सिरसा, 25 फरवरी। सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज रैडक्रॉस कार्यालय में ब्रिगेड ऑफिसर व वालंटियर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र छात्राओं ने कौंसलर सहित भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र शर्मा थे।
जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री प्रदुम्र कुमार ने बताया कि शिविर का शुभारंभ रैडक्रॉस के जन्मदाता 'सर जीन हैनरी डयूना को माल्यार्पण करके किया गया। इस शिविर में विभिन्न स्थानों जैसे रैडक्रॉस सोसायटी हिसार से जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री सुरेंद्र श्योराण, नागरिक सुरक्षा विभाग से श्री राजेश कुमार बूमरा, रैडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री गुरमीत सिंह सैनी, सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसिएशन सिरसा की प्राथमिक सहायता प्रवक्ता श्रीमती विनोद कुमारी तथा राजकीय उच्च विद्यालय शेखुपुरिया से श्री नरेश कुमार ग्रोवर विशेष वक्ता के रुप में उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में 12 टीमों के 70 प्रतिभागियों (छात्र-छात्राओं) ने उनके महिला व पुरुष कौंसलर सहित भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्चा का प्रशिक्षण प्राप्त करके 'ब्रिगेड डिवीजन' की गतिविधियों को सुचारु रुप से चलाने में बढचढ कर भाग लें ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय ब्रिगेड टीम की सेवाएं लेकर जरुरतमंदों को सहायता प्रदान की जा सके।
No comments:
Post a Comment