सिरसा
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत सिंह खोसा ने कहा कि मुद्दाविहीन इनैलो लोगों को गुमराह करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है, जबकि कौन कितना भ्रष्ट है यह जनता अच्छी तरह जानती है। वे आज कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनैलो का प्रदर्शन सरकार की उपलब्धियों से उपजी बौखलाहट का परिचायक है। खोसा ने विशेष कर हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश में पहला उदाहरण है कि किसान को मुआवजे के साथ-साथ 33 वर्ष तक रायल्टी देने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि इतनी कीमत इससे पहले किसी सरकार में नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 में कुछ बिल्डरों को किसानों की भूमि कौडिय़ों के दाम बेच दी गई थी, जिसका अब हाईकोर्ट ने अधिग्रहण रद्द किया है। उस समय प्रदेश में ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तथा यह भी प्रमाणित बात है कि उनके कार्यकाल में 2 लाख 70 हजार रुपए से अधिक मुआवजा राशि नहीं दी गई, जबकि वर्तमान सरकार ने सिरसा जिला के लोगों को 82 लाख रुपए मुआवजा दिया है। यदि कोई किसान कानूनी विवाद में न जाना चाहे तो यह राशि एक करोड़ तक पहुंचती है। खोसा ने आरोप लगाया कि इनैलो ने अपने कार्यकाल में जो बेकायदगियां की थी उन पर अदालतों में सुनवाई जारी है तथा उन सबसे ध्यान हटाने के लिए इनैलो इस प्रकार के प्रदर्शन करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment