Loading

08 May 2017

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में जारी सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

मनदीप कौर ने 'मेरे वीर भगत सिंह शेरा सुनाकर किया महान भारत के प्रति प्रेम का संचार
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन रविवार को शिविर का शुभारंभ प्रार्थना व व्यायाम के साथ किया गया।


प्रार्थना सभा के दौरान हिंदी प्रवक्ता पवन देमीवाल ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि गंदगी जनित बीमारियों व पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हेतु हमें अपने आसपास स्वच्छता का माहौल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमारियों को फैलाने में प्लास्टिक की अहम भूमिका है जो न तो गलता है और न ही जलता है अत: अब समय आ गया है कि प्लास्टिक की बजाय कागज अथवा कपड़े की थैलियों का प्रयोग किया जाए। श्रमदान के तहत गीता, सुमन, मनदीप कौर, प्रियंका, सर्वजीत कौर, अनिता, प्रोमिला, सोनू, भागवंती और साहिल, गौरीशंकर, अश्वनी, जसवंत, सुनील व रवि आदि स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण व नालियों की साफ सफाई करते हुए सूखे पतों सहित अन्य अवांछित पदार्थ व कूड़ा कर्कट यथास्थान एक गड्ढे में डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनदीप कौर ने देशभक्ति गीत 'मेरे वीर भगत सिंह शेरा सुनाकर स्वयंसेवकों में महान भारत के प्रति प्रेम का संचार किया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी रोहताश कुमार, बलविंद्र्र सिंह, पवन देमीवाल, माडूराम और रामेती देवी सहित अन्य स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment