ओढ़ां न्यूज.
ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
आज हुए मैचों में से गांव रोहिडांवाली व ख्योवाली ए की टीमों के मध्य खेले गए मैच में ख्योवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए जिसमें रवि के 7 छक्कों व 3 चौकों सहित 61 और सुशील के एक छक्के व 4 चौकों सहित 30 रन भी शामिल हैं तथा रोहिडांवाली के गेंदबाज मांगेराम ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रोहिडांवाली की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी जिसमें बिट्टू के 2 चौकों सहित 18 और हरप्रीत शर्मा के एक छक्के व एक चौके सहित 12 रन भी शामिल हैं। ख्योवाली के गेंदबाज सुशील ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार ख्योवाली की टीम ने यह मैच 31 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब रवि श्योराण को मिला। एक अन्य मैच में गांव नुहियांवाली की टीम का मुकाबला जस्सी इलेवन ओढ़ां की टीम से हुआ जिसमें नुहियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए जिसमें राजेश के एक छक्के व 4 चौकों सहित 38 रन भी शामिल हैं। ओढ़ां के गेंदबाज नवदीप ने 2 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ओढ़ां की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी जिसमें मनीष के एक छक्के सहित 19 रन भी शामिल हैं। नुहियांवाली के गेंदबाज राकेश ने 2 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार नुहियांवाली की टीम ने यह मैच 21 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच नुहियांवाली के राजेश को दिया गया।
ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
आज हुए मैचों में से गांव रोहिडांवाली व ख्योवाली ए की टीमों के मध्य खेले गए मैच में ख्योवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए जिसमें रवि के 7 छक्कों व 3 चौकों सहित 61 और सुशील के एक छक्के व 4 चौकों सहित 30 रन भी शामिल हैं तथा रोहिडांवाली के गेंदबाज मांगेराम ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रोहिडांवाली की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी जिसमें बिट्टू के 2 चौकों सहित 18 और हरप्रीत शर्मा के एक छक्के व एक चौके सहित 12 रन भी शामिल हैं। ख्योवाली के गेंदबाज सुशील ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार ख्योवाली की टीम ने यह मैच 31 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब रवि श्योराण को मिला। एक अन्य मैच में गांव नुहियांवाली की टीम का मुकाबला जस्सी इलेवन ओढ़ां की टीम से हुआ जिसमें नुहियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए जिसमें राजेश के एक छक्के व 4 चौकों सहित 38 रन भी शामिल हैं। ओढ़ां के गेंदबाज नवदीप ने 2 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ओढ़ां की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी जिसमें मनीष के एक छक्के सहित 19 रन भी शामिल हैं। नुहियांवाली के गेंदबाज राकेश ने 2 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार नुहियांवाली की टीम ने यह मैच 21 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच नुहियांवाली के राजेश को दिया गया।
No comments:
Post a Comment