कितना कारगर होगा 4जी
कुछ समय पहले मोबाइल कंपनियों ने 2जी और फिर 3जी सर्विस शुरू की, तो लगा कि इंटरनेट की धीमी स्पीड अब बीते दिनों की बात हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत में इंटरनेट की अधिकतम स्पीड वैश्विक स्तर के मुकाबले 78 प्रतिशत कम है।
यहां इंटरनेट यूजर्स अब रिलायंस ‘जियो’ के 4जी कनेक्शन के इंतजार में हैं। दावा किया जा रहा है कि ‘जियो’ के 4जी से औसतन 49एमबीपीएस स्पीड इंटरनेट यूजर्स को मिल सकती है। जबकि रिलायंस ‘जियो’ 4जी की अधिकतम स्पीड 112 एमबीपीएस दिए जाने की बात हो रही है। यह अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के मुकाबले अभी भी काफी कम है।
No comments:
Post a Comment