Loading

10 January 2014

विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया
              मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में आज विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक राष्ट्रभाषा ’हिन्दी का वर्तमान स्वरूप’ (दशा व दिशा) रहा। प्रतियोगिता का संचालन हिन्दी विभाग की प्रवक्ता सुमन बिश्नोई ने किया।
              प्रतियोगिता में डी.एड़ व बी.एड़ के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने ष्हिन्दी भाषा के वर्तमान स्वरूपष् पर अपने विचारो की लेखनी के माध्यम से व्यक्त किया। प्राचार्या डा. पूनम मिगलानी ने सभी प्रतियाभागियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी और आह्वान किया कि वे अपने समाज में हिन्दी के प्रसार व प्रचार में अपना अहम योगदान दें ताकि एकता के सत्र में पिराने वाली हमारी हिन्दी भाषा का गौरव बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका कालेज प्राध्यापिका गुंजन बजाज, डा. सैन कुमार व श्रीमति सुनीता तलवाड़ ने निभाई। इस अवसर पर बी.एड़ व डी.एड़ का स्टाफ सदस्य मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment