाई बहार के इसमें आए सृजनहार, जन्मदिन आया है , 'सतगुरू का जन्मदिन आ गया, सुन संगते , 'जलालआणे की धरती सजदा करो कबूल हमारा,'जलालआणं आए जलाल जीओ इत्यादि भजनों पर पंडाल में उपस्थित महिला व पुरूष श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। इस अवसर पर पंद्रह मैम्बर मनोहर लाल इन्सां ने समस्त साध संगत को शाह सतनाम ङ्क्षसह जी महाराज के पावन जन्ममाह की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे मानवता भलाई कार्यों में यूं ही अग्रणी बनी रहे। इस मौके पर सात मैम्बर जीत इन्सां , अमरजीत इन्सां , सतीश इन्सां , पंद्रह मैम्बर मीनू इन्सां, वीणा इन्सां, नीलम इन्सां, वीणा इन्सां, भंगीदास नटार जितेंद्र इन्सां, रमेश मोडिया, कमल सुखचैन, रमेश बेगू, नरेश डिंग, कपिल चत्तरगढ पट्टी, कश्मीर रंगडीखेड़ा, जोनी, विक्रमजीत, राजेंद्र, राजेश, गुलशन, सूरज, विक्की, सुशील, दवेंद्र, गुरदयाल, कृष्ण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment