पूर्व जन्म में कुछ और ही थी महारानी द्रौपदी
किसी अमीर आदमी को देखकर यह नहीं कह सकते कि यह अगले जन्म में भी अमीर होगा। इस तरह अगर कोई आज गरीब है तो अगले जन्म में भी गरीब ही पैदा होगा। इसलिए न गरीबी से उदास होना चाहिए और न अमीरी का अहंकार करना चाहिए।
भविष्य पुराण में पाण्डवों की महारानी द्रौपदी की जो कथा है उसके अनुसार तो यही बात सबित होती है कि एक गरीब आदमी भी अगले जन्म में धनवान पैदा हो सकता है। क्योंकि भविष्य पुराण में बताया गया है कि पाण्डवों की महारानी द्रौपदी पूर्व जन्म में एक गरीब ब्राह्मणी थी।
वन में रहकर यह किसी तरह अपना गुजारा किया करती थी। लेकिन अपने एक पुण्य के कारण यह अगले जन्म में पाण्डवों की महारानी बनी।
भविष्य पुराण में बताया गया है कि युधिष्ठिर जब जुआ में सबकुछ हार कर वन में जा रहे थे उस समय मैत्रेय ऋषि ने अपने दिव्य दृष्टि से इस बात को जाना था।
मैत्रेय ने बताया कि पूर्व जन्म में द्रौपदी ने ऐसे पुण्य किए हैं जिससे यह जहां भी रहेगी वहां अन्नपूर्णा की तरह इनका भंडार भरा रहेगा। इसलिए वन में रहते हुए आप कभी भी भोजन और अन्न की चिंता न करें।
No comments:
Post a Comment