ओढ़ां न्यूज.
खंड के गांव मलिकपुरा में मलिकपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा समस्त गांववासियों व ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक समिति ओढ़ां की सदस्या गुरप्रीत कौर ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए अपनी ओर से 3100 रुपए सहयोग राशी प्रदान की। इस अवसर पर सरपंच इकबाल सिंह सरां बलवीर सिंह सरां, बकील सिंह सरां, बलवंत भांभू, क्लब प्रधान अवतार सिंह सरां, सदस्य जगदीप सरां, बलजिंद्र सरां, अजय भांभू, जसवंत सरां, थविंद्र पाल शर्मा और रमनदीप गोदारा सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ओढ़ां और मलिकपुरा बी टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ओढ़ां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 68 रन बनाए जिसमें सोढ़ी ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 32 रनों का योगदान दिया। मलिकपुरा के गेंदबाज नत्था सिंह ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट और यादविंद्र ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मलिकपुरा की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी जिसमें यादविंद्र ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 24 रनों और बलजीत ने 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। ओढ़ां के गेंदबाज सोढ़ी ने 2 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट और विक्रम ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार ओढ़ां की टीम ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार आलरांडर सोढ़ी को दिया गया जिसने 32 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
खंड के गांव मलिकपुरा में मलिकपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा समस्त गांववासियों व ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक समिति ओढ़ां की सदस्या गुरप्रीत कौर ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए अपनी ओर से 3100 रुपए सहयोग राशी प्रदान की। इस अवसर पर सरपंच इकबाल सिंह सरां बलवीर सिंह सरां, बकील सिंह सरां, बलवंत भांभू, क्लब प्रधान अवतार सिंह सरां, सदस्य जगदीप सरां, बलजिंद्र सरां, अजय भांभू, जसवंत सरां, थविंद्र पाल शर्मा और रमनदीप गोदारा सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ओढ़ां और मलिकपुरा बी टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ओढ़ां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 68 रन बनाए जिसमें सोढ़ी ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 32 रनों का योगदान दिया। मलिकपुरा के गेंदबाज नत्था सिंह ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट और यादविंद्र ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मलिकपुरा की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी जिसमें यादविंद्र ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 24 रनों और बलजीत ने 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। ओढ़ां के गेंदबाज सोढ़ी ने 2 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट और विक्रम ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार ओढ़ां की टीम ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार आलरांडर सोढ़ी को दिया गया जिसने 32 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
No comments:
Post a Comment