Loading

20 May 2017

कस्बा ओढ़ां में अब तक 800 घरों का किया जा चुका है सर्वे : प्रदीप बैनिवाल

सक्षम युवा टीमों द्वारा की जा रही है पानी की शुद्धता की जांच
ओढ़ां
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कॉरडीनेटर प्रदीप बैनिवाल व सक्षम युवाओं पर आधारित दोनों टीमों ने फील्ड टेस्टिंग किट द्वारा पानी की शुद्धता की जांच की।
अनेक घरों में सर्वे के साथ साथ पानी में क्लोरीन की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत फील्ड टेस्टिंग किट एचटूएस वायल द्वारा घरों में पानी में बैक्टीरिया की जांच की जाएगी। दोनों टीमें घर घर जाकर शुद्ध व स्वच्छ पेयजल बारे पानी की जांच, जल संरक्षण बोर, खुली टूंटियों पर टैब लगाने एवं स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कस्बा ओढ़ां में अब तक 800 घरों का सर्वे किया जा चुका है तथा आठ नए कनेक्शनों को वैध किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे के साथ साथ कनेक्शनों को वैध करने के लिए ओढ़ां में कैंप लगाया जाएगा ताकि लोग गांव में कनेक्शन वैध करवा सकें। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से अगर किसी को शिकायत है तो टोल फ्री नंबर 180018055678 के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर ब्लॉक कॉरडीनेटर प्रदीप बैनिवाल बैनिवाल के साथ सक्षम टीम से मनीषा, शर्मिला, मंजू, सुनीता, अमरजीत, जगदीप, मनप्रीत, अमनदीप, रीटा, आत्माराम, राजेंद्र सिंह व अवतार सिंह सहित अन्य अनेक लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment