Loading

06 February 2011

हुडा सरकार प्रदेश के युवाओं को गुमराह कर रही है- राकेश भड़ाना

सिरसा
         जनहित कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश भड़ाना ने कहा कि हुडा सरकार प्रदेश के युवाओं को गुमराह कर रही है तथा जैसे ही प्रदेश में जनहित कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी युवाओं को सुविधाएं देने के साथ साथ छात्र संघ के चुनाव भी करवाएं जाएंगे। वे आज स्थानीय कुम्हार धर्मशाला में युवा हजकां नेता विशाल वर्मा द्वारा आयोजित हरियाणा बचाओ युवा सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि हुडा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत लचर है बिजली पानी का घोर संकट बना हुआ है तथा युवा वर्ग दिशाहीन है। जनहित कांग्रेस ने यह संकल्प लिया है कि युवाओं को पार्टी के साथ जोड़कर उन्हें राजनीति और समाजिक मुख्य धारा में शामिल करके नई दिशा दी जाए। उन्होंने कहा कि चौ. भजन लाल व चौ. कुलदीप बिश्रोई कुशल मार्ग दर्शन में प्रदेश के युवा निरतंर कांग्रेस जनहित के साथ जुड़ रहे हैं। भड़ाना ने कहा कि आज प्रदेश में 22 मिनट भी बिजली नही है जबकि मुख्यंत्री अनेक बार दो दो साल का समय लेकर 22 घंटे बिजली देने का वायदा कर चुके हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में दस लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था किंतु सत्ता में आने के बाद सरेआम नौकरियां बेची गई और युवाओं को गुमराह किया गया। उन्होने कहा कि जनहित कांग्रेस पार्टी 22 फरवरी से 17 दिवसीय यात्रा आयोजित कर रही है जिसमें पार्टी का चुनाव निशान टेक्टर पर सवार होकर पार्टी के शेष नेता प्रदेशभर में जनसपंर्क अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि चौ. भजन लाल ने हमेशा 36 बिरादरियों को साथ लेकर प्रदेश का विकास किया है। तथा आने वाले समय में भी पार्टी समुचित विकास का वायदा करती है। इस अवसर पर विशाल वर्मा ने राकेश भड़ाना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और स्वागत करते हुए कहा कि भड़ाना के आगमान पर जिला के युवाओं में नए जोश का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि दिन रात मेहनत करके युवाओं को एकजुट किया है तथा आने वाले समय में उनका ये अभियान जारी रहेगा। राकेश भड़ाना ने सम्मेलन के लिए विशाल शर्मा की पीठ थपथपाई तथा सभी युवाओं को एकजुट होने का संदेश दिया। इस अवसर पर  पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरभान मेहता, ओमप्रकाश फुटेला, कुलदीप भांभू, दलीप बिश्रोई मनोहर जांगडा, जोगेंद्र विक्की, रजत शर्मा, सतीश शर्मा, धर्मवीर वर्मा, संजय बिश्रोई, सचिन तलवाडिया, हितेश चौधरी, मंगा सिंह, कुलदीप कंबोज, बाबा हरबंस सिंह, गुरजेंट सिंह, पृथ्वी सिंह, सुरजा राम नेहरा, राधा किशन हंजीरा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment