एक अन्य लेख में अंग्रेज़ी में लाल और सफ़ेद रंग के मुहावरों के बारे में नज़र डाल चुके हैं. यहाँ हम नीले रंग के मुहावरों पर कुछ ग़ौर करेंगे.
ब्रिटेन में नीले रंग को लड़कों से और गुलाबी रंग को लड़कियों से जोड़कर देखा जाता है. नीला रंग मोहब्बत और वफ़ादारी का प्रतीक भी माना जाता है.नीले रंग से संबंध से रखने वाले कुछ मुहावरे यहाँ दिए गए हैं –
A blue movie
Out of the blue
Scream blue murder
The boys in blue
A blue-eyed boy
Blue movie या ब्लू फ़िल्म का मतलब है नग्नता से भरी फ़िल्म. ऐसी फ़िल्में हमारे समाज में अशलील समझी जाती हैं और उनको दिखाना मना है. लेकिन ब्रिटेन और अमरीका वग़ैरा में वयस्क ये फ़िल्में देख सकते हैं.
अलबत्ता ऐसी फ़िल्मों के लिए अलग सिनेमाघर होते हैं और उनके वीडियो भी कुछ ख़ास दुकानों से ही मिलते हैं जोकि सेक्स शॉप कहलाती हैं.
नीले रंग से जुड़े कुछ मुहावरे
A blue movie
Out of the blue
Scream blue murder
The boys in blue
A blue-eyed boy
Out of the blue
Scream blue murder
The boys in blue
A blue-eyed boy
जो चीज़ अचानक और अनपेक्षित तौर पर सामने आ जाए, उसके लिए out of the blue मुहावरे का इस्तेमाल होता है. His suggestion that we should move to Canada, came completely out of the blue. I was not expecting it.
किसी नापसंद बात पर बवाल खड़ा करने या फसाद मचाने के लिए भी नीले रंग का एक मुहावरा मौजूद है यानी To scream blue murder.
ज़रा ये वाक्य देखिए – They started to scream blue murder when I told them they would have to work an extra half an hour on Saturday afternoons.
ब्रिटेन में चूँकि पुलिस नीली वर्दी पहनती है, इसलिए पुलिस वालों को The boys in the blue भी कहा जाता है. It is a criminal offence. We cannot sweep it under the carpet. We should hand it over to the boys in blue.
और अब इस सिलसिले का आख़िरी मुहावरा जो ऐसे युवकों की तारीफ़ में बोला जाता है जो तेज़ी से तरक़्क़ी की मंज़िलें तय कर रहे हों.
ऐसे युवकों को blue eyed boys भी कहा जाता है लेकिन ज़ाहिर है इस तारीफ़ में कुछ ईर्ष्या और जलन का पहलू भी शामिल होता है क्योंकि उन्हें अधिकारियों का प्रिय क़रार दिया जाता है.
इस बारे में एक उदाहरण दिया जा सकता है. Navin Kumar has been promoted three times in a year he is a blue-eyed boy of our
No comments:
Post a Comment