ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने दो युवकों को सौ ग्राम अफीम सहित काबू कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज का दोनों युवकों को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ओढ़ां दलेराम महला ने बताया कि पुलिस द्वारा ओढ़ां स्थित कालांवाली तिराहे पर वाहनों व राहगीरों की जांच के दौरान संदेह के आधार पर जब दो युवकों की तलाशी ली तो उनके पास 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। युवकों की पहचान बठिंडा पंजाब के गांव मोहब्बत लहरा निवासी राजदीप पुत्र अमरजीत सिंह और अमृतपाल पुत्र दलजीत सिंह के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अफीम सप्लाई करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment