Loading

04 March 2017

समाचारः-

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे और मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू।
  • उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का प्रचार चरम पर।
  • निर्वाचन आयोग का उससे मंजूरी लिए बिना समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए मणिपुर भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आदेश।
  • निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद ही एग्जिट पोल के प्रसारण की अनुमति दी। 
  • दुष्कर्म मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति को देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए हवाई अड्डों को सतर्क किया गया।
  • भारत ने कहा-चीन की आपत्ति के बावजूद तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा का अरुणाचल दौरा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
  • रावी नदी पर 206 मेगावाट की शाहपुर कांडी बांध परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बीच समझौते पर हस्ताक्षर।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा क्रिकेट टैस्ट मैच आज से बैंगलूरू में।
===========
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात जिलों में 49 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रह है। ये जिले हैंमहाराजगंजकुशीनगरगोरखपुर,देवरियाआजमगढ़मऊ और बलिया। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
===========
मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में छह जिलों की 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ये जिले हैंइम्फाल पश्चिमइम्फाल पूर्वबिष्णुपुरकांगपोकपीचूड़ाचांदपुर और फेरज़ॉल। सवेरे सात बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर बाद तीन बजे तक चलेगा।
साफ मौसम के चलते सभी 38 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर भारी मतदान होने की संभावना है। कुछ मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े हैं और अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस चरण में पाँच लाख 75 हजार महिलाओं सहित 11 लाख 19 हजार मतदाता 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इंफाल से इबोमचा शर्मा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से देवेन्द्र त्रिपाठी। 
===========
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार चरम पर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न पार्टी के नेता आज कई रैली और जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अधिकांश प्रमुख दलों के प्रचार का मुख्य केन्द्र आज वाराणसी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुबह वाराणसी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से रोड शो होगा और शाम को टाउन हाल में उनकी सभा होनी है। श्री मोदी जौनपुर में एक रैली को भी सम्बोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी नेता मुख्यमंत्री अखिलेश यादवसंत रविदास नगरभदोही और वाराणसी में कई सभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का संयुक्त रोड शो भी वाराणसी में होना है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की वाराणसी में एक रैली है। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारवाराणसी।  
===========
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और मणिपुर के लोगों से आज मतदान करने की अपील की है। श्री मोदी ने ट्विट संदेश में लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान के लिए आगे आने का आग्रह किया है।
===========
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद प्रसारित किये जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश में अलापुर निर्वाचन क्षेत्र और उत्तराखंड में कर्णप्रयाग निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की मृत्यु के बाद वहां बृहस्पतिवार को मतदान कराये जाने के मद्देनजर एग्जिट पोल के प्रसारण के बारे में यह फैसला किया गया है।
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में अंतिम चरण का मतदान बुधवार को होना है।
===========
निर्वाचन आयोग ने प्रमाणन समिति की अनुमति के बिना विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिये है। ये विज्ञापन कल प्रकाशित किये गये हैं।
===========
दुष्कर्म मामले के आरोपी उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति को देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए सभी हवाई अड्डों को सतर्क कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी से जुड़े प्रजापति पर कथित रूप से एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म और अपने सहयोगियों के साथ उसकी पुत्री से छेड़छाड़ के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। 
 ===========
पंजाब और जम्मू-कश्मीर सरकार ने रावी नदी पर 206 मेगावॉट क्षमता और दो हजार 285 करोड़ रूपये लागत की शाहपुर कांडी बांध परियोजना पूरी करने के काम में तेजी लाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर कल चंड़ीगढ़ में हस्ताक्षर किए गये। शाहपुर कांडी परियोजना को केन्द्र ने फरवरी 2008 में राष्ट्रीय परियोजना के रूप में घोषित किया था।
===========
तिब्बत के धर्मगुरू दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश की एक सप्ताह की यात्रा चीन की आपत्तियों के बावजूद अगले महीने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि दलाई लामा चार अप्रैल से 13 अप्रैल तक पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में होंगे। श्री रिजीजू ने कहा कि दलाई लामा अरुणाचल प्रदेश सरकार के अतिथि होंगे और एक श्रद्धालु के रूप में वह तवांग में दलाई लामा से मुलाकात करेंगे।
===========
जीएसटी परिषद की आज नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें वस्तु और सेवा कर कानून से संबंधित पूरक कानूनों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की जायेगी ताकि अगले सप्ताह शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में इसे पेश किया जा सके।
===========
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रंखला का दूसरा मैच आज बेंगलूरु  के चेन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। पुणे में पहले टैस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हरा दिया था।
===========
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाईलामा की अरूणाचल यात्रा पर चीन की आपत्ति जनसत्ता की बड़ी खबर है-भारत ने चीनी एतराज को किया खारिज। पंजाब केसरी लिखता है ड्रेगन का सीमा विवाद सुलझाने के लिएभूमि की अदला बदली का फार्मूला। तवांग के बदले अक्साई चीन। राजस्थान पत्रिका ने सुर्खी दी है-किसी भी कीमत पर नहीं देंगे तवांगसामरिक दृष्टि से अहम है यह क्षेत्र।
किसानों की आत्महत्या पर उच्चतम न्यायालय की चिंता पर दैनिक जागरण लिखता हैकिसानों के मामले में गलत दिशा में भटक रही सरकार। मौत पर मुआवजा, समस्या का समाधान नहीं।
हिन्दुस्तान की बड़ी खबर है-ट्रंप की कॉल सेंटर पर टेढ़ी नजर। अमरीकी संसद में नौकरियां आउटसोर्स करने के खिलाफ विधेयक पेशभारत पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। 
राजस्थान पत्रिका की अहम सुर्खी है-बेनामी संपत्ति कानून का उल्लंघन करने वालों को सात साल की जेल। दोहरी कानूनी कार्रवाई -कठोर सजा और आयकर कानून के तहत भी आरोप।
सेना में अर्दली व्यवस्था पर एक समाचार पोर्टल की रिपोर्ट पर राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-वायरल वीडियों में परेशानी बताने वाला जवान मृत मिला। दैनिक भास्कर का कहना है-मराठी वेबसाइट के स्टिंग का वीडियो वायरल होने के बाद 25 फरवरी से लापता था सैनिक रॉय मैथ्यू।
===========

No comments:

Post a Comment