ओढ़ां
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां की कला अध्यापिका सुलोचना देवी के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में विदाई पार्टी आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित मधु जैन ने बताया कि सुलोचना देवी ने अपने बेदाग कार्यकाल के दौरान कड़ी मेहनत व लगन से समाजसेवा करते हुये कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि सुलोचना देवी ने 17 नवंबर 1994 को दड़बा कलां से अपने कार्यकाल आरंभ किया तथा शुरू के लगभग 4 वर्ष दड़बा कलां और जोतांवाली में बिताने के बाद 11 जुलाई 1998 को वे राजकीय उच्च विद्यालय ओढ़ां आ गई तथा शेष कार्यकाल उन्होंने ओढ़ां में ही पूरा किया। इस अवसर पर सुलोचना देवी ने अपने संबोधन में अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि वे भाग्यशाली रही जो उन्हें इतना अच्छा स्टाफ तथा सहयोगी मिले। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित करते हुये धन्यवाद देते हुये उनके सम्मान में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्टाफ सदस्यों ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मंच संचालिका बिंदू वर्मा, पूर्व मुख्याध्यापिका संदीप कौर, सीमा देवी, मीना रानी, कुसुम रानी, सरोज रानी, अलका, बीरपाल, पूनम, ललिता, कमलेश, मंजू, प्रियंका, सुभाष फुटेला, जितेंद्र गर्ग पंजाबी, सुखदेव सिंह, रघुवीर सिंह, महावीर, सतनाम और बजरंग दास सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment