Loading

30 January 2014

फेसबुक पर अमिताभ बच्‍चन से भी ज्‍यादा लोकप्रिय हैं नरेन्‍द्र मोदी


 भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार और गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मौजूदा समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। ठीक वैसे ही जैसे फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में अमिताभ बच्‍चन सबसे उपर है। मगर अमिताभा बच्‍चन और नरेन्‍द्र मोदी की सेशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लोकप्रियता की बात करें तो नरेन्‍द्र मोदी ने अमिताभ बच्‍चन को भी पछाड़ दिया है। नरेन्‍द्र मोदी के ऑफिसयल फेसबुक पेज के 9,241,977 लाइक्‍स हैं और 1,313,474 लोग एक साथ मोदी के बारे में बात कर रहे हैं वहीं अमिताभ बच्‍चन के ऑफिसयल पेज की 9,241,977 लाइक्‍स हैं। इसके अलावा मोदी की तुलना में मात्र 629,905 लोग एक साथ अमिताभ बच्‍चन के बारे में बात करते हैं। सबसे अहम बात ये है कि मोदी भारत के पहले एक मात्र नेता हैं जो गूगल प्‍लस का प्रयोग करते हैं। ऐसे में जो आंकड़े सामने है उनको देखते हुए अब ये अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कि नरेन्‍द्र मोदी कितने लोकप्रिय नेता हैं। जी हां साफ शब्‍दों में कहें तो सोशल नेटर्किंग की दुनिया में नरेन्‍द्र मोदी बॉलीवुड सुपर स्‍टार अमिताभ बच्‍चन से कहीं ज्‍यादा लोकप्रिय है। वहीं भारतीय जनता पार्टी इस बात का दावा भी करती है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मोदी से ज्‍यादा लोकप्रिय नेता और कोई नही है। वहीं अगर ट्वीटर की बात करें तो नरेन्‍द्र मोदी के 3.3 मिलियन फॉलोअर हैं और अमिताभ के पास 7.88 मिलियन फॉलोअर हैं। मगर मोदी देश के एक मात्र नेता हैं जिन्‍हें ट्वीटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किया जाता है। मोदी के बाद 2.07 मिलियन के साथ कांग्रेस नेता शशि थरूर दूसरे स्‍थान पर हैं। आपको बता दें कि नरेन्‍द्र मोदी ने फेसबुक और ट्वीटर पर साल 2009 में अपना अकाउंट बनाया था।

No comments:

Post a Comment