Loading

20 May 2017

स्वयं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्त करें : सुभाष फुटेला

रावमावि ओढ़ां में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान शनिवार को श्रमदान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने मुख्य जलघर रोड तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मार्ग पर सफाई अभियान चलाते हुए पूरे क्षेत्र को साफ सुथरा बनाया। इसके अतिरिक्त सुमनलता व सीमा वधवा की देखरेख में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य सुभाष फुटेला ने रविवार को आयोजित किए जाने वाले समापन समारोह के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों के उद्देश्यों व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के साथ मिलकर कार्य करना, स्वयं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक  कार्यों में प्रवृत्त  करना, स्वयं तथा समुदाय की ज्ञान वृद्धि करना, समस्याओं को हल करने में स्वयं की प्रतिभा का व्यावहारिक उपयोग करना, प्रजातांत्रिक नेतृत्व को क्रियान्वित करने में दक्षता प्राप्त करना, स्वयं को रोजगार के योग्य बनाने के लिए कार्यक्रम विकास में दक्षता प्राप्त करना, शिक्षित और अशिक्षितों के बीच की दूरी को मिटाना तथा समुदाय के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए स्वयं में इच्छाएं जागृत करना आदि गुण स्वयंसेवकों में होना आवश्यक है। इस मौके पर डीपीई बलविंद्र सिंह, कृष्णचंद्र और एनएसएस प्रभारी मांगेराम नागर सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment