Loading

18 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-17.02.2011)

मुख्य समाचारः
ऽ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ब्रिटेन के षिक्षाविदों को छात्रों के
आदान प्रदान में पूर्ण सहयोग का आष्वासन दिया है।
ऽ राज्य विधान सभा का बजट अधिवेषन राज्यपाल के अभिभाषण से चार मार्च को
षुरू होगा।
ऽ सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक महम हांसी रेलमार्ग का दोबारा सर्वेक्षण कराये
जाने की मांग की है।
ऽ हरियाणा पुलिस ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ षिकायतें दर्ज कराने के लिये टॉल
फ्री नम्बर षुरू किया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ब्रिटेन के विष्वविद्यालयों के षिष्ट मंडल को आष्वासन
दिया है कि हरियाणा सरकार छात्र आदान प्रदान कार्यक्रमों और संयुक्त अनुसंधान
परियोजनाओं के लिये तैयार है। प्रतिनिधिमंडल में नॉटिधम ट्रेट यूनिवर्सिटी और एंजिला
रस्किन यूनिवर्सिटी के प्रौफेसर वाइस याइसलर तथा सेंट मेरी यूनिवर्सिटी कॉलेज के
अंर्तराष्ट्रीय संबंध विभाग के अध्यक्ष ष्षामिल थे। षिष्टमंडल ने कल ष्षाम मुख्यमंत्री से
मुलाकात की इससे पहले ये लोग भगत फूल सिंह महिला विष्वविद्यालय खानपुर कलां
सोनीपत गये और वहॉ षिक्षकों व छात्रों से बातचीत की। षिष्टमंडल के प्रतिनिधियों ने
भी राज्य सरकार के साथ सहयोग पर अपने विचार व्यक्त किये।
.......................................................................................................
हरियाणा विधनसभा का अधिवेषन 4 मार्च को दोपहर दो बजे बुलाया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ
पहाड़िया 4 मार्च को दोपहर दो बजे विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेगे।
.......................................................................................................
जिन सूचना प्रौद्योगिकी इनेबल सर्विस इकाईयों ने औद्योगिक क्षेणियों में बिजली
कनैक्षन लिए हूए है उनकों दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने स्वैच्छा से गैर
घरेलू में बदलने का 31 मार्च तक का एक अवसर दिया है।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां कि कुछ आई टी ई एस इकाईयों
ने औद्योगिक श्रेणियों में बिजली कनैक्षन लिए हुए है जबकि हरियाणा सरकार की
औद्यागिक एवं निवेष नीति 2011 के अनुसार इन इकाईयों पर बिजली की गैर घरेलू दरें
लागू हैं नियमानुसार उेसी इकाईयों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। किन्तु दक्षिण
हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को स्वैच्छा से उचित श्रेणी में
बदलने का एक अवसर दिया है।
.......................................................................................................
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने मॉग की है कि हिसार जिले के मिर्चपुर गॉव से पलायन
कर चुके सभी परिवारों का पुनर्वास किया जाए।
आज चंडीगढ़ में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोणित करते हुए समाज के राष्ट्रीय मुख्य
संचालक वीरोत्तम चंद्रपाल अनार्य ने कहा कि इन परिवारों के बच्चों की षिक्षा की उचित
व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जिना दो व्यक्तियों की इस काण्ड के दौरान मौत हो
गई थी उनके परिवारों के आजीवन पेंषन दी जाए । उन्होंने आज चंडीगढ़ में राज्यपाल
को इस संबंध में एक ज्ञापन सौपा।उन्होने यह भी मॉग की कि यह ज्ञापन राष्ट्रपति को
भी प्रेषित किया जाए।
उन्होंने कहा कि उनके समाज का मौजुदा प्रदेष सरकार से विष्वास उठ गया है लेकिन
उनका कानून और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
.......................................................................................................
रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक-महम-हांसी रेल मार्ग का सर्वेक्षण दोबारा
कराने की मांग की है। उन्होंने आज इस मामले में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एसके
बुधलाकोटी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस रेलमार्ग के षुरू होने से प्रदेष के
एक बड़े हिस्से को फायदा पहुंचेगा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक-हांसी रेल लाइन
का निर्माण होने से दिल्ली से पूरे प्रदेष को पार करते हुए हिसार-फतेहाबाद तक रेल
सेवा मुहैया हो जायेगी। रोहतक के सांसद ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से यह भी मांग
की कि रोहतक-झज्जर-रेवाड़ी रेलमार्ग पर रेल सेवा तय समय के अनुसार षुरू की
जाए।
.......................................................................................................
पुलिस को जनमैत्री बनाने के लिए हरियाणा पुलिस ने किसी भी पुलिस कर्मचारी के
विरूद्ध षिकायते दर्ज करवाने हेतु पंचकूला पुलिस मुख्यालय पर लोगो को टोल फ्री
टेलीफोन सुविधा उपलब्ध करवाई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया
कि अब कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नम्बर एक आठ षुन्य षुन्य एक आठ षुन्य दो दो षुन्य
षुन्य पर किसी भी पुलिस कर्मचारी के विरूद्ध कोई भी षिकायत दर्ज करवा सकता हैं
यह सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध होगी।
.......................................................................................................
हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने कहा कि एस वाई एल
को लेकर कोई कानूनी रूकावट नही है लेकिन राजनीतिक कारणों से किसानों के साथ
धोखा किया जा रहा है। श्री मलिक रेवाड़ी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने
आरोप लगाया प्रदेष कि सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति के कारण प्रदेष के किसान
परेषान हो रहा है। किसानों की महंगी जमीन को कोड़ियों के भाव बैचा जा रहा है। एक
सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के साथ साथ गरीबी भी लगातर
बढ़ती जा रही है।
.......................................................................................................
हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने श्री
गुरू रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेष के लोंगो को बधाई दी है। गुरू रविदास जयंती
की पूर्व संध्या पर जारी एक संदेष में राज्यपाल ने कहा कि गुरू रविदास एक महान संत
थे जो सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक थे।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेष में कहा कि गुरू रविदास ने अपना समस्त जीवन गरीबों की
भलाई के कार्यो में समर्पित कर दिया। उनका प्रेम, दया और भाईचारे का संदेष आज के
इस वैष्विकरण के युग में भी प्रासंगिक है।
......................................................................................................
राज्य की षिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने संत षिरोमणि गुरू
रविदास जी की पावन जयंती पर प्रदेषवासियों को बधाई व षुभकामनायें देते हुए कहा
कि विष्वबंधुत्व से जुड़ी गुरू रविदास जी की षिक्षा में आज भी प्रासंगिक है और वर्तमान
दौर में इनका महत्व और भी बढ़ गया है।
.......................................................................................................
इनैलो प्रमुख व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाष चौटाला ने गुरू रविदास
जयंती के मौके पर देष व राज्य वासियों को बधाई दी है। इनैलों प्रमुख ने गुरू रविदास
जा को महान संत उच्च कोटि के विद्वान व दीन दुखियों का मसीहा बताया।
.......................................................................................................
संत श्री गुरू रविदास जी की जयंती के सिलसिले में आज सुबह सिरसा के रानियॉ में
एक षोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिसे सिरसा से सांसद डॅा अषोक तंवर ने झंडी
दिखाकर रवाना किया।
.......................................................................................................
रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में ट्रक एवं मोटर साईकिल टक्कर में मोटर साइकिल सवार
व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और चालक ट्रक सहित वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
.......................................................................................................
रेवाड़ी जिले के गांव कालका में हाई टैंषन तार की चपेट में आने से तीन राष्ट्रीय
पक्षियों की मौत हो गई। जिले में राष्ट्रीय पक्षियों के मरने का सिलसिला थम नही रहा
है। इससे पहले भी आधा दर्जन मोरों की बिजली के मारी की वजह से मौत हो चुकी है।
.......................................................................................................
उपायुक्त फरीदाबाद ने जनहित में आदेष दिए है कि भारत सरकार के सूरक्षा मंत्रालय
द्वारा 13 जनवरी को जारी सरकारी अधिसूचना के अनुसार डबूआ एयर फोर्स स्टेषन की
सौ मीटर की परिधि में न तो पौधारोपण किया जाए और न ही कोई नया निर्माण किया
जाए तथा न ही पुरानी निर्मित जगह की मरम्मत करवाई जाए।
.......................................................................................................
भूमि अधिग्रहण के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल इंडियन नैषनल लोदल के कार्य कर्त्ताओं ने
आज अपने राष्ट्रीय महासचिव अजय चौटाला के नेतृत्व में फतेहाबाद के मुख्यमार्गो पर
प्रदर्षन किया एवं राज्य पाल के नाम उपायुक्त के मयम से एक ज्ञापन भी दिया जनसभा
को अपने संबोधन में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेष सरकार किसानों की उपजाऊ
भूमिका अधिग्रहण कर उन्हें बेरोजगार करने पर जुटी हैं।
.......................................................................................................
पूर्व मंत्री एवं पुन्हाना से इनैलों विधायक मोहम्मद इलियास ने आरोप लगाया है कि
कांग्रेस सरकार से आज हर वर्ग का मोह भंग हो गया है बेराजगारी , महंगाई, भ्रष्टाचार
व अपराध बढ़ रहे है।

No comments:

Post a Comment