Loading

10 January 2014

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल को बताया पार्टी में पीएम पद का एकमात्र दावेदार
राहुल की पीएम उम्मीदवारी पर दुविधा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। 
            राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस नेताओं में दुविधा के सुर सुनाई देने लगे हैं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का मानना है कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पहले से घोषित नहीं होना चाहिए। इससे निर्वाचित सांसदों और विधायकों से अपना नेता चुनने का अधिकार छिन जाता है। हालांकि बाद में उन्होंने पलटते हुए कहा कि इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष को करना है।
दिग्विजय ने साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें लगता है कि मीडिया में पीएम पद की उम्मीदवारी की चर्चा होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि इस बारे में विचार किया जाएगा। इसलिए अब पार्टी और पार्टी अध्यक्ष को इस संबंध में फैसला करना है। जबकि इससे पहले भोपाल में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनना चाहिए। वहीं विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि राहुल गांधी के अलावा पार्टी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई और दावेदार नहीं है। चर्चा है कि 17 जनवरी को कांग्रेस की बैठक में राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। इससे पहले 16 जनवरी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस मसले पर अंतिम फैसला लिए जाने की संभावना है। विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद सोनिया गांधी ने कहा था कि पार्टी उचित समय पर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी। भाजपा पहले ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं, आठ बड़े शहरों में हुए एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 58 प्रतिशत लोग मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जबकि 25 फीसदी लोग आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आैर सिर्फ 14 फीसदी लोग राहुल गांधी को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं।
दिग्विजय ने पहले कहा, राहुल को पीएम उम्मीदवार नहीं बनना चाहिए
फिर पलटे, बोले कांग्रेस अध्यक्ष को लेना है फैसला

No comments:

Post a Comment