अगले चार रविवार ऐसे करें सूर्य पूजा होगा बड़ा लाभ
माघ मास मकर संक्रांति से फाल्गुन संक्रांति तक के बीच के समय को कहा जाता है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। इस दिन सूर्य की पूजा आरंभ करें। माघ महीना 13 फरवरी को समाप्त होगा इस बीच कुल चार रविवार आएंगे।
हर रविवार के दिन प्रातः स्नान करके ताबे के बर्तन में जल भरकर इसमें गुड़ मिलाएं। इससे सूर्य को अर्ध्य दें। इसके बाद 108 बार ओम वरुणाय नमः मंत्र का जप करें।
सूर्य देव को केला एवं चावल और चावल का खीर अर्पित करें। रविवार के दिन स्वयं भी मीठा भोजन करें।
इस तरह से चार रविवार सूर्य की पूजा करने से सूर्य बलवान होगा और आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को सरकारी क्षेत्र एवं अधिकारियों का कारक ग्रह बताया गया है।
सूर्य बलवान होने से सरकारी क्षेत्र में सफलता मिलेगी एवं अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा एवं कैरियर में उन्नति के लिए भी सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होगी।
No comments:
Post a Comment