Loading

08 February 2011

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने पार्टी संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया

सिरसा
                 वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने आज कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत करके पार्टी संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। सबसे पहले रोड़ी के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया और कहा कि रोड़ी क्षेत्र जब तक स्वयं विधानसभा क्षेत्र के रूप में रहा और अब कालांवाली में शामिल होने के बावजूद यहां से कांग्रेस हमेशा मजबूत रही है। उन्होंने कहा कि यह सब क्षेत्र के कर्मठ कार्यकर्ताओं और पार्टी की मजबूत नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कालांवाली में ज्ञान ज्योति कम्प्यूटर सैंटर का शुभारंभ किया और संचालकों को बधाई दी। इस अवसर पर डा. इंदौरा ने कहा कि आधुनिक युग नई सूचना प्रणाली पर आधारित है तथा विज्ञान के अद्भुत विकास ने हर व्यक्ति को नई रफ्तार दी है। उन्होंने कबीर आश्रम में समाज के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। गांव तख्तमल में सरपंच जगतार सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए डा. इंदौरा ने आह्वान किया कि सब लोग पार्टी संगठन को मजबूत करने में एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और हरियाणा की कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास में जो अहम योगदान किया है उससे पार्टी की लोकप्रियता में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। गांव सिंघपुरा में सरपंच जसपाल कौर के आवास पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात की। गांव भीवां में सरपंच देव के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस अवसर पर गंगा सिंह, हरबिंदर सिंह रोड़ी, बलवीर देसू, बलवीर फरवाईं, मोंगी, जसपाल, बचन सिंह सूरतिया, सहज राम, डा. चोपड़ा, राजकुमार बंसल, कालू लुहानी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment