Loading

20 May 2017

मलेरिया विभाग की टीम ने की वर्ष भर काम देने की मांग

ओढ़ां
मलेरिया विभाग द्वारा गांवों में मच्छरमार दवा का छिड़काव करने वाले कर्मचारियों को वर्षभर में मात्र 5 माह के लिए ही कार्य मिलता है और शेष सात माह तक वे बेरोजगार रहते हैं जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। यह बात खंड के गांव सालमखेड़ा में लोगों के घरों में दवा का छिड़काव कर रहे कर्मचारियों सुपरवाइजर जगन कुमार व स्वास्थ्य सहायक लालचंद, शिवचंद, बलवीर सिंह, जोगेंद्र कुमार व करतार सिंह आदि पर आधारित टीम के लीडर जगन कुमार ने कही। उन्होंने हरियाणा सरकार से वर्ष के 12 महीने कार्य की मांग करते हुए कहा कि मौजूदा तरीके से वे न तो स्वयं का कोई स्थायी कार्य कर सकते हैं और न ही पूरा साल सरकार के लिए काम कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों में लालचंद जैसे अनेक कर्मचारी तो ऐसे हैं जो गत 30 वर्ष से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें वर्ष में 5 माह के लिए डीसी रेट पर कार्य दिया जाता है जो अप्र्याप्त है।

No comments:

Post a Comment