Loading

20 May 2017

समाचार

  • इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता साबित करने के लिए निर्वाचन आयोग का दिल्ली में मशीनों द्वारा प्रदर्शन।
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-वैश्विक मंदी के बावजूद भारत का निर्यात में बेहतर प्रदर्शन।
  • उत्तराखण्ड में भूस्खलन के बाद बंद हुए ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग को खोलने के प्रयत्न जारी।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर बाद गान्तोक में चीन से लगी सीमा की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। चीन सीमा से लगे पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल होंगे।
  • ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना के शुरूआती परिणामों में वर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी की जीत के संकेत।
  • औरशंघाई में विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के  फाइनल में भारत को स्वर्ण पदक।
-------------------------------
निर्वाचन आयोग नई दिल्ली में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन  और मतदान पुष्टि पर्ची का प्रदर्शन कर रहा है। आयोग इन मशीनों के इस्तेमाल और पेपर ट्रेल मशीन का भी प्रदर्शन करेगा। आयोग इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को चुनौती देने की प्रक्रिया और समय की घोषणा करने के लिए आज दोपहर बाद संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित करेगा।
पिछले सप्ताहनिर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनौती दी थी कि वे हाल के विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किए गए वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ के आरोप को साबित करके दिखाए। इससे पहलेअनेक विपक्षी दलों ने इनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए मत-पत्र प्रणाली फिर से अपनाने के लिए कहा था। आयोग ने इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और मतदान पुष्टि पर्ची की विश्वसनीयता और चुनाव सुधारों से सबंधित मुद्दों पर सर्वदलीय बैठक भी की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने कहा था राजनीतिक दल चुनावों के दौरान किए जाने वाले तकनीकी और कड़े प्रशासनिक सुरक्षा के माहौल में इन मशीनों के साथ छेड़छाड़ को साबित करके दिखाएं।
-------------------------------
वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा हैवैश्विक मंदी के बावजूद भारत का निर्यात क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन  रहा है।
वे पिछले तीन साल में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की  महत्वपूर्ण पहलों पर आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थी। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूदपिछले छह महीनों में निर्यात में तेजी आई है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि निर्यात और आयात के लिए आवश्यक दस्तावेजों की संख्या तीन-तीन रह गई है। उन्होंने  बताया कि आयात और निर्यात से संबंधित फार्म भी सरल बना दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में विशेष आर्थिक क्षेत्र में निर्यात में वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-17 में पांच लाख 23 हजार करोड़ रूपये का निर्यात हुआ।
-------------------------------
उत्तराखंड में चमोली जिले के विष्णु प्रयाग के निकट  चट्टानें खिसकने से बंद ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग दोबारा खोले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। चमोली जिले के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि राजमार्ग शाम तक खुल जाएगा।
बार्डर रोड कंटीनसली अपने रोड को क्लीन करने के लिए काम कर रहा है। हमारा मानना है कि आज शाम तक रोड खुल भी जाएगाछोटी गाडि़यों हेतु। इसी के साथ-साथ जितने हमारे नीचे के  स्टेशंस हैं सभी जगह हमने एलर्ट आलरेडी दे दिया है। जितने भी हमारे उनको सभी को अलग-अलग स्थानों पर रोक दिया गया है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल दोपहर बाद हाथी पहाड़ से अचानक बड़ी चट्टानें टूट कर नीचे आ गई थी।
सीमा सड़क संगठन के जवान मलवा को साफ करने में तेजी से जुटे हैं ताकि राजमार्ग को यातायात के लिए जल्द से जल्द खोला जा सके। राजमार्ग बंद होने से जोशीमठपीपलकोटी कर्णप्रयागगोबिंदघाट और बद्रीनाथ में रुके सैकड़ों तीर्थयात्रियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से खाने और निशुल्क ठहरने की व्यवस्था सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं। इस बीचश्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन से कहा गया है कि बद्रीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को मार्ग खुलने तक रूद्रप्रयाग से आगे रवाना न करें। संजीव सुंदरियालआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
-------------------------------
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्डरिंग मामले की जांच के तहत नारदा न्यूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैथ्यू सैमुअल को फिर सम्मन भेजा है। एक स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के अनेक सांसदों और मंत्रियों सहित इसके नेताओं को घूस लेते हुए दिखाया गया था जिसके बाद यह जांच शुरू हुई।
सैमुअल को केरल में कोच्चि में बुधवार को मामले के जांच अधिकारी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
सीबीआई भी भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस मामले की जांच कर रहा है।
-------------------------------
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर बाद सिक्किम के गान्तोक में भारत-चीन सीमा से लगे पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पहली बैठक की  अध्यक्षता करेंगे। ये हैंजम्मू-कश्मीरहिमाचल प्रदेशउत्तराखंडसिक्किम और अरुणाचल प्रदेश। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बैठक का उद्देश्य सीमा सुरक्षा में सुधार के लिए गृह मंत्रालय और राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाना है।
भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा में सुधार को लेकर पहली बार बुलाई गई इस बैठक में सीमा से सटे इन पांच राज्यों के बीच बेहतर तालमेल और ढांचागत विकास पर मुख्य रूप से चर्चा होनी है। इसके अलावा इन राज्यों के सीमा विकास से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा भी की जाएंगी। बैठक में भारत-चीन सीमा साझा कर रहे सिक्किम समेत अरुणाचल प्रदेशजम्मू-कश्मीरहिमाचल और उत्तराखंड राज्य में तैनात सुरक्षा बलों की बेहतर रेख-देख के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर भी विचार होना है। गृहमंत्रीराजनाथ सिंह कल अपनी पश्चिम सिक्किम के यात्रा के दौरान पेलिंग में बच्चों के एक स्कूली कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। अजीत सिंहआकाशवाणी समाचारगैंगटोक।
गृह मंत्री नाथुला दर्रा और लाचुंग में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सीमा चौकी भी जाएंगे। कल श्री सिंह सशस्त्र सीमा बल बटालियन मुख्यालय जाएंगे। वे भारत-नेपाल सीमा पर उत्तरीकुमुख और बजराजधारा की एसएसबी सीमा चौकियों का निरीक्षण भी करेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह गीजिंग में सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों से बातचीत करेंगे और इसके बाद सिक्किम में पेलिंग में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह देशभर की यात्रा के तहत आज चंडीगढ़ पहुंचे। इसकी शुरूआत पिछले महीने जम्मू से हुई थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान श्री शाह पार्षदोंपदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हवाई अड्डे से भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर-33 स्थित कार्यालय तक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के रोड़ शो में भाग लिया। उन्होंने पार्टी कार्यालय के नए भवन का औपचारिक उद्घाटन किया और पंडित दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री शाह ने नानाजी देशमुख के नाम पर रखे गए पुस्तकालय और ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। श्री अमित शाह ने पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी भी ली। शाम को श्री शाह चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करेंगे। अश्विनी कुमार शर्माआकाशवाणी समाचारचण्डीगढ़।
-------------------------------
महाराष्ट्र सरकार कर्नाटक के विजयपुराभागलकोट और बेलगाम जिले में पेयजल की गंभीर समस्या दूर करने के लिए आज से तीन अरब घन फीट पानी छोड़ने पर सहमत हो गई है। जल संसाधन मंत्री एमबीपाटिल ने बताया है कि कल सुबह महाराष्ट्र के कोयना बांध से पानी छोड़ दिया जायेगा। उन्होंने ये भी बताया कि महाराष्ट्र इसके बाद एक अरब घन फीट अतिरिक्त पानी छोड़ने को भी तैयार है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
महाराष्ट्रा के कोयना जलाशय से पानी छोड़े जाने वाला पानी कर्नाटक के राजापुर बैराज पहुंचने के लिए दो या तीन दिन का समय चाहिए। 160 किलोमीटर दूरी को लांघते हुए पानी राजापुर पहुंचने के बाद विजयपुरम में गलगली में तेकोतीकोलार बैराज पहुंचने के लिए फिर चार दिन का समय लगेगा। वहां से अर्बन वाटर सप्लाई बोर्ड पानी को पम्प करते हुए विजयपुर शहर और उसके आसपास के जिलों को पहुंचाएगा। सुधीन्द्राआकाशवाणी समाचारधारवाड़।
-------------------------------
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज मुंबई में विधानसभा में तीन विधेयक पेश किए। वस्तु और सेवा कर विधेयक पर चर्चा और पारित करने के लिए विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है।
-------------------------------
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण क्रिसिल द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार   भारतीयों की उम्र धीरे-धीरे बढ़ना शुरू होकर देश 'युवासे बुजुर्ग में बदल जाएगा। देश का हर पांचवां व्‍यक्ति उम्र के 60वें दशक में होगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि महाराष्ट्र के गैर संगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना राहत लेकर आई।
असंगठित क्षेत्र में कामगारों के बीच वृद्धावस्था के जोखिमों का समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मई 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरूआत की। NDFL e-Governance के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगन राय बताते हैं कि केवल दो सालों में ही 48 लाख से ज्यादा लोगों ने अटल पेंशन योजना में अपना नामांकन करवाया है -
एपीवाई योजना पूरे देश में 23 सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों और 19 निजी बैंकों सहित 235 एपीआई सर्विस सेंटर के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना का लाभ 18 साल से लेकर 40 साल तक के सभी भारतीय नागरिक उठा सकते हैं। इन्हीं सुवि धाओं के बदौलत कम समय में ही अटल पेंशन असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
प्रार्थना के साथ मैं सोनाली घडियाल पाटिलआकाशवाणी समाचारमुम्बई
-------------------------------
ईरान में प्राप्त प्रारंभिक परिणामों से पता चलता है कि राष्ट्रपति हसन रूहानी दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।   सरकारी टेलीविजन पर घोषणा की गई है कि अब तक दो करोड़ 60 लाख मतों की गणना के बाद श्री रूहानी को एक करोड़ 46 लाख मत मिले हैं। अंतिम परिणाम की घोषणा बाद में की जाएगी।
इस बीचश्री रूहानी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी इब्राहिम रईसी ने चुनाव में कथित धांधली की शिकायत दर्ज कराई है। श्री रईसी ने रूहानी के समर्थकों पर मतदान केन्‍द्रों पर प्रचार करने का आरोप लगाया है। ईरान के चुनाव कानून के अनुसार मतदान केन्‍द्र पर  प्रचार पर प्रतिबंध है।
-------------------------------
नेपाल मेंस्थानीय निकाय के पहले चरण के चुनाव की मतगणना पूरी होने वाली है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अब तक लगभग 90 प्रतिशत परिणाम घोषित किए जा चुके हैं।
अब तक 281 स्थानीय निकायों में से 254 में महापौर और प्रमुख के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल-यूएमएल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। नेपाली कांग्रेस 97 पर विजयी हुई है और 10 स्थानों पर आगे चल रही है। कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल-माओवादी केन्द्र ने 46 पर जीत हासिल की है। अन्य उम्मीदवारों ने 6 पर जीते हैं। उप महापौर और उप प्रमुख के 247 नजीते भी हासिल हो गए हैं। सीपीएमएल 117 पर विजयी है और 15 पर आगे है। नेपाली कांग्रेस को 75 पद मिले हैं और वह सात पर आगे चल रही है। सीपीएम माओवादी केन्द्र ने 44 स्थान हासिल किए है और वह एक पर आगे है। राष्ट्रीय प्रजातांत्रित पार्टी पांचराष्ट्रीय जनमोर्चा दो और अन्य ने चार सीटें जीती हैं। राजकुमारआकाशवाणी समाचारकाठमांडू।
-------------------------------
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनकी पहली विदेश यात्रा तीन महान धर्मों  से जुड़ी  है और इस यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विश्व को एकजुट करना है। श्री ट्रम्प, सऊदी अरबइज़राइलवेटिकनबेल्जियम और इटली की नौ दिन की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की सभी समस्याओं का अमरीका समाधान नहीं कर सकता हैलेकिन अमरीका आतंकवाद को खत्म करने की लडा़ई में किसी भी देश की सहायता करने को तैयार है।     
-------------------------------
शंघाई में हो रही विश्व तीरअंदाजी प्रतियोगिता में पुरूषों की टीम प्रतियोगिता में आज हुए फाइनल मुकालबे में भारत ने कोलंबिया को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। अभिषेक वर्माचिन्नाराजू श्रीधर और अमनजीत सिंह वाली इस टीम ने कोलंबिया की टीम को दो सौ 21 के मुकाबले दो सौ 26 अंकों से हराया।
सेमीफाइनल में बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने अमरीकी टीम को हराया। रिओ ओलंपिक्स के बाद तीरंदाजी का यह पहला बड़ा मुकाबला है।
-------------------------------
मुम्बई इंडियंस आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। दूसरे क्वालीफायर में कल रात बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया।
हैदराबाद में कल फाइनल में मुम्बई इंडियंस का सामना राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से होगा।
-------------------------------
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अलताफ हुसैन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर सेना ने मुहाजिरों और बलूच लोगों के अधिकारों का उल्लंघन जारी रखा तो विश्व के नक्शे से गायब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकरोधी अभियान के नाम पर पाकिस्तानी सेना ने बहुत वर्ष पहले बलूचिस्तान में अभियान शुरू किया और हजारों बलूच लोगों की हत्या कर दी। वॉशिंगटन से अपने समर्थकों को भेजे वीडियो संदेश में हुसैन ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना और उसकी जासूसी एजेंसी पड़ोसी देशों में छद्म युद्ध चलाने वाले विभिन्न इस्लामिक उग्रवादियों को आश्रय दे रही है।
-------------------------------

No comments:

Post a Comment