मुख्य समाचारः
* पंचायती राज दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सम्मेलन में हरियाणा को बेहतर प्रदर्शन के लिये 50 लाख रूपये
का तथा रोहतक के आसन गांव पंचायत को विकास कार्यों के लिये दस लाख रूपये का पुरस्कार दिया
गया है।
* सिरसा संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक खंड में चार चार करोड़ रूपये व्यय करके एक एक मॉडल स्कूल खोला
जायगा।
* हरियाणा लोक आयुक्त ने दावा किया है कि उसने प्रप्त 96 शिायतों में से 94 का निपटारा कर दोषियों
को सजा दी है।
* करनाल पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को गिरफतार कर उनके पास से दो सौ
मोबाइल सेट बरामद किये है।
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंहने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय
सम्मेलन में हरियाणा को 50 लाख रूपये की राशि का पंचायत सशक्तिकरण और जवाब देही स्कीम पुरस्कार प्रदान
किया। प्रधानमंत्री से यह पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्राप्त किया। इसके साथ ही केंद्रीय पंचायती
राज मंत्री श्री विलास राव देशमुख ने रोहतक जिले के आसन गांव की ग्राम पंचयात को दस लाख रूपये का
राष्ट्रीय गौरव सभा पुरस्कार प्रदान किया जिसे आसन के सरपंच श्री राज सिंह ने स्वीकार किया। निवंध एवं
चित्रकला प्रतियोगिता का 15 हजार रूपये का पुरस्कार अटेली नांगल ब्लॉक के नसीबपुर गांव की मेधावी सैनी को
मिला। इस मौकेपर मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचयाती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थित में सुधार हेतु चौथे राज्य
वित्त आयोग का गठन किया है और पंचायती संस्थाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि हर वर्ष सीधे ही उनके
खातों में जमा हो जाती है। इसके अलावा पंचायती संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में भारी वृद्धि गई है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहॉ जनस्वास्थ्य सिंचाई , पशुपालन, शिक्षा, महिला एवं बाल
कल्याण और कृषि जैसे कई विभागों के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार, पंचायती राज संस्थाओं को सौंपे गये हैं
उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्राम पंचयाते 5 लाख रूपये तक, पंचयात समितियॉ दस लाख और जिला परिषदें 15
लाख रूपये तक के विाकस कार्य अपने स्तर पर करवा सकती हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि चुने हुये प्रतिनिधियों को
दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे अपना दायित्व ठीक से निभा सके। पहले चरण में 53 हजार
प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दूसरा चरण इस वर्ष जनवरी से शुरू हो चुका है।
सिरसा संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक खंड में एक एक मॉडल स्कूल खोला जायगा और ऐसे हर स्कूल पर चार करोड़
रूपये पर चार करोड़ रूपये की लागत आयगी। सिरसा संसदीय क्षेत्र से सांद डा अशोक तंवर ने फतेहाबाद में
कहा कि केंद्र सरकार ने देश के लगभग 371 शिक्षा में पिछड़े खंडों को चिन्हित किया हैं जिसके तहत प्रदेश में
मॉडल स्कूल खोलने के लिये 144 करोड़ रूपये मंजूर किये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 36 मॉडल स्कूल
खोले जायेंगे। जिसमें से 9 सिरसा संसदीय क्षेत्र में होंगे। जिन पर 36 करोड़ की राशि खर्च होगी। सांसद ने
कहा कि साथ ही सिरसा में तीन मॉडल डिग्री कॉलेज भी खोलने का प्रस्ताव है। उनहोंने बताया कि सरकार ने
प्रत्येक जिले में एक एक नवोदय विद्यालय खोला है इसके अलावा पिछड़े इलाकों में एक ही जिले में दो नवोदय
विद्यालय खोले जाने का प्रावधान है।
हरियाणा के लोकायुक्त के पास 96 शिकायते आई है, जिसमें से 94 वें का निपटारा हो चुका हैं आयोग ने प्रदेश
सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजी हैं जिस पर सरकार ने दोषियों के खिलाफ चार्ज ष्शीट लिंबन व तबादला जैसी
कार्रवाई की है। लोकायुक्त श्री प्रीतम पाल ने फतेहाबाद में अधिकारियों जन प्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थाओं
को संबोधित करते हुये कहा कि वे लोगों में जागरूकता लायें और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में अपनी
सकारात्मक भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायगी।
कैथल जिले को बाढ़ से बचाने के लिये 25 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसमें से 11 करोड़ की
राशि हांसह बुटाना आरे घ्ग्गर नदी के बीच टटियाणा के पास लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे बांध को बनाने पर
खर्च की जायगी। इसकी प्रक्रिया ष्शुरू की जम्यु की है। लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने
कैथल में बताया कि हांसी बुटाना नहर में क्योंड़क गांव के पास एक साइफन था जिसकी क्षमता 440 क्यूसेक थी
पर अधिक बाढ़ के कारण यह साइफन पानी निकासी के लिये कम पड़ गया। इस लिये डेढ़ करोड़ की लागत से
हांसी बुटाना नहर में एक अतिरिक्त साइफन बनाया गया हैं।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया है कि का्रगेंस के राष्ट्रीय महासचिव
युवा नेता श्री राहुल गांधी के गुड़गांव के कार्यक्रम का प्रदेश के युवाओं पर पड़े सकारात्म प्रभाव से बौखला कर
विपक्षी ददन भ्रामक बयान बाजी कर रहे हैं हुड्डा सरकार के विरूद्ध प्रभावी मुद्दा न मिलने से विपक्षी दल अपनी
खीज मिटाने के लिये कांग्रेस के कर कार्यक्रम के प्रति दुष्प्रचार करते हैं।
राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि दादरी विकास चंडीगढ़ जैसे ष्शहर तर्ज पर किया
जायगा। चरखी दादरी में झुग्गी झोपड़ी वासियों द्वारा नागरिक अभिनन्दा समारोह में बोलते हुये कैबिनेट मंत्री
सतपाल सांगवान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों व जरूरतमंदों के लिये हमेशा कल्याणकारी योजनायें बनाई
है और लागू भी की हैं जिन गरीब परिवारों के बी पी एल कार्ड नहीं बने है उनका सर्वे कराकर नये बी पी एल
कार्ड बनाये जायें और सौ सौ गज के प्लांट सभी बी पी एल धारकों को मिलेंगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि आठ
मई का दिन दादरी के लिये ऐतिहासिक होगा। जब मुख्यमंत्री स्वयं दादरी के लिए कई कल्याणकारी योंजनाओं
की घोषणा करेंगे।
करनाल पुलिस ने दिल्ली देविलस और किंग्स इलेंवन पंजाब के बीच चल रहे आई पी एल मुकाबले पर बढत्रे स्तर
का सट्टा लगा रहे । अंर्तराज्यीय गिरोह के पांच लोगों को छापा मार कर पकड़ हैं इनके कब्जे से पुलिस ने दो
सौ से अधिक मोबाइल व दो टी वी बरामद किये हैं पुलिस ने सट्टे बाजों के प्रयास का मामला भी दर्ज किया है।
कार्रवाई के समय सट्टे बाजों ने चौकी इंचार्ज पर हमला किया जिसमें वे बाल बाल बच गये।
---------------------------------
भाजपा के प्रदेश महासचिव वीरकुमार यादव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री पानी के समान बंटवारे
को लेकर राजनीति कर दक्षिणी हरियाणा के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड कर रहे है। आज रेवाडी मंे
संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार क्षेत्रवाद की राजनीति कर रही है! सरकार
चाहती तो दक्षिणी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी समय पर मिल जाता।
---------------------------------
चुनाव आयुक्त धर्मवीर ने कहा है कि उजा्र का दुरूपयोगद न हो इस के लिये लोगों को संरक्षण व संवर्धन के
लिये संवेदनशील बनना चाहिये। विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार में प्रथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का
ष्शुभारंभ करते हुये उन्होंने प्राकृतिक उर्जा गैस, तेल व जल संरक्षण में विश्व की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते
हुये कहा कि उर्जा के स्त्रोंतों परन सभी का समान अधिकार है। उन्होंने छात्राआंे को ष्शपथ दिलाई िकवे अपने
परिवार के सदस्यों को इसके प्रति संवेदन ष्शील बनाये। विद्यालय की प्रधानाचार्य गुनमीत बिंद्रा ने राउंड स्क्वायर
समिति का महत्वपूर्ण कारक पर्यावरण संरक्षण व सेवाभावना हैं प्रथवी दिवस की महत्ता को दर्शाते हुये सुदंर
कोरियोंग्राफी पेश की गई। जिसमें जीवन के पांचों तत्वों पृथवी जल अग्नि वायु और आकशा का सुदंर संयोजन
था।
-----------------------------------
रिवाड़ी जिले की सी आई ए पुलिस ने हाइवें नंबर आठ पर लूटपाट की घटानाओं को अअंजाम देने वाले एक
गिरोह के तीन आरोंपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस , चाकू, रौड व एक
मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
* पंचायती राज दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सम्मेलन में हरियाणा को बेहतर प्रदर्शन के लिये 50 लाख रूपये
का तथा रोहतक के आसन गांव पंचायत को विकास कार्यों के लिये दस लाख रूपये का पुरस्कार दिया
गया है।
* सिरसा संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक खंड में चार चार करोड़ रूपये व्यय करके एक एक मॉडल स्कूल खोला
जायगा।
* हरियाणा लोक आयुक्त ने दावा किया है कि उसने प्रप्त 96 शिायतों में से 94 का निपटारा कर दोषियों
को सजा दी है।
* करनाल पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को गिरफतार कर उनके पास से दो सौ
मोबाइल सेट बरामद किये है।
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंहने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय
सम्मेलन में हरियाणा को 50 लाख रूपये की राशि का पंचायत सशक्तिकरण और जवाब देही स्कीम पुरस्कार प्रदान
किया। प्रधानमंत्री से यह पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्राप्त किया। इसके साथ ही केंद्रीय पंचायती
राज मंत्री श्री विलास राव देशमुख ने रोहतक जिले के आसन गांव की ग्राम पंचयात को दस लाख रूपये का
राष्ट्रीय गौरव सभा पुरस्कार प्रदान किया जिसे आसन के सरपंच श्री राज सिंह ने स्वीकार किया। निवंध एवं
चित्रकला प्रतियोगिता का 15 हजार रूपये का पुरस्कार अटेली नांगल ब्लॉक के नसीबपुर गांव की मेधावी सैनी को
मिला। इस मौकेपर मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचयाती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थित में सुधार हेतु चौथे राज्य
वित्त आयोग का गठन किया है और पंचायती संस्थाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि हर वर्ष सीधे ही उनके
खातों में जमा हो जाती है। इसके अलावा पंचायती संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में भारी वृद्धि गई है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहॉ जनस्वास्थ्य सिंचाई , पशुपालन, शिक्षा, महिला एवं बाल
कल्याण और कृषि जैसे कई विभागों के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार, पंचायती राज संस्थाओं को सौंपे गये हैं
उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्राम पंचयाते 5 लाख रूपये तक, पंचयात समितियॉ दस लाख और जिला परिषदें 15
लाख रूपये तक के विाकस कार्य अपने स्तर पर करवा सकती हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि चुने हुये प्रतिनिधियों को
दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे अपना दायित्व ठीक से निभा सके। पहले चरण में 53 हजार
प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दूसरा चरण इस वर्ष जनवरी से शुरू हो चुका है।
सिरसा संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक खंड में एक एक मॉडल स्कूल खोला जायगा और ऐसे हर स्कूल पर चार करोड़
रूपये पर चार करोड़ रूपये की लागत आयगी। सिरसा संसदीय क्षेत्र से सांद डा अशोक तंवर ने फतेहाबाद में
कहा कि केंद्र सरकार ने देश के लगभग 371 शिक्षा में पिछड़े खंडों को चिन्हित किया हैं जिसके तहत प्रदेश में
मॉडल स्कूल खोलने के लिये 144 करोड़ रूपये मंजूर किये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 36 मॉडल स्कूल
खोले जायेंगे। जिसमें से 9 सिरसा संसदीय क्षेत्र में होंगे। जिन पर 36 करोड़ की राशि खर्च होगी। सांसद ने
कहा कि साथ ही सिरसा में तीन मॉडल डिग्री कॉलेज भी खोलने का प्रस्ताव है। उनहोंने बताया कि सरकार ने
प्रत्येक जिले में एक एक नवोदय विद्यालय खोला है इसके अलावा पिछड़े इलाकों में एक ही जिले में दो नवोदय
विद्यालय खोले जाने का प्रावधान है।
हरियाणा के लोकायुक्त के पास 96 शिकायते आई है, जिसमें से 94 वें का निपटारा हो चुका हैं आयोग ने प्रदेश
सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजी हैं जिस पर सरकार ने दोषियों के खिलाफ चार्ज ष्शीट लिंबन व तबादला जैसी
कार्रवाई की है। लोकायुक्त श्री प्रीतम पाल ने फतेहाबाद में अधिकारियों जन प्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थाओं
को संबोधित करते हुये कहा कि वे लोगों में जागरूकता लायें और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में अपनी
सकारात्मक भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायगी।
कैथल जिले को बाढ़ से बचाने के लिये 25 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसमें से 11 करोड़ की
राशि हांसह बुटाना आरे घ्ग्गर नदी के बीच टटियाणा के पास लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे बांध को बनाने पर
खर्च की जायगी। इसकी प्रक्रिया ष्शुरू की जम्यु की है। लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने
कैथल में बताया कि हांसी बुटाना नहर में क्योंड़क गांव के पास एक साइफन था जिसकी क्षमता 440 क्यूसेक थी
पर अधिक बाढ़ के कारण यह साइफन पानी निकासी के लिये कम पड़ गया। इस लिये डेढ़ करोड़ की लागत से
हांसी बुटाना नहर में एक अतिरिक्त साइफन बनाया गया हैं।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया है कि का्रगेंस के राष्ट्रीय महासचिव
युवा नेता श्री राहुल गांधी के गुड़गांव के कार्यक्रम का प्रदेश के युवाओं पर पड़े सकारात्म प्रभाव से बौखला कर
विपक्षी ददन भ्रामक बयान बाजी कर रहे हैं हुड्डा सरकार के विरूद्ध प्रभावी मुद्दा न मिलने से विपक्षी दल अपनी
खीज मिटाने के लिये कांग्रेस के कर कार्यक्रम के प्रति दुष्प्रचार करते हैं।
राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि दादरी विकास चंडीगढ़ जैसे ष्शहर तर्ज पर किया
जायगा। चरखी दादरी में झुग्गी झोपड़ी वासियों द्वारा नागरिक अभिनन्दा समारोह में बोलते हुये कैबिनेट मंत्री
सतपाल सांगवान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों व जरूरतमंदों के लिये हमेशा कल्याणकारी योजनायें बनाई
है और लागू भी की हैं जिन गरीब परिवारों के बी पी एल कार्ड नहीं बने है उनका सर्वे कराकर नये बी पी एल
कार्ड बनाये जायें और सौ सौ गज के प्लांट सभी बी पी एल धारकों को मिलेंगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि आठ
मई का दिन दादरी के लिये ऐतिहासिक होगा। जब मुख्यमंत्री स्वयं दादरी के लिए कई कल्याणकारी योंजनाओं
की घोषणा करेंगे।
करनाल पुलिस ने दिल्ली देविलस और किंग्स इलेंवन पंजाब के बीच चल रहे आई पी एल मुकाबले पर बढत्रे स्तर
का सट्टा लगा रहे । अंर्तराज्यीय गिरोह के पांच लोगों को छापा मार कर पकड़ हैं इनके कब्जे से पुलिस ने दो
सौ से अधिक मोबाइल व दो टी वी बरामद किये हैं पुलिस ने सट्टे बाजों के प्रयास का मामला भी दर्ज किया है।
कार्रवाई के समय सट्टे बाजों ने चौकी इंचार्ज पर हमला किया जिसमें वे बाल बाल बच गये।
---------------------------------
भाजपा के प्रदेश महासचिव वीरकुमार यादव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री पानी के समान बंटवारे
को लेकर राजनीति कर दक्षिणी हरियाणा के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड कर रहे है। आज रेवाडी मंे
संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार क्षेत्रवाद की राजनीति कर रही है! सरकार
चाहती तो दक्षिणी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी समय पर मिल जाता।
---------------------------------
चुनाव आयुक्त धर्मवीर ने कहा है कि उजा्र का दुरूपयोगद न हो इस के लिये लोगों को संरक्षण व संवर्धन के
लिये संवेदनशील बनना चाहिये। विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार में प्रथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का
ष्शुभारंभ करते हुये उन्होंने प्राकृतिक उर्जा गैस, तेल व जल संरक्षण में विश्व की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते
हुये कहा कि उर्जा के स्त्रोंतों परन सभी का समान अधिकार है। उन्होंने छात्राआंे को ष्शपथ दिलाई िकवे अपने
परिवार के सदस्यों को इसके प्रति संवेदन ष्शील बनाये। विद्यालय की प्रधानाचार्य गुनमीत बिंद्रा ने राउंड स्क्वायर
समिति का महत्वपूर्ण कारक पर्यावरण संरक्षण व सेवाभावना हैं प्रथवी दिवस की महत्ता को दर्शाते हुये सुदंर
कोरियोंग्राफी पेश की गई। जिसमें जीवन के पांचों तत्वों पृथवी जल अग्नि वायु और आकशा का सुदंर संयोजन
था।
-----------------------------------
रिवाड़ी जिले की सी आई ए पुलिस ने हाइवें नंबर आठ पर लूटपाट की घटानाओं को अअंजाम देने वाले एक
गिरोह के तीन आरोंपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस , चाकू, रौड व एक
मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment