Loading

06 February 2011

नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया

सिरसा
               जे.सी.डी. विद्यापीठ में पोलटैक्निक कालेज में रामा आप्टीकल्स की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में जे.सी.डी. की महानिदेशक डा. शमीम शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस शिविर में राम कृष्ण गोयल ने विद्यार्थिओं को विजन चार्ट के माध्यम से स्वयं अपनी आंखों की जांच करने की विधि बताई। उन्होंने कहा कि इस विधि के द्वारा किसी नेत्र चिकित्सक की सहायता के बिना सब लोग अपनी आंखों की स्वयं जांच कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस विधि में मात्र एक घंटे के सीमित समय में 200 लोगों के आंखों की जांच की जा सकती है। मुख्यातिथि डा. शमीम शर्मा ने रामकृष्ण गोयल व उनकी टीम का नेत्र जांच शिविर के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थिओं को नेत्र रोगों के बारे में जागरुक करके अत्यंत सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि आंखों की देखभाल करना जरुरी है, क्योंकि आंखें हैं तो जहान है।
फोटो: विजन चार्ट द्वारा नेत्र जांच करवाते रामकृष्ण गोयल।

No comments:

Post a Comment