Loading

22 January 2014

आपके इंटरनेट की स्पीड इतनी कम क्यों है?

ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड 512 केबीपीएस

ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड 512 केबीपीएस

राजधानी दिल्ली की दीपिका सांगवान का बेटा, बहू और नाती सभी लंदन में रहते हैं। करीब 60 वर्षीय दीपिका न बोल सकती हैं और न ही सुन सकती हैं। अपने नाती को जब भी देखने का मन करता है, तो दीपिका स्काईप की मदद लेती हैं। लेकिन इंटरनेट की धीमी स्पीड से वे बेहद परेशान हैं।


धीमे इंटरनेट से परेशानी की यह कहानी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। एक तरफ सरकार देश में इंटरनेट को बढ़ावा देने का दावा कर रही है, दूसरी ओर मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर्स के खिलाफ इंटरनेट की धीमी स्पीड की शिकायतें भी बढ़ती जा रही हैं।

टेलीकॉम विभाग ने कुछ समय पूर्व देश भर में ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड 512 केबीपीएस कर दी थी। लेकिन एयरटेल, बीएसएनएल और तिकोना समेत ज्यादातर कंपनियां अभी भी इस मापदंड को पूरा नहीं कर पा रही हैं। यही नहीं हाई स्पीड प्लान लेने के बावजूद ग्राहकों को मनचाही स्पीड नहीं मिल रही है। अब यूजर्स 4जी इंटरनेट की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।

No comments:

Post a Comment