Loading

25 February 2011

मुआवजे को लेकर किसानों में रिफाइनरी के प्रति रोष

  ओढां न्यूज.
   ओढ़ां क्षेत्र के गांव जलालआना, जगमालवाली, देसू मलकाना, हस्सू, ओढ़ां व घुकांवाली के जिन किसानों के खेतों में से रिफाइनरी की पाइप लाइन गुजरती है उन किसानों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने जिला उपायुक्त महोदय को दिए अपने पत्र में लिखा है कि उनके साथ पूर्व में किए गए एग्रीमेंट के अनुसार प्रति एकड़ 14500 रुपए फसल के नुकसान की भरपाई के किसानों को देने हुए तय हुए थे। 23 फरवरी को उन्होंने बिना बताए और बिना मुआवजा दिए काम शुरू कर दिया जिस पर किसानों ने विरोध जताया तो वे किसानों को सिरसा कार्यालय में ले गए और काफी इंतजार के बाद अनपढ़ किसानों को एक एक करके अंगुठे लगवाते हुए चैक देना शुरू कर दिया जबकि किसानों को ये भी नहीं बताया गया कि जिन कागजात पर उनके अंगुठे लगवाए जा रहे हैं उनमें लिखा क्या है? किसानों ने बताया कि उन कागजात द्वारा किसानों से एफिडेविट लिया जा रहा है कि भविष्य में किसान किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए कोई कार्रवाई या केस दर्ज नहीं करेंगे। किसानों ने उपायुक्त महोदय से मांग की है कि उनके साथ पूर्व में जो एग्रीमेंट हुआ है उन्हें उसी के अनुसार मुआवजा दिया जाए।
    इस विषय में मैनेजर श्यामलाल अग्रिहोत्री से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि कागजों में ये लिखा है कि हम उन्हें पैसा किसलिए दे रहे हैं। कंपनी इस प्रकार का एग्रीमेंट करती है और एक एफीडेविट पर इनके साइन लिए जाते हैं लेकिन किसानों को गलतफहमी हो गई है। इसलिए अब जैसा डीसी साहब आदेश देंगे वैसा ही किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment