ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में नए सत्र के उपलक्ष्य में श्री सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव मंदर सिंह, स्कूल प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह, तीनों संस्थानों के शिक्षक, गैर शिक्षक व विद्यार्थियों ने श्री गुरूग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक सत्र 2017-18 निर्विघ्न पूर्ण होने की कामना के साथ गुरूजी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर हैडग्रंथी तीर्थपाल सिंह ने अपनी मधुर वाणी में शब्द कीर्तन के दौरान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पधारे ज्ञानमंथन शिक्षण सोसाइटी के एडमिन जसविंद्र सिंह का स्वागत डॉ. गुरदीप सिंह ने उन्हें सिरोपा भेंट कर किया। इस अवसर पर संस्था सचिव मंदर सिंह ने बेहतर परीक्षा हेतु प्राचार्य, शिक्षकों, एडमिन व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की। डॉ. गुरदीप सिंह ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता से युक्त शिक्षा के साथ साथ विभिन्न कौशलों के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण प्रदान कर सर्वांगीण विकास को तरजीह दी जाती है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 5 विदेशी स्कूलों की सफल आइएसए गतिविधियां आयोजित की गई थी। काय्रक्रम के अंत में मंदर सिंह व डॉ. गुरदीप सिंह ने रागी जत्थों तथा कालांवाली से पधारी श्री सुखमणि साहिब सोसाइटी की पाठी बहनों को सिरोपा भेंट कर आभार व्यक्त किया
No comments:
Post a Comment