Loading

18 February 2011

पंचायती धनराशि का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए

सिरसा
      निकटवर्ती गांव चामल के सरपंच व दो पंचायत मैम्बरों के खिलाफ पंचायती धनराशि का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए गए हैं। सिरसा के बी.डी.पी.ओ. सुखदेव शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं। शिकायत में एक लाख रुपए से अधिक की राशि का गड़बड़झाला बताया गया। गांव के कश्मीर चंद, मैम्बर पंचायत सतनाम चंद, मलकीत कौर, पूर्व सरपंच नानकचंद, किशन लाल, निहाल चंद, रमेश चंद, कश्मीर चंद, पवन कुमार सहित अनेक लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त एक शिकायत पत्र बी.डी.पी.ओ. को दिया है। शिकायतकत्र्ताओं ने आरोप लगाया कि चामल गांव के सरपंच सूरजभान, पंच बक्शीश सिंह तथा पंच चंद्र आदि ने पंचायत घर के लिए 16 हजार रुपए की कीमत का सोफा सैट, ग्लास टेबल व दीवान बैड इत्यादि खरीदे दिखाए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 43 हजार रुपए दर्शाई गई है। शिकायत के अनुसार वास्तव में यह सामान खरीदा ही नहीं गया है और न ही पंचायत को इस प्रकार के सामान की आवश्यकता है। शिकायत के अनुसार सरपंच व अन्य ने 25 कुर्सियां खरीदी हैं, जिनकी कीमत 525 रुपए प्रति दर्शाई है, जबकि वास्तव में यह कुर्सी 275 रुपए कुर्सी कीमत की है। इस प्रकार यहां भी 6 हजार रुपए से अधिक का घोटाला है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गांव में एक पुराने हैंडपंप को उखाड़कर 20 फुट की 3 इंची पाईप, पीतल का गिलास व हत्थी लगाई गई है। जिसकी कीमत 4 हजार रुपए के करीब है, लेकिन पंचायत के खाते में यह 19220 रुपए का बिल बनाकर पेश किया गया। शिकायतकर्ताओं ने दावा किया है कि यह नल उखाड़कर देखा जाए कि शिकायत साबित हो जाएगी अन्यथा वे नल उखाडऩे व दोबारा लगाने का खर्च अदा करने को तैयार हैं। इसी प्रकार के एक अन्य मामले में 6 हजार रुपए का गबन का आरोप लगाया गया है। जिसके तहत नहरी खाल की मुरम्मत करवाना दर्शाया गया है। इतना ही नहीं आरोप यहां तक है कि गांव के सरकारी हाई स्कूल में बेरी व चार सफेदा के पेड़ बिना अनुमति के बेच दिए गए। इस मामले में बी.डी.पी.ओ. ने पंचायत व मुख्याध्यापक को नोटिस जारी किया है। इस मामले में 35 हजार रुपए हड़पने का आरोप है। गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइट के प्रयोग पर भी आपत्ति उठाई गई। गांव निवासी पवन बजाज व दर्जनभर अन्य लोगों ने अतिरिक्त उपायुक्त को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि सरपंच ने स्ट्रीट लाइटों को अपने परिवारजनों व अन्य निजी लोगों के घर लगवा दिया है, जबकि यह लाइटें मुख्य गलियों व चौराहों पर लगनी चाहिए थीं। इन सभी आरोपों की जांच कर रहे बी.डी.पी.ओ. सुखदेव शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जारी कर्ता: कश्मीर चंद
99920-75840
नोट: शिकायत के संबंध में सभी प्रकार की जानकारी अथवा दस्तावेज के लिए कश्मीर चंद से संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment