- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माओवाद की समस्या से निपटने के लिए आक्रामक रणनीति पर जोर दिया। मंत्रालय वाम उग्रवाद प्रभावित राज्यों में केन्द्रीय अर्ध सैन्य बलों और राज्य पुलिस बलों के बीच तालमेल बनाये रखने के लिए एक समिति का गठन करेगा।
- उच्चतम न्यायालय ने चारा घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद पर आपराधिक षडयंत्र के आरोप में मुकदमा शुरू करने का आदेश दिया। नौ महीने के अंदर सुनवाई पूरी करने का निर्देश।
- भारत को, विश्व में सामाजिक और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ मानवीय बस्तियों की संवर्धक संस्था- संयुक्त राष्ट्र हेबिटेट का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
- दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आय से अधिक सम्पति मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को तलब किया।
- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को पार्टी से निलंबित किया।
- ईरान की पाकिस्तान को धमकी-सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं किया तो आतंकवादियों के पनाहगाहों को निशाना बनायेगा।
- क्रिकेट में बी सी सी आई ने अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और आर अश्विन की वापसी।
- आई पी एल में मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला जारी।
---
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने माओवादी विद्रोहियों को कुचलने के लिए एक आक्रामक रणनीति अपनाने की सलाह दी, ताकि उनमें भय पैदा किया जा सके। आज नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति की समीक्षा बैठक में श्री सिंह ने कहा कि देश में वामपंथी उग्रवाद की समस्या से निपटने के लिए समेकित समन्वय और कमान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान के साथ ही कार्रवाई और रणनीति के स्तर पर भी एकीकृत रणनीतिक कमान की जरूरत है।
केन्द्रीय बल हो या जिला पुलिस सभी को समन्वित रणनीति और योजना के तहत काम करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप्शंस को सामने से लीड करना होगा। इस मोर्चे पर कामयाबी केवल दिल्ली, रांची और रायपुर में ही बैठकर ही हासिल नहीं की जा सकती । स्ट्रैटजिक कमांड के साथ ऑपरेशनल और टैक्टिकल लेवल पर भी यूनीफाइड कमांड नितांत आवश्यक है।
गृहमंत्री ने कहा कि शिविरों में प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता है। श्री सिंह ने कहा कि घटना के बाद कार्रवाई करने के स्थान पर पहले से ही सक्रिय हो कर कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने वामपंथी उग्रवादियों के वित्तीय स्त्रोतों को समाप्त करने का आह्वान किया। श्री सिंह ने कहा कि वामपंथी कार्रवाई की जिम्मेदारी राज्यों को लेनी चाहिए और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को उनसे सक्रिय सहयोग करना चाहिए।
श्री सिंह ने अभियानों के दौरान मनावरहित विमानों, पी टी ज़ेड कैमरा, जी पी एस ट्रैकिंग, थर्मल इमेजिंग, रडार और उपग्रह चित्रों जैसे आधुनिक संसाधनों का उपयोग करने पर बल दिया।
------
बैठक के बाद केन्द्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि ने बताया कि गृहमंत्रालय वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के बीच तालमेल बिठाने के लिए एक समिति का गठन करेगा। समिति के अध्यक्ष गृहसचिव होंगे। श्री महर्षि ने बताया कि यह समिति नक्सली समस्या से निपटने से संबंधित सभी मुद्दों पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि बैठक में उन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई जिनपर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्य पुलिस में रिक्त पदों के बारे में भी विचार किया गया।
बैठक में केन्द्रिय पुलिस बलों की अतिरिक्त बटालियनों की तैनाती की मांग की गई। ज्यादातर राज्यों में नक्सल विरोधी अभियानों में हैली कॉप्टर की मांग की। अन्य मुद्दों के अंतरराज्यीक समन्वय पर जोड दिया गया और राज्यों की सीमाओं की प्रभावी निगरानी के लिए संयुक्त कार्य बलों की तैनाती की मांग की गई।
नक्सल विरोधी अभियानों में सशस्त्र बलो की तैनाती के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए श्री महर्षि ने कहा कि रक्षा बलों को तैनात करने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पुलिस बल और राज्य के पुलिसकर्मी दशकों से प्रशिक्षण के लिए सेना में जाते रहे हैं। केंद्रीय गृहसचिव ने कहा है कि नोटबंदी से नक्सलियों को मिलने वाले धन का स्त्रोत बंद हो गया है, इसलिए हाल में हथियारों को छीनने की घटनाएं बढ़ी हैं। श्री महर्षि ने कहा कि आज की बैठक में देश से नक्सली समस्या को जड़ से समाप्त करने का संकल्प पूरा करने पर जोर दिया गया।
------
उच्चतम न्यायालय ने करोड़ों रूपये के चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद पर आपराधिक षड़यंत्र के आरोप में मुकदमा शुरू किये जाने का आदेश दिया है। न्यायालय ने नौ महीने के अन्दर सुनवाई पूरी करने का भी निर्देश दिया है। झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा लालूप्रसाद के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र का आरोप खत्म किये जाने का विरोध करते हुए सीबीआई ने अपील की थी। सीबीआई ने लालूप्रसाद और अन्य के खिलाफ चारा खरीद घोटाले में कई मामले दायर किये थे।
झारखण्ड उच्च न्यायालय ने इन पर आपराधिक साजिश के आरोप इस आधार पर खारिज कर दिये थे, कि एक मामले में दोषी ठहराये गये व्यक्ति पर अन्य समान मामलों में कार्रवाई नहीं हो सकती।
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में कहा था कि ये सभी मामले चारा घोटाले से जुड़े होने के बावजूद अलग अलग हैं, क्योंकि इनमें विभिन्न कोषगारों से निकाली गई राशि शामिल है।
------
हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आरोपी के रूप में तलब किया है। न्यायालय ने सी बी आई के उस आरोप पत्र को संज्ञान में लेकर उन्हें तलब किया, जिसमें श्री सिंह पर करीब दस करोड़ रूपये की बेहिसाबी सम्पत्ति जमा करने का आरोप लगाया गया है।
इन्हें इस महीने की 22 तारीख को अदालत में पेश होने का कहा गया है।
------
सीबीआई ने भूमि आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से आज पहली बार पूछताछ की। जांच एजेंसी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण-हुड्डा द्वारा पंचकुला में चौदह औद्योगिक प्लाटों के आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। उस समय श्री हुड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष थे। जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष श्री हुड्डा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी और प्राधिकरण के दो अधिकारियों पर मामला दर्ज किया था।
------
आम आदमी पार्टी ने श्री कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में उच्च शक्ति प्राप्त पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में लिया गया।
------
इससे पहले श्री कपिल मिश्रा ने चार अरब रूपये के जल टैंकर घोटाला मामले के सबूत भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को सौंप दिये। श्री मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इस घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा उनके दो सहयोगियों की भूमिका की जानकारी अधिकारियों को दी। उन्होंने आरोप लगाया कि घोटाले की जांच में बार-बार देरी की गई और जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गई। श्री मिश्रा ने इस मामले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बार-बार बचाने का अरोप भी आम आदमी पार्टी पर लगाया। उन्होंने बताया कि वे इस बारे में पूरी जानकारी सीबीआई को भी देंगे।
सारे डिटेल लेकर उसके अलावा जो डिटेल जांच को प्रभावित कर सकते हैं वो सारे डिटेल सील बंद लिफाफे में कल सुबह साड़े ग्यारह बजे सीबीआई के दफ्तर में जाकर देकर आऊंगा। ऑफिसियल एफआईआर दर्ज कराऊंगा और गवाह बन के पूरे मामले में खड़ा रहूंगा।
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रमुख एम के मीणा ने बताया कि श्री मिश्रा ने इस बारे में और अधिक ब्यौरा देने के लिए समय मांगा है। उन्होंने बताया कि श्री मिश्रा का बयान रिकॉर्ड करने और सबूत इकट्ठा करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
उधर, दिल्ली के भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और जल टैंकर घोटाले में श्री केजरीवाल तथा श्रीमती दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने श्री कपिल मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया है। पार्टी के नेता संजय सिंह ने दावा किया कि श्री मिश्रा श्री केजरीवाल के खिलाफ ए सी बी को रत्ती भर भी सबूत नहीं दे सके हैं।
एक अन्य घटनाक्रम में, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि समिति ने भी आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ अनियमितता के अनेक मामलों का खुलासा किया है।
------
बम्बई उच्च न्यायालय ने 2014 में महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के दौरान पुणे के एक मतदान केन्द्र में इस्तेमाल की गई सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की फारेंसिक जांच के आदेश दिए हैं।
न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर ने इन मशीनों में छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों के बारे में दायर याचिका पर इन मशीनों की फारेंसिक जांच के आदेश दिए हैं।
------
सी बी आई ने पता लगाया है कि नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटिड घोटाले से अर्जित लाभ को ठिकाने लगाने में नौ फर्जी कम्पनियों की भूमिका रही है। सी बी आई ने इन कम्पनियों पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। गम्भीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय आयकर और प्रवर्तन निदेशालय सहित अन्य एजेंसियों से भी सी बी आई यह जानकारी साझा करेगी। अनुमान है कि निवेशकों के तीन अरब 42 करोड़ रूपये की रक़म की हेराफेरी में इन नौ कंपनियों का हाथरहा है।
------
देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने किफायती ऋण के ब्याज में प्रति सौ रूपये 25 पैसे तक की कटौती की घोषणा की है। नई दरें कल से लागू होंगी। सरकार की नई योजना के तहत 30 लाख रूपये तक के कर्ज लेने वालों को इस योजना का लाभ मिलेगा। पुरूषों के लिए यह पेशकश 31 जुलाई तक लागू रहेगी। वेतनभोगी पुरूषों को प्रति सौ रूपये के ऋण पर ब्याज में 20 पैसे की कटौती का लाभ मिलेगा, जबकि गैर वेतनभोगी पुरूषों को प्रति सौ रूपये 15 पैसे की रियायत दी जायेगी। ऋण लेने वाली महिला वेतनभोगियों को आवास ऋण के ब्याज पर 25 पैसे प्रति सौ रूपये की रियायत दी जायेगी, जबकि गैर वेतनभोगी महिलाओं को प्रति सौ रूपये पर 20 पैसे का लाभ मिलेगा।
------
भारत को सर्वसम्मति से संयुक्त राष्ट्र के संगठन यू एन हैबिटेट का अध्यक्ष चुना गया है। यू एन हेबिटेट पूरे विश्व में सामाजिक और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ मानवीय वस्तुओं का समर्थन करता है। 1978 में अस्तित्व में आने के बाद तीसरी बार भारत को अध्यक्ष चुना गया है। आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री वेंकैया नायडू अगले दो वर्षों तक यू एन हैबिटेट की काउंसिल के अध्यक्ष रहेंगे। वे कल से केन्या में नेरोबी में होने वाली यू एन हैबिटेट की 58 सदस्यीय गवर्निंग काउंसिल की चार दिन की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
------
ईरानी सशस्त्र बल के प्रमुख ने आज पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर उसने सुन्नी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो ईरान पाकिस्तान में घुसकर उनके ठिकानों पर हमला करेगा। सुन्नी आतंकवादी सीमापार ईरानी क्षेत्र पर हमले करते रहे हैं। ईरान का कहना है कि सुन्नी आतंकवादी गुट जैश-अल-अद्ल ने पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी कर उसके गार्डो पर हमला किया है।
------
आई पी एल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच में मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक उसने 12 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए थे। मुंबई इंडियन्स की टीम 18 अंकों के साथ शीर्ष पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के 13 अंक हैं और वह तालिका में चौथे नंबर पर है।
------
बी सी सी आई ने इंग्लैंड में इस वर्ष होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यों की टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा अब स्वस्थ हैं इसलिए उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन चोट की वजह से के एल राहुल को टीम में नहीं लिया गया है। विराट कोहली की कप्तानी में शिखर धवन, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की टीम में वापसी हुई है।
------
आकाशवाणी दिल्ली के प्रसारण भवन में आज से योग पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। पहले दिन के सत्र की शुरूआत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉक्टर ईश्वर वी बासवरेड्डी के संबोधन के साथ शुरू हुई।
------
No comments:
Post a Comment