Loading

06 February 2011

समाज में बदलाव की शुरुआत स्वयं करनी पड़ती है—रीना बीरट

ओढ़ां न्यूज.
    जिला स्तरीय पंचायत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सिरसा जिला उपायुक्त श्री जी रजनीकांथन की उपस्थिति में शुक्रवार को किया गया जिसमें पंच, सरपंच, जिला परिषद व ब्लॉक समिति के प्रतिनिधियों की 100 मीटर की दौड़ में प्रथम रही खंड ओढ़ां से ख्योवाली की सरपंच रीना बीरट का मानना है कि समाज में बदलाव की शुरुआत स्वयं करनी पड़ती है। वर्तमान समय में महिला खिलाडिय़ों के कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बावजूद कई परिवार सामाजिक बंधनों व समाज की खोखली सोच की बजह से प्रतिभावान लड़कियों को घर से बाहर नहीं निकलने देते, आज खेलकूद भी शिक्षा का हिस्सा बन चुके हैं। इसलिए महिला जनप्रतिनिधियारें का दायित्व बनता है कि वे भी खेलों को बढ़ावा दें तथा समाज की पिछड़ी सोच को बदलने के लिए खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें।

No comments:

Post a Comment