Loading

18 February 2011

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संदेश दे रहे हैं जादूगर एस. आनंद

सिरसा
            मिस्र देश की महारानी के शव को भारत में लाया जाता है और अचानक सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में महारानी साक्षात सामने आ खड़ी होती हैं। दृश्य देखते हुए पूरा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठता है। यह नजारा प्रभात पैलेस में चल रहे जादू शो का है, जिसमें जादूगर सम्राट एस. आनंद अपने हैरतंगेज कारनामों से लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कन्याओं की रक्षा करने के संबंध में एक भावुक प्रस्तुति देते हुए कन्या को न केवल डाकूओं से बचाया, अपितू यह भी संदेश दिया कि एक तरफ हम नवरात्रों में दुर्गा की पूजा करते हैं और दूसरी तरफ गर्भ में कन्याभ्रूण की हत्या करते हैं। यदि यह अन्याय नहीं रुका तो आने वाले समय में समाज का संतुलन बिगड़ जाएगा। इस मौके पर मनोहर सचदेवा, बंटी खुराना, शिल्पा वर्मा, चेतना अरोड़ा, दीपक बिजराणियां, सीताराम, जगबीर चोपड़ा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

फोटो: जादू की प्रस्तुति देते जादूगर एस. आनंद।

No comments:

Post a Comment