बुधवार को गांव मिठडी के निकट हुई सड़क दुघर्टना जिसमें दो युवक मारे गए थे और एक घायल हो गया था। घटनास्थल का मुआयना करने शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक सतिंद्र कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ ट्रैफिक थाना प्रभारी दलजीत सिंह, जिला निरीक्षक और ओढ़ां थाना के एसआई धर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश दलाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। दुघर्टना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सड़क यातायात के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए और किसी भी दोपहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारी होने और बिना हैल्मेट होने पर उसका चालान किया जाए तथा ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और दुघर्टनाग्रस्त क्षेत्रों पर खास तौर पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि रात के समय बिना रिफ्लेक्टर व ज्यादा वजन वाले वाहन न चलने दिए जाएं। इस मौके पर उनके साथ सीन आफ क्राइम की टीम भी उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment