Loading

10 January 2011

अंग्रेज़ी में आर्टिकल का प्रयोग

अंग्रेज़ी का सबसे आसान शब्द शायद a, an और the होगा और हम इनका प्रयोग भी करते आ रहे हैं.
लेकिन क्या हमने कभी यह सोचा है कि हमारे यहाँ किसी संज्ञा से पहले ऐसी कोई चीज़ लगाने की कोई परंपरा नहीं है इसलिए हमें इसके प्रयोग में कठिनाई नज़र आती है.
यूरोप की दूसरी भाषाओं में यह मौजूद है इसलिए जब वहां के छात्र अंग्रेज़ी भाषा सीख रहे होते हैं तो उन्हें ख़ास परेशानी का सामना नहीं होता है.
लेकिन यह a, an और the जिसे हम आर्टिकल कहते हैं काफ़ी महत्व रखता है. इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि अंग्रेज़ी व्याकरण की किताब लिखते हुए प्रसिद्ध व्याकरण शास्त्री माइकल स्वान ने अपनी प्रसिद्ध किताब द गुड ग्रामर बुक में इसकी व्याख्या में पूरे 16 पृष्ठ लिख मारे हैं.
आज हम बात कर रहे हैं अंग्रेज़ी में आर्टिकल a, an और the की. वैसे यह दो प्रकार के होते हैं. Indefinite article 'a /an'
Definite article 'the'

तो आइए पहले देखते हैं Indefinite article
इसे आसान भाषा में इस प्रकार कहा जाता है कि वावेल से शुरू होने वाले शब्द से पहले ऐन लगाते हैं और वावेल से न शुरू होने वाले शब्द यानी कॉन्सोनेंट के पहले ए लगाते हैं.
  • A dog _______ An apple
  • A house _____An ice-cream
  • A cat _______ An elephant
  • A man ______ An orange
  • An umbrella __A woman
यह नियम बहुत हद तक सही है लेकिन यहां बात वॉवेल या कॉन्सोनेंट की नहीं बल्कि स्वर की है. जैसे इसे देखें.
A uniform
A one-eyed man
इसी प्रकार हम बहुत सारे कॉन्सोनेंट के साथ ऐन का प्रयोग करते हैं. जैसे
An N.G.O
An hour
An MLA
इस प्रकार यह स्पष्ट हो गया होगा कि स्वर ज़्यादा महत्वपूर्ण है और वास्तव में वही द्योतक और सूचक है कि ए या ऐन लगना है.
An ice-cream
An umbrella
An elephant
An outlaw
An angry man

आइए अब देखते हैं Definite article 'the'

वर्ड मास्टर
आर्टिकल का प्रयोग वास्तव में स्वर पर आधारित है.
इसमें किसी चीज़ को विशेष बना देते हैं, उदाहरण स्वरूप इस वाक्यों को देखें.
Flats are expensive
The flats are expensive
पहले वाक्य में एक सामान्य बात कही गई है कि फ़्लैट महंगे हैं. लेकिन दूसरे वाक्य में द लगाकर किसी विशेष फ़्लैट की ओर इशारा किया गया है जिसका वर्णन या तो पहले हो चुका है या फिर सामने वाले को मालूम है कि कौनसे फ़्लैट की बात की जा रही है.
कुछ उदाहरण के ज़रिए इसे समझें जिसेमें संबोधित को मालूम है कि किसके बारे में बात की जा रही है.
(1) The movie you saw was good.
Did you lock the car?
The candidates were asked to come tomorrow.
इन वाक्यों से स्पष्ट है कि सामने वाले को मालूम है जिस चीज़ के बारे में बात की जा रही है.
(2) बात के दौरान किसी चीज़ के बारे में बात हो और फिर उस का ज़िक्र आ जाए तो हम the का प्रयोग करते हैं
Anil has got two children; a boy and a girl.
The girl is three and the boy is nine.
(3) भूगोल के हिसाब से ज़मीन के किसी भाग के लिए भी द का प्रयोग करते हैं, जैसे
The North pole
The South pole
The Equator
(4) नदी और समुद्र के नाम के पहले भी द का प्रयोग करते हैं.
The Nile.
The Ravi.
The Pacific.
The English Channel.
(5) कुछ नाम के साथ भी हम द या ए, एन का प्रयोग करते हैं वह भी उस समय जब उसकी सामूहिक हैसियत बतानी हो. उदाहरण स्वरूप:
The river, The sun, The wind, The world, The earth, The White House
लेकिन अगर नदी, सूरज, हवा, दुनिया, धरती इन सबको सामान्य प्रयोग करें तो हम ए या ऐन का प्रयोग करेंगे. जैसे--
I could hear the wind.
There is a cold wind blowing
What are your plans for the future?
She has a promising future
यह तो बात हुई आर्टिकल की लेकिन क्या आपको मालूम है कि आर्टिकल कहां नहीं लगाते हैं. क्या यह जानना ज़्यादा ज़रूरी नहीं है? इस का जवाब कभी और.

No comments:

Post a Comment