Loading

25 February 2017

धूमधाम से मना 'लॉरेंस ग्लोबल स्कूल' का वार्षिकोत्सव

सिरसा, 25 फरवरी।
 लॉरेंस ग्लोबल स्कूल ने अपना प्रथम वार्षिकोत्सव 24 फरवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया। डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज (सदस्य साक्षात्कार समिति हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) व श्रीमती जसबीर कौर मान (प्रधानाध्यापिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाथुसरी चौपटा) ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्जवलित कर उत्सव की शोभा बढ़ाई। इस इवसर पर अनेक गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थिति में डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने प्रथम वर्ष में ही विद्यालय द्वारा बनाए गए नए कीर्तिमानों पर बधाई देते हुए भविष्य में नई ऊंचाइयों को हासिल करने की कामना की।
श्रीमति जसकीर कौर मान ने अपने संभाषण में स्वच्छता व बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए विद्यालय द्वारा किए गए प्रयत्नों की विशेष सराहना की। उत्सव में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम किए गए, जिसमें विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति की झलक मिली। 'बापू सेहत के लिए' गाने पर नन्हे-नन्हें बच्चों ने सबका मन मोह लिया। पंजाबी भंगड़े व गिद्दों पर नाचते लड़के-लड़कियों ने आए हुए सभी अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के संस्थापक अनिल बैनिवाल व विनोद कासनियाँ ने अभिभावकों व अन्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए विद्यालय की तरफ से निरन्तर शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक क्षेत्र में नित नए-2 कीर्तिमान बनाने का विश्वास दिलाया। प्राचार्य अजयपाल ने वार्षिक वितरण देते हुए समस्त गतिविधियों को मिलाकर विजेता रहे चेतक हाउस व प्रात: कालीन प्रार्थना  सभा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मयूरा हाउस को ट्राफी देकर सम्माानित किया। इस अवसर को प्रंशनीय व अत्यंत सराहनीय बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ व प्राथमिक विभाग के मुखिया राजीव शर्मा एंव मंजू शर्मा के साथ-2 समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment