Loading

08 January 2014

ब्लैकबेरी ने मोबाइल फोन ‌किया 4,000 रुपए तक सस्‍ता

Blackberry mobile phone cheaper by Rs 4,000
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने फोन की कीमत 4,000 रुपए तक घटा दी है।

नई दिल्ली। स्मार्ट फोन बनाने वाली कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने क्यू-5 हैंडसेट की कीमत 20 फीसदी घटा दी है।

इस कटौती के बाद क्यू-5 की कीमत 19,990 रुपये हो गई है। स्मार्ट फोन बाजार में अपनी घटती बाजार हिस्सेदारी को बिक्री में तेजी लाकर बढ़ाने के लिए ब्लैकबेरी ने यह कदम उठाया है।

ब्लैकबेरी ने नए साल पर बोनांजा ऑफर पेश करके इसके तहत 19,990 रुपये की कीमत पर क्यू-5 हैंडसेट खरीदने का ऑफर दिया है। क्यू-5 ब्लैकबेरी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम बीबी-10 पर आधारित है।

इस ऑफर से पहले क्वार्टी की पैड वाले इस फोन की कीमत 24,990 रुपये थी।

ब्लैकबेरी इंडिया के डायरेक्टर, डिस्ट्रीब्यूशन समीर भाटिया ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को वाजिब कीमत पर लेटेस्ट ओएस और उन्नत टेक्नोलॉजी वाला फोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह बोनांजा ऑफर लेकर आई है।

No comments:

Post a Comment