Loading

25 February 2011

शराब के ठेके को गांव से बाहर करने का प्रस्ताव डाला

 न्यूज. ओढ़ां
    खंड के गांव देसू मलकाना में ग्राम सरपंच बसंत सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सचिव प्रेम कंबोज, पंच कौर सिंह, बीर सिंह, सुरजीत सिंह, हरवंस सिंह, बलवंत कौर, अंग्रेज कौर, मलकीत कौर, नंबरदार बलवीर सिंह, एएनएम परमजीत कौर, आंगनबाड़ी वर्कर सुखविंद्र कौर, जरनैल कौर, सुनीता देवी, कृष्णा देवी व मलकीत कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस बैठक में गांव में गुरुद्वारा के पास व स्कूल वाली गली में स्थित शराब के ठेके को गांव से बाहर करने, डेढ़ एकड़ में बने पुराने थेड को समतल करके उसका मलवा जहां जरूरत है वहां डाले जाने, गांव में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, गंदे पानी की निकासी के लिए गांव की फिरनी पर नाला बनाने, गांव की गलियों को पक्का करने व नालियां बनाने, तीन आंगनबाड़ी केंद्रों व उपस्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी बनाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव सालमखेड़ा में सरपंच अवतार सिंह, किंगरे में सरपंच हरप्रीत कौर और असीर में सरपंच कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment