सिरसा
सामाजिक बुराईयों और कुरीतियों पर कला के माध्यम से प्रभावशाली प्रहार किया जा सकता है तथा यही काम जादूगर एस. आनंद अपनी कला के माध्यम से निरंतर कर रहे हैं। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत सिंह खोसा ने बीती रात जादूगर एस. आनंद के प्रभात पैलेस में चल रहे शो में बतौर मुख्यातिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिल्पा वर्मा ने की। खोसा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कला का उच्चतम स्थान है और इसके माध्यम से कलाकारों ने समाज के उत्थान में अहम योगदान दिया। आज के समय में दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और नशे जैसी कुरीतियों के साथ-साथ जल सरंक्षण, पर्यावरण रक्षा आदि पर जोरदार काम करने की जरुरत है जो कला के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कला की भाषा को हर उम्र का व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है और उसका संदेश गहराई तक असर करता है। उन्होंने सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी ओर से 5 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। कार्यक्रम में जादूगर एस. आनंद ने एक कागज के टुकड़े को आग लगाकर हाथ की सफाई से एक माला बनाई और मुख्यातिथि को यह माला पहनाकर स्वागत किया। जादूगर ने जल सरंक्षण, पर्यावरण का संदेश देने वाली अनेक प्रस्तुतियां दी तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी विभिन्न हैरतंगेज करने वाली प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की जमकर तालियां बटौरी। इस अवसर पर हनुमान दास पटीर, जरनैल बराड़, दशरथ कासनियां, चेतना अरोड़ा, सोसायटी के प्रधान सीताराम, प्रैस सचिव दीपक बिजराणियां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो: जादूई माला पहनाकर मुख्यातिथि का स्वागत करते जादूगर एस. आनंद तथा जादूई प्रस्तुतियां देते जादूगर।
No comments:
Post a Comment