क्यारियों की साफ सफाई करती स्वयंसेवी छात्राएं |
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन रविवार को शिविर का शुभारंभ प्रतिदिन की भांति वंदना के साथ किया गया। आज स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने विद्यालय के कमरों की सफाई की और छतों पर लगे जाले उतारे तथा पेड़ पौधों की कटाई छंटाई व नालियों एवं क्यारियों की सफाई की। विद्यालय की प्राचार्या मधु जैन ने स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य की प्रशंसा की। सांयकालीन गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने गीत, चुटकुले व कविताएं आदि सुनाए जिनमें से मंजू द्वारा गाए गए गीत ये तो सच है कि भगवान है... को सबने सराहा। इस दौरान दहेज प्रथा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में स्वयंसेवकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे न तो दहेज लेंगे और न ही दहेज देंगे क्योंकि दहेज लेना व देना दोनों ही अनुचित है। पवन देमीवाल ने दहेज विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुल्हन ही दहेज है। इस अवसर पर बलविंद्र सिंह, राजकुमार, पवन कुमार, रुप सिंह, हनुमान परिहार और माड़ूराम सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment