Loading

20 May 2017

स्कूली स्तर पर ही प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन जरूरी : कुलदीप सहारण

ओढ़ां
गांव पन्नीवाला मोटा में जय भारत स्कूल में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्था नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा करवाई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा जीनियस ट्रैकर आयोजित की गई।
परीक्षा में विद्यालय के पांचवी से दसवीं कक्षा तक के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारूप, रीजनिंग ज्ञान एवं तर्कशील प्रश्नों से अवगत करवाना तथा परीक्षा के दौरान सही समय प्रबंधन की महत्ता को जानना था। परीक्षा का संचालन मुख्याध्यापक कुलदीप सहारण के अध्यक्षता में स्टॉफ सदस्यों द्वारा किया गया। हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के लगभग 150 स्कूलों में आययोजित की गई इस परीक्षा भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10-10 प्रतिभागियों को क्रमश: 11000, 7100 तथा 5100 रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि के साथ साथ प्रमाणपत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल मुख्यध्यापक कुलदीप सिंह सहारण, स्टॉफ सदस्य विनोद कस्वां, अमर सिंह भारी, राकेश वर्मा, सतवीर भारी, प्रवीण कस्वां, नवाब खान, ममता, शीतल, पूजा, हीना, प्रोमिला, संतोष, कविता आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment